बालों में जूओं का होना एक आम समस्या है। यह अधिकांशत: छोटे बच्चों के सिरों में होती हैं। जूओं के होने पर बालों में बहुत अधिक खुजली होने लगती है। जूँ एक परजीवी कीड़ा है जो मनुष्य के खून को अपनी खुराक बनाती है। एक जूँ महीने मे 50 से 100 अंडे दे सकती है| और जुएं ये अंडे हमारे सिर मे रहकर देती है , 10 दिन के अंदर ये अंडा (जिन्हे सामान्य भाषा मे लीख कहा जाता है) नये जूँ का रूप ले लेती है| जूएं बालों में आसानी से छुप जाती हैं। जूओं के कारण खुजली होने से संक्रमण होने का भय बना रहता है। बालो मे जूँ होने के कारण बच्चे के सिर मे खुजली होने लगती है जिसके बढ़ने पर स्कैल्प पर दाने भी हो सकते है और यदि इन फुंसियो का समय पर इलाज न करवाया जाए तो परिणाम उससे भी बदतर हो सकते है इसलिए जुओं का सही समय पर सही इलाज आवश्यक है |
सिर में जूएं होने के कारण
- जुएं तेजी से, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकती हैं यदि वे लोगः
- हैट, स्कार्फ, कंघी, ब्रश, हेयर क्लिप अथवा बैरेट, हेयर बैंड, हेलमेट अथवा कपड़ों, का अदल-बदलकर इस्तेमाल करते हैं।
- एक ही बिस्तर, पलंग अथवा कालीन का प्रयोग करते हैं। बहुत निकट रहकर खेलते हैं।
- ऐसे अलमारी अथवा लॉकर में रखी गई, वस्तुओं का प्रयोग करते हैं, जिन में जुएं अथवा उनके अंडे मौजूद होते हैं।
- जूएं एक-दूसरे से जल्दी फैलती हैं।अतः अपना कंघा सबसे अलग रखें।
- जूओं को खत्म करने के लिए कई प्रकार की दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं जिनका नियमित प्रयोग करें। आप चाहे तो जूँ हटाने के लिए घरेलू उपचार का सहारा ले सकते है जिसके लिए नीचे बेहतरीन अजमाए हुए नुस्खे बताये गए है जिनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते है |
बालों से जूँ दूर करने के उपाय – जूँ उपचार

- पांच-छ: काली मिर्च पीसकर एक कप दही में मिलाएं। एक निम्बू का रस भी मिलाएं। बीस मिनट बाद सिर धो लें। जूएं खत्म हो जाएंगी।
- नारियल के तेल में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से भी जूएं दूर हो जाती हैं।
- नीम के पतों को पीसकर लगाने से भी जूओं से छुटकारा पाया जा सकता है। नीम के तेल से सिर की जुएँ और लीखें मर जाती हैं। इसके लिए रात में सोते समय बालों में लगायें |
- लहसुन को पीसकर निम्बू (Lemon) के रस में मिलाएं तथा रात को सोते समय सिर में लगाएं। सवेरे शैम्पू से सिर धो लें। इसके लगातार प्रयोग से फिर कभी जूएं नहीं होंगी।
- सिर की लीखों से छुटकारा पाने के लिए बोरिक पाउडर काफी मात्रा में पूरे सिर पर अच्छी तरह छिड़कें व 20 मिनट बाद बारीक कंघी करें। लीखें निकल जाएंगी।
- जूएं होने पर बालों में प्याज का रस लगाएं, तीन-चार घंटे बाद बालों को धो लें। तीन-चार दिन लगातार ऐसा करने से सिर की जूएं अपने आप खत्म हो जाएंगी।
- सीताफल के बीजों का चूर्ण रात को बालों में लगाएं। बालों पर अच्छी तरह कपड़ा बांध लें। इससे सिर की जूएं तथा लीखें मर जाती हैं।
- नारियल के तेल में कपूर का चूर्ण मिलाकर लगाने से भी जूएं और लीखें खत्म हो जाती हैं।
- बहुत इलाज करने पर भी यदि जूँएं खत्म नहीं हो रही हों तो तीन चम्मच पानी में एक चम्मच सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को सप्ताह में तीन बार रात को बालों में लगाकर सोएं। सुबह शैम्पू से सिर धो दें। महीने-भर ऐसा करने से सिर से जूएं खत्म हो जाएंगी।
- रात को पेट्रोलियम जेली अपने बालों मे लगाकर सोए और सुबह बाल धोने से पूर्व कंघी की मदद से बालो को संवारें जिससे मरी हुई जूँए बाहर निकाल आएँगी, लगातार प्रयोग करने से आपके बालो की जुएं पूरी तरह मर जाएँगी.
- लहसून का कसैला स्वाद भी जूँओं को मारने में सहायक सिद्ध होता है। नहाने से पहले लहसुन की लेई नींबू के रस के साथ मिलाकर सिर पर लगाने से भी जुओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
- प्यास को पीसकर उसका रस निकाल ले. इस रस को 10 मिनट के लिए अपने बालो मे लगाएँ और बालो को किसी कपड़े आदि से ढक ले प्याज के स्थान पर आप मूली का भी प्रयोग कर सकते है.
- जूँ मारने के उपाय- बेबी आयल लगाकर कंघा इस तरह बालों में घुमाएं कि जूँएं नीचे गिरने लगें। इसके बाद बालों को गर्म पानी और कपडे धोने के डिटर्जेंट को थोडा सा लेकर धोएं। यह भी पढ़ें – बालों से रूसी हटाने के 34 घरेलू उपाय- Remove Dandruff.
- लिखों का इलाज के लिए रात में बालों में थोड़ा सिरका लगाएं और सिर में एक तौलिया लपेटकर रातभर बालों में रहने दें। सुबह बालों को सामान्य शैम्पू से धो दें। अच्छे परिणामों के लिए इस प्रक्रिया को 3 से 4 दिन तक प्रयोग में लाएं।
- जैतून का तेल भी जुओं को सांस लेने नहीं देता और उन्हें मार देता है। रात को सिर में जैतून का तेल लगाएं और सिर को तौलिये या शावर कैप से ढक लें। यह भी जूँ उपचार का अच्छा नुस्खा है |
- लीख हटाने के उपाय – नमक और सिरके का पेस्ट बनाएं और सिर पर लगाएं। अब सिर को शावर कैप से ढक दें और 2 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों में शैम्पू एवं कंडीशनर का प्रयोग करें।
- जूँ मारने की दवा के रूप में पेट्रोलियम जेली का प्रयोग भी काफी सफल होता है | इसलिए जुओं से छुटकारा पाने के लिए बालों में रात को पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत लगाएं और सिर को तौलिये से ढक दें। सुबह बेबी आयल युक्त पेट्रोलियम जेली को बालों से निकाल दें।
- दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच जिंजर (अदरक) का जूस मिलाकर सिर पर मलने से जूएं खत्म हो जाती हैं।
- जूँ मारने की दवा बनाने के लिए 20 ग्राम सुहागा और 20 ग्राम फिटकरी लेकर 250 ML हल्के गर्म पानी में मिलाकर सिर में लगाने से लीखो और जुओं से छुटकारा मिलेगा |
- अमरुद के पत्तों को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर मिश्रण बना लें और नहाने से दो घंटे पहले सिर पर मल दें। इससे आपको जूँ से छुटकारा मिल जायेगा। जानिए Cosmetics का गलत इस्तमाल क्यों है खतरनाक |
- जूँ मेंहदी की गंध से दूर भागती हैं | घर के प्रत्येक सदस्य के तकिये की खोल के अन्दर थोड़ी मात्रा में ताजी मेंहदी (2-3 छड़ियाँ) रखी जानी चाहिए | जुओं से छुटकारा पाने के लिए इन्हें तकिये के नीचे भी रखा जा सकता है |
- सिर की जूँ दूर करने के लिए homeopathy इलाज – बाहरी इस्तेमाल के लिए सेबाडिला-क्यू, अजाडिरेचटा-क्यू तथा ओसिमम-क्यू-इन सबकी 10-10 मिली लीटर मात्रा लेकर सिर पर लोशन की तरह लगाएँ।
- स्टेफाइसेग्रिया के मदर टिंचर को 1 : 40 के अनुपात में पानी में पतला करके बाहरी इस्तेमाल करें और स्टेफाइसेग्रिया-30 दिन में तीन बार लें।
अन्य सम्बंधित पोस्ट
- दो मुंहे बालों की रोकथाम के लिए सुझाव
- बालों का झड़ना- कारण और रोकने के उपाय
- असमय बाल सफेद होने के कारण और बचाव के उपाय
- सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे
- आंवला से बनाये बालों को काला घना और मुलायम
- 12 प्रकार के घरेलू हर्बल शैम्पू बनाने की विधि
- गिरते झड़ते बालों के लिए 25 बेहतरीन घरेलु नुस्खे