Perfume से सुगन्धित वातावरण में उठने-बैठने, खाने-पीने की सभी की इच्छा होती है, जबकि दुर्गंध से लोग दूर रहना ही पसंद करते हैं। हमारी नाक की संवेदनात्मक शक्ति बहुत तेज होने के कारण सुगंध या दुर्गंध का संदेशाः तुरंत मस्तिष्क को पहुंचा दिया जाता है, जिससे चित्त को आनंद अथवा घृणा की अनुभूति तुरंत हो जाती है। अच्छी गंध तत्काल काम केन्द्रों को उतेजना प्रदान करती है।
सिंथेटिक रसायनों के मिश्रण से अब तरह-तरह के Perfume तैयार किए जाने लगे हैं। स्प्रे Perfume में methyl alcohol और ethyl alcohol जैसे हानिकारक रासायनिक तत्व मिलाए जाते हैं। इनके प्रयोग से त्वचा पर खुजली आना, दाने उभरना जैसी तकलीफें हो सकती हैं और कपड़ों पर दाग भी पड़ सकते हैं।
सेंट, इत्र या Perfume की भीनी मनमोहक खुशबू सभी के मन को भाती है, इसलिए तो इनका चलन आम है, पर क्या आप इनके इस्तेमाल से जुड़े कुछ रोचक जानकारी जानते हैं? नहीं तो आइए जानें Perfume इस्तमाल से जुड़े कुछ टिप्स और जानकारी | साथ हेयर ड्रायर का सही प्रयोग कैसे करे और क्या सावधानिया बरते यह भी जानेंगे |
परफ्यूम का चुनाव, इस्तमाल और सावधानिया /Perfume Selection , use and Precautions related Tips
- अगर आप नया Perfume खरीदने जा रहे हैं तो स्प्रे करने के बाद 10 मिनट रुके। अगर खुशबू बनी रहे तभी खरीदें।
- कोई भी परफ्यूम खरीदने के पहले उसकी उत्तम क्वालिटी पर ध्यान दें और उस में हानिकारक तत्वों की मात्रा कम से कम हो, इसका पता लगाने के लिए उसे स्प्रे करने के तुरंत बाद किसी दवा की खुशबू का आना और बाद में वास्तविक खुशबू का अहसास होना जरूरी है।
- जब Perfume लगाना हो तो डिओडरेंट सोप का इस्तेमाल न करें।
- सर्दियों के मौसम में तेज खुशबू वाला इत्र इस्तेमाल करें।
- त्वचा के रसायन के अनुरूप हर Perfume अलग-अलग व्यक्तियों पर अलग-अलग तरह का असर छोड़ता है, इसलिए हर Perfume को अपने ऊपर आजमाएं, तभी खरीदें। दूसरे की देखा-देखी Perfume खरीदना ठीक नहीं ।
- हर व्यक्ति के शरीर में एक प्राकृतिक गंध मौजूद होती है, उससे मिलती-जुलती सुगंध वाला Perfume खरीदना ही ठीक रहता है।
- Perfume लगाने का बेहतरीन समय है नहाने के तुरंत बाद। इस समय आपके रोमछिद्र पूरी तरह खुले रहते हैं जो किसी भी खुशबूदार चीज को पूरी तरह सोख लेते हैं।

- अगर आपकी त्वचा रूखी है तो ज्यादा मात्रा में Perfume छिड़कें। Perfume की त्वचा में रचने-बसने के लिए तेल की जरूरत होती है जो सूखी त्वचा में कम होता है।
- परफ्यूम हमेशा दिन में खरीदें, जब आपकी गंध तंत्रिकाएं सक्रिय रहती हैं |
- Perfume को कभी मोती या दूसरे गहनों पर स्प्रे न करें। जरीदार साड़ियों को भी इससे दूर रखें। क्योंकि Perfume मोती की चमक और गहनों की रंगत खराब कर सकता है।
- परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एलर्जी का टेस्ट कलाई पर या कानों के पीछे थोड़ा सा स्प्रे कर 10-15 मिनट बाद जांच लें कि त्वचा पर खुजली, दानें आदि तो नहीं उभर आए हैं तो तुरंत इसको धो लें । यदि कोई प्रतिक्रिया न हो, तभी उसका प्रयोग करें।
- एक बार में एक ही प्रकार का Perfume इस्तेमाल करें। उपयोग के बाद शीशी को प्रकाश, गर्मी, धूप से बचाने के लिए अंधेरे वाले ठंडे स्थान पर रखें।
- ढक्कन हमेशा टाइट लगाएं अन्यथा परफ्यूम उड़ जाएगा। दूर से स्प्रे न करें, क्योंकि इसका अधिकांश भाग हवा में उड़कर नष्ट हो जाता है।
- परफ्यूम की ज्यादा बड़ी बोतल न खरीदें। छोटी शीशी ही खरीदें, क्योंकि एक बार खोलने के बाद यह शीघ्र उड़ना शुरू हो जाता है और खुश्बू भी हलकी पड़ती जाती है।
- एक बार Perfume के स्प्रे की खुशबू घंटों तक बनी रहती है, अत: हलके स्प्रे ही करें। कहीं ऐसा न हो कि पार्टी में आपके शरीर से खुशबू की लपटें निकलने लगें और सभी आपकी ओर घूरने लगें। जिन लोगों के पसीने से बदबू आती है, उन्हें तेज महक वाले परफ्यूम इस्तेमाल करना चाहिए।
- साल-भर एक ही तरह के Perfume का इस्तेमाल न करें। तापमान के हिसाब से Perfume की सुगंध प्रभावित होती रहती है।
- एक बार में एक ही परफ्यूम का इस्तेमाल करें। अगर आप दो-तीन खुशबुएं मिक्स करेंगे तो आपकी गंध तंत्रिकाएं उलझन में पड़ जाएंगी।
- Perfume को नाक या मुंह में जाने न दें नहीं तो ये अन्य बीमारियों के साथ-साथ जुकाम भी दे सकता हैं |
- स्वस्थ शरीर पर ही Perfume का प्रयोग करें। सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित व्यक्ति इससे बचें, अन्यथा मर्ज बढ़ सकता है।
- जिन्हें परफ्यूम से सिर दर्द, जुकाम, छींकें व श्वास की परेशानी होती हो, वे भूल कर भी इनका इस्तेमाल न करें |
- फोड़े-फुंसी, जले-कटे घाव, मुंहासों पर Perfume का प्रयोग न करें।
- स्प्रे का छिड़काव बालों पर न होने पाए, अन्यथा बाल लाल या स्फेद होकर झड़ सकते हैं।
- Perfume का स्प्रे का प्रयोग करने के बाद ही गहने पहनें। पहले पहनने के बाद स्प्रे करने से रासायनिक प्रतिक्रिया से इनकी चमक बिगड़ जाएगी।
- गर्भावस्था के दौरान Perfume या तेज गंध वाली चीजो का इस्तमाल नहीं करना चाहिए |
- गर्मियों में परफ्यूम और सर्दियों में Deodorant का प्रयोग करना चाहिए | यह भी पढ़ें – शैम्पू और कंडीशनर करने की सही विधि
- Perfume को कपड़ो पर स्प्रे न करें सेंट की खुशबू लम्बे समय तक चले इसके लिए उनका प्रयोग गर्म अंगो जैसे कलाई, कनपटी, गर्दन ,कान के पीछे , कोहनी और कंधों आदि पर करें।
बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का कैसे प्रयोग करें /How to use a Hair Dryer in right manner.
कई बार बालों को सुखाने व सैट करने हेतु Hair Dryer प्रयोग में लाया जाता है। Hair Dryer का नियमित प्रयोग न करें। गीले बालों को स्वतः ही सूखने दें। जब भी Hair Dryer का प्रयोग करना हो तो इस प्रकार करें।
- Hair Dryer ऐसा लेना चाहिए जिसमें हीट और स्पीड कंट्रोल करने की सुविधा हो।
- कभी भी ड्रायर को बिना फिल्टर के काम में न लें। इससे बाल मशीन में फंस सकते हैं।
- ब्लो ड्राई के बाद बालों को अच्छी तरह ठंडा होने दें। फिर देखें कि बाल सूख गए या नहीं।
- ड्रायर इस्तमाल करने से पहले किसी तौलिये से बालों की नमी को कम कर लें , रगड़े नहीं सिर्फ तौलिये से दबाएँ ताकि यह पानी सोख सके |

- बालों को अलग-अलग भागो में बांटकर एक के बाद एक बारी-बारी से सुखाए , ज्यादा लम्बे बालों को एक साथ न सुखाए |
- ड्रायर को सिर की त्वचा के बहुत करीब न लाएं। इससे आपकी त्वचा जल सकती है।
- ड्रायर की बहुत गर्म मोड पर न रखें। इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं |
- ड्रायर का रुख नीचे की तरफ रखें। इससे बालों के क्यूटिकल्स नर्म होंगे और बालों में चमक आएगी।
- ड्रायर में लंबे, सीधे प्रांगण वाला डिफ्यूजर लगाकर बालों में घनापन लाया जा सकता है।
- अच्छी फिनिश और स्टाइल के लिए एयर स्टाइलर को कम स्पीड पर चलाएं। एक नजर इस पर भी – Beauty Cosmetics के रख-रखाव से सम्बंधित टिप्स |
- कभी भी इलैक्ट्रिक ड्रायर को गीले हाथों से या पानी के पास इस्तेमाल न करें।
- यदि आपके ड्रायर में फिल्टर है तो उसे समय-समय पर साफ करना जरूरी है।
- रूखे, बेजान, खराब और छोटे बालों को ड्रायर की जगह अपनी उंगलियों की सहायता से सुखाएं। Hair Dryer जब भी खरीदें किसी अच्छी कम्पनी का ही खरीदें।
हेयर ड्रायर से जुड़े आपके सवालों के जवाब
- नहीं आप ऐसा ना करें इससे बच्चे की त्वचा जल सकती है |
- जी हाँ बिलकुल आप बालों में तेल लगा सकते है इससे कोई नुकसान नहीं होगा | हेयर ड्रायर सिर्फ पानी सुखाने के लिए प्रयोग होता है |
हम उम्मीद करते है की Perfume और Hair Dryer से सम्बंधित ये टिप्स आपको बहुत पसंद आए होंगे क्रप्या अपने सुझाव या सवाल कमेंट बॉक्स के जरिये आप हम तक पहुंचा सकते है |