बाल उगाने की दवा Minoxidil के फ़ायदे और साइड इफ़ेक्ट

आज हम Minoxidil दवाई के बारे में बात करेंगे ये उड़े हुए बालों को फिर से उगाने की बहुत कामयाब दवा है | गंजापन होने के बाद लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते है या अंग्रेजी दवाओं से इलाज करवाते है कुछ लोगो को इसका फायदा होता है तथा कई लोगो को फायदा नहीं भी होता है | इसके पीछे कई कारण हो सकते है जब तक उन कारणों को समझ कर दूर नहीं किया जाता तब तक अच्छी से अच्छी दवा से भी कोई लाभ नहीं होता है | इसमें कोई शक नहीं है की Minoxidil बाल regrowth के लिए एक अच्छा विकल्प है लेकिन आपको बाल झड़ने के कारणों को भी दूर करना पड़ेगा तभी आपके लिए ये ज्यादा उपयोगी दवा सिद्ध हो सकती है | इस आर्टिकल में Minoxidil दवा के फायदे, इस दवा को यूज  करने की विधि, ये दवा कैसे काम करती है, इसके साइड इफ्फेक्ट क्या- क्या हो सकते है तथा बालों के झड़ने के प्रमुख कारणों को बताया गया है | तो सबसे पहले गंजेपन के कारणों को समझते है |

बालों के झड़ने के प्रमुख कारण

बाल झड़ने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे आपको किसी तेल, शैंपू, हेयर डाई से एलर्जी हो गई हो और उसके कारण बाल झड़ने लगे। कोई बुखार जैसे वायरल, फीवर और टाइफाइड आदि के बाद भी बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते हैं। मानसिक तनाव या प्रदूषण से भी बाल झड़ना शुरू हो सकते है | सिर मैं बैक्टीरियल या फंगल इनफेक्शन या हार्मोन की गड़बड़ी जैसे थायराइड हार्मोन की कमी या खून की कमी, शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी ऐसे बहुत सारे कारण हैं जिनसे बाल झड़ने लगते हैं, लेकिन यदि आप इन कारणों का इलाज ना करते हुए सीधे Minoxidil मिनोक्सिडिल अपने सिर में लगाने लगेंगे तो जैसे ही दवाई बंद करेंगे आपके बाल झड़ना फिर से शुरू हो जायेंगे या आपको Minoxidil लगाने का कोई फायदा नहीं होगा | गर्भावस्था के बाद महिलाओं के बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते है लेकिन ऐसा कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर ही होता है कुछ महीनो के बाद ऐसी महिलाओ के बाल बिना किसी दवा के अपने आप उगने लगते है तो प्रेगनेंसी के बाद झड़ने वाले बालों के लिए भी इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए |

Minoxidil दवाई कैसे काम करती है तथा हेयर ग्रोथ के लिए इसके फायदे

Minoxidil fayde side effects kaise use kare बाल उगाने की दवा Minoxidil के फ़ायदे और साइड इफ़ेक्ट

Minoxidil या rogaine एक vasodilator है यानी यह दवाई खून की नसों को खोल देती है जिससे त्वचा में खून का बहाव बढ़ जाता है यह रक्त का तेज बहाव बालों की जड़ो तक पहुँच कर उन्हें पहले के मुकाबले अधिक पोषण देने लगता है जिससे बाल तेजी से उगने लगते है। वैसे तो ये दवाई हाई ब्लड प्रेशर के लिए बनी थी लेकिन बाल उगाने में इसकी कामयाबी को देखने के बाद इसका प्रयोग गंजेपन को दूर करने में भी खूब किया जाता है |

मिनोक्सिडिल का उपयोग हर तरह के गंजेपन या ऐसी बीमारी, जिसमे बाल गोलाकार में गिरने लगते हैं मे भी किया जाता है तथा यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए किया जाता है। इस दवा में अल्कोहल होता  है इसलिए कई लोगों को इससे सिर में खुजली चलने लगती है और उनके बाल भी सूखने लगते हैं। लेकिन आजकल Minoxidil foam के रूप में भी मार्केट में मिलती है। फोम लगाने से खुजली नहीं चलती और बाल भी कम सूखते है । Minoxidil दवाई लोशन, फोम और टेबलेट तीनो रूप में आती है। लेकिन इसका ज्यादा उपयोग लोशन के रूप में होता है | जब भी आप आपने डॉक्टर की सलाह से इस दवाई का सेवन शुरू करें तब बिना रुके कम से कम 6 महीने तक इसका लगातार इस्तेमाल करना ही चाहिए, क्योंकि पहले एक या 2 महीने तक बाल गिरते रहते हैं। उसके बाद बाल गिरना बंद होते है और अगले 6 महीने तक नए बाल आना शुरू होते हैं। इसलिए पहले एक दो महीने में जब बाल गिर ही रहे हैं तभी घबराकर कई लोग इस दवा का इलाज बंद कर देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए | दरअसल 6 महीने के बाद ही इसका पूरा असर दिखना शुरू होता है और 92% प्रतिशत लोगों को 1 साल लगातार यूज करने से फायदा हो जाता है। कई लोग इस दवाई को दस से लेकर15 साल तक भी इस्तेमाल करते हैं और उनके बाल लगातार उगते रहते हैं और उसका कोई साइड इफेक्ट भी उन पर नहीं होता ।

मिनोक्सिडिल कैसे यूज करें

बालों की जड़ो में मिनॉक्सीडिल लोशन लगाने से पहले, आपके बाल पूरी तरह से सूखे होने चाहिए। जितना संभव हो सके उतना मिनॉक्सीडिल आपके बालों के बजाय आपकी बालों जड़ो पर लगना चाहिए |

मिनॉक्सीडिल को सिर्फ सिर के उस हिस्से में लगाना चाहिए जहाँ के बाल झड चुके है । जब आप इस दवा को लगाते हैं तो अपने सिर को पीछे की ओर रखें और इसे सही जगह पर दवा लगाने में मदद मिलेगी | मिनोक्सिडिल का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें।

दिन में 12 घंटे के अंतराल पर दो बार इसे लगा कर छोड़ दें | मिनोक्सिडिल को दिन में दो बार से अधिक लगाने से बचें – इससे कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है बल्कि साइड इफ़ेक्ट का खतरा बढ़ जाता है।

महत्वपूर्ण नोट : मिनॉक्सीडिल को सिर की त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए |

Minoxidil साइड इफेक्ट

इस दवाई को हमारी त्वचा अंदर सोख लेने के लिए बनाया जाता है इसलिए इसको लगाने से थोड़ी जलन होती है और त्वचा लाल भी हो सकती है, लेकिन थोड़ी देर के बाद वह फिर वह ठीक हो जाती है। यदि त्वचा पर लाल निशान और जलन ठीक ना हो और बढ़ने लगे तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए। यदि लेडीस के फेस और बॉडी पर भी बहुत बाल उगने लगे तो उन्हें भी इस दवाई का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए | जिन लोगो को इस दवाई के इस्तमाल के बाद दिल जोर-जोर से धड़कने लगे, चक्कर आने लगे या सीने में दर्द हो या हाथ पैरों में सूजन आने लगे, ज्यादा थकावट हो और सांस लेने में तकलीफ हो तो एकदम इस दवाई का सेवन बंद करके डॉक्टर को दिखाना चाहिए। जैसे मैंने आपको बताया, यह दवाई हमारी त्वचा से खून के अंदर चली जाती है इसीलिए इस ये सब साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

किन लोगो को Minoxidil दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए

यदि आपके सिर में चोट लगी हो। कोई फंगल इनफेक्शन हो आपको सोरायसिस एक्जीमा जैसे कोई बीमारी हो, हृदय रोग हो, गर्भावस्था हो, किडनी या लीवर से संबंधित कोई बीमारी हो तो Minoxidil दवाई का प्रयोग बिलकुल नहीं करना करना चाहिए।

इसी विषय से जुड़े दुसरे पोस्ट

New-Feed

1 thought on “बाल उगाने की दवा Minoxidil के फ़ायदे और साइड इफ़ेक्ट”

Leave a Comment