बेस्ट सुरक्षित फेयरनेस क्रीम की जानकारी तथा इन्हें लगाने का तरीका

सुंदरता सभी रंगों में होती है, यह किसी एक खास रंग विशेष में नहीं होती अब आप चाहे गहरे रंग के हो, गेहुँए या सांवले रंग के हो, आपकी त्वचा का रंग कुदरती तौर पर मिलता है | विज्ञान के अनुसार हमारी त्वचा का रंग जेनेटिकली तय होता है | लेकिन बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि एक हल्के रंग की त्वचा अधिक सुंदर दिखाई देती है। यही कारण है कि त्वचा की टोन को हल्का करने के लिए फेयरनेस क्रीम का प्रयोग करते हैं। हालाँकि फेयरनेस क्रीम्स आपके कॉम्प्लेक्शन को हल्का करने का काम नहीं करती हैं बल्कि आपकी त्वचा को कोमल और सिल्की बनाती है और आपकी त्वचा को एक अतिरिक्त चमक प्रदान करती हैं। इसके अलावा, फेयरनेस क्रीम आपकी प्राकृतिक चमक को बनाये रखने के साथ ही साथ आपकी त्वचा की देखभाल भी करती है। इस आर्टिकल को लिखने का मेरा मकसद ये है की आप अगर फेयरनेस क्रीम का इस्तमाल करना ही चाहते है तो किसी के कहने पर या विज्ञापन देखकर बाजार से कोई ऐसी कोई भी फेयरनेस क्रीम ना खरीदें जिनके साइड इफ़ेक्ट का नुक्सान आपको झेलना पड़े |

क्रीमों को बाज़ार में उतारने से पहले इन्हें कुछ ज़रूरी जांचों से गुज़रना होता है, लेकिन ज़्यादातर क्रीम इन जांच को पास नहीं कर पाती | ऐसी क्रीम में पारे जैसा ख़तरनाक पदार्थ हो सकता है | अगर इनमें ज़रूरत से ज़्यादा पारा डाल दिया जाए तो इससे आपकी सेहत ख़तरे में पड़ सकती है | ज्यादातर लोग बिना सोचे समझे फेयरनेस क्रीम को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, कुछ दिनों के लिए रंग साफ़ होता है त्वचा भी निखर जाती है लेकिन 6 महीने या साल भर इस्तेमाल करने के बाद इसके अंदर जो केमिकल होते हैं, उनका साइड इफेक्ट आपकी स्किन पर दिखने लगता है। आजकल जो क्रीम्स लोग गोरा होने के लिए इंटरनेट पर देख-देख कर खरीद रहे है या बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए यूज कर रहे हैं। उन क्रीम  में Steroids, Hydroquinone, Retino A जैसी दवाइयां मिली होती है और ये रंग गोरा करने के लिए नहीं होती है ये तीन दवाइयां त्वचा के रोग जैसे Melasma का इलाज करने में काम आने वाली दवाई है। इसलिए इसको फेयरनेस क्रीम की तरह इस्तेमाल करना बहुत गलत और खतरनाक भी है। इस तरह की क्रीम को यूज करने से चेहरे पर बाल उग सकते हैं त्वचा पतली हो जाती है। त्वचा पर लाल दाने निकलने लगते हैं और चेहरे पर काले धब्बे हो जाते हैं। यही नहीं यह केमिकल लंबे समय तक लगातार लगाने के बाद त्वचा के रास्ते खून में भी चले जाते हैं। इन क्रीम को जब आप लगाना बंद कर देंगे तब आपकी त्वचा का रंग पहले से भी अधिक सांवला हो सकता है। बहुत दिनों तक इन क्रीम का इस्तेमाल करने से कई लोगों को हार्मोन की गड़बड़ी हो जाती है और प्रेगनेंसी में बच्चों को डिफेक्ट भी हो सकते हैं। अब मैं  आपको कुछ सुरक्षित फेयरनेस क्रीम के नाम बताती हूं जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपकी त्वचा को गोरा चमकदार बनाने के लिए बेस्ट साबित होंगी |

ये सभी फेयरनेस क्रीम आपको किसी भी अच्छी केमिस्ट की दुकान पर मिल जायंगे | इन क्रीम्स में कोजिक एसिड, Azelaic Acid, Vitamin C, Arbutin, Liquorice, Nicotinic Acid जैसे पदार्थ होते हैं जो स्किन का रंग साफ करते है और त्वचा स्मूथ करने में मदद करते हैं।

सबसे अच्छी और सुरक्षित फेयरनेस क्रीम

बेस्ट सुरक्षित फेयरनेस क्रीम की जानकारी तथा इन्हें लगाने का तरीका sabse best Top fairness cream white tone skin

  • CLEARZ cream from Dr. Reddy’s
  • KOJIVIT gel, by Microgarcia Company
  • VC5 or VC15 Vita C Serum, by Cipla Company
  • PRORAC Cream by Premier Pharma
  • AZIDERM Cream, by Micro Labs
  • KOJIGLOW Forte, by Alkem Company
  • DEMELAN Cream by Gracewell/Glenmark Company
  • GLAMBAK Gel by Kepler Company

बेस्ट सुरक्षित फेयरनेस क्रीम की जानकारी तथा इन्हें लगाने का तरीका sabse best Top fairness cream white tone skin

फेयरनेस क्रीम को प्रयोग करने की विधि

इन फेयरनेस क्रीम को सिर्फ रात में लगाना चाहिए यानी इनको नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल करें। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो पहले अच्छा मॉइश्चराइजर या नारियल का तेल लगा ले। फिर उसके ऊपर ये क्रीम लगा सकते है | यदि ऑइली स्किन है फेस को जेंटल फेस वॉश से धो कर फिर यह क्रीम लगाएं। नॉर्मल और कॉन्बिनेशन स्किन वाले सिर्फ पानी से फेस वॉश करके यह क्रीम लगा सकते हैं।

फेयरनेस क्रीम को हमेशा रात में लगाकर सोए और सुबह Gentle Face Wash से चेहरा धोकर अपनी स्किन टाइप के अनुसार अच्छा सा Moisturizer लगा लें | एक या दो महीने में जब आपको अच्छा रिजल्ट मिल जाए तो आपको नेचुरल Moisturizer जैसे नारियल का तेल, सनफ्लावर ऑयल, कैस्ट्रोल ऑयल, ऑलिव ऑयल जैसे तेलों से सुबह-शाम त्वचा की मसाज करके अपने चेहरे को Moisturised रखना चाहिए। और नेचुरल मास्क जैसे नींबू और शहद का मास्क, ककड़ी का मास्क या कच्चे आलू का मास्क हफ्ते में दो बार लगाना चाहिए।

फेयरनेस क्रीम लगाने के बाद कुछ सावधानियां भी रखें

दिन के समय इन क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना धूप लगने से आपकी त्वचा इन क्रीम में मिले केमिकल की वजह से खराब हो सकती है |

New-Feed

Leave a Comment