आज हम बात करेंगे फंगल इन्फेक्शन की जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में दाद खाज खुजली के नाम से भी जानते हैं | यह बीमारी ज्यादातर गर्मियों और बरसात के मौसम होती है जैसे जांघो के बीच में, बगल में या शरीर के किसी भी अंग पर फंगल इंफेक्शन हो जाना सामान्य सी बात है। शरीर पर होने वाले इन फंगस इन्फेक्शन को कहते है Tinea Corporis और जांघो के बीच में होने वाले फंगस इन्फेक्शन Tinea Cruris कहते है |
कैसे होता है फंगस इन्फेक्शन या दाद
दाद खाज खुजली एक व्यक्ति से दूसरे में लगने वाली बीमारी है। इसीलिए ये अक्सर या तो घर में या बाहर किसी दूसरे व्यक्ति से लग जाती है | बच्चो को यह बीमारी अधिकतर स्कूल में एक दूसरे बच्चो के साथ खेलने लगती है | घर के अंदर ये बीमारी अक्सर फंगस इन्फेक्शन से पीड़ित व्यक्ति के तौलिया, कंघा, कपडे, बिस्तर या अन्य चीजो के इस्तमाल से हो सकती है। ठीक इसी तरह पालतू जानवर जैसे- कुत्ते या बिल्ली से भी यह इंफेक्शन घर के अन्य सदस्यों को लग सकता है। इसके अलावा स्विमिंग पूल में तैरने की वजह से भी ये फंगस इंफेक्शन लग सकता है | दाद या फंगस इंफेक्शन होने का सबसे बड़ा कारण होता है हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर यदि वहां पर कपडे या औजारों को ठीक से साफ़ नहीं किया गया है तो फंगस इंफेक्शन होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है।
फंगस इन्फेक्शन या दाद, खुजली के प्रकार
सबसे ज्यादा होने वाला फंगस इंफेक्शन है Tinea Versicolor इसमें हल्के रंग के गोल-गोल धब्बे लोगों की छाती पर, कंधों पर, गले पर, चेहरे पर तथा पीठ पर हो जाते हैं, उसमें थोड़ी-थोड़ी खुजली भी चलती है। जिन लोगो का रंग सांवला होता है उनकी त्वचा पर ये हल्के रंग के दिखाई देते है | जिन लोगों का रंग गोरा होता है उनकी त्वचा पर ये दाद बहुत गहरे दिखाई देते हैं।
दूसरी तरह के फंगल इन्फेक्शन को हम Ringworm भी कहते हैं। रिंगवॉर्म इसलिए कहते हैं क्योंकि किनारे पर वो लाल रंग का होता है और थोडा सा उभरा हुआ होता है जबकि इसके बीच में मौजूद त्वचा बिल्कुल साधारण दिखाई देती है। इसलिए ये दाद एक अंगूठी के जैसे दिखाई देते हैं। इसलिए हम इन्हें रिंगवॉर्म कहते हैं। ये दाद या तो आपके शरीर पर कहीं कहीं एक दो होते हैं या आपके शरीर पर कहीं पर भी हो जाते है और इसमें काफी खुजली भी चलती है।
अब हम बात करते हैं उस दाद खाज खुजली की जो हमारी जांघों के बीच में हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है की जो लोग तंग कपड़े पहनते हैं और उनको पसीना बहुत ज्यादा आता है तो जांघों के बीच में बेक्टेरिया की वजह से उन्हें अक्सर इस इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है। इसमें सबसे परेशान करने वाली बात यह होती है कि इसमें बहुत ज्यादा खुजली चलती है। आइए अब बात करते हैं कि जांघों के बीच में होने वाले इस फंगल इनफेक्शन का इलाज कैसे करें?
दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा क्रीम

फंगल इंफेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए अधिकतर डॉक्टर लगाने वाली क्रीम का ही सुझाव देते है जैसे:-
- Clotrimazole Cream
- Micronazole Cream
- Terbinafine Cream
इनमें से कोई भी एक क्रीम का आप इस्तमाल कर सकते है | इस क्रीम को लगाने का तरीका यह होता है कि सुबह नहाने के बाद जहां-जहां पर भी आपको दाद खाज खुजली है वहां पर यह क्रीम लगाएं इस क्रीम को रात को सोने से पहले धोने की जरूरत नहीं है। बल्कि सोने से पहले उसी जगह पर फिर से यह क्रीम को लगायें। इन एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल कम से कम 2 हफ्ते तक जरूर करना चाहिए और जरूरत पड़े तो 3 से 4 हफ्ते तक भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग यह गलती करते हैं कि तीन-चार दिन क्रीम लगाने के बाद देखते हैं कि उनका दाद ठीक हो गया है और वह क्रीम लगाना छोड़ देते हैं। उसके बाद जैसे ही वह दवा का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, उन्हें वह फिर से दाद की प्रॉब्लम आने लगती है।
जांघों के बीच में होने वाले फंगल इन्फेक्शन में खुजली बहुत ज्यादा होती है तो इसके लिए आप अपनी एंटीफंगल क्रीम के साथ 1% Hydrocortisone Cream क्रीम को मिलाकर इसका इस्तेमाल करें इससे खुजली कम हो जाती है। पर जैसे ही तीन-चार दिनों के बाद दाद में खुजली कम हो जाए। तो आप Hydrocortisone Cream का इस्तेमाल बंद कर दें । क्योंकि स्टेरॉइड क्रीम का ज्यादा दिनों तक त्वचा पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे तो त्वचा पतली हो सकती है और स्टीवर्ड आपके खून के अंदर जा सकता है। फंगल इन्फेक्शन पूरी तरह ठीक करने के लिए आप क्रीम लगाने के अलावा दो परसेंट (2%) Ketoconazole Lotion का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने का तरीका यह होता है कि आप सबसे पहले अपने पूरे शरीर को पानी से गीला कर लीजिये उसके बाद 2 परसेंट Ketoconazole Lotion को लेकर अपने पूरे शरीर पर अच्छी तरह साबुन की तरह लगा ले और उसे 5 मिनट छोड़ दीजिए। इसके बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह शरीर को धो डालें । इससे फायदा यह होता है कि शरीर में कहीं पर भी छोटे-मोटे फंगल इंफेक्शन होंगे तो वह भी ठीक हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि पीठ के पीछे या कई जगह ऐसी होती है जहां पर नजर नहीं जाती है और दाद का पता भी नहीं चलता है ऐसा करने से यह वाली प्रॉब्लम नही होगी और इस विधि से पूरे शरीर से फंगल इनफेक्शन ठीक हो जाता है। 2% Ketoconazole Lotion का इस्तेमाल आप 2 हफ्ते तक लगातार रोजाना करें। उसके बाद हफ्ते में सिर्फ दो बार इस लोशन को लगायें । फिर उसके बाद तीन महीनो तक हफ्ते में सिर्फ एक बार इस लोशन को लगायें। इससे आपको दोबारा फंगल इन्फेक्शन कभी नहीं होगा ।
इसके अलावा जिन लोगों को जांघों के बीच में दाद खाज खुजली हो जाती है। या शरीर पर कहीं पर भी बार-बार फंगल इंफेक्शन हो जाता है। तो उन्हें अच्छी तरह नहाने के बाद अपने शरीर पर। 1% Clotrimazole Powder का छिड़काव करना चाहिए। इससे फंगल इनफेक्शन बार-बार नहीं होगा।
यदि यह सब करने के बाद भी आपको दाद खाज खुजली से आराम ना मिले तो फिर आपको कुछ Anti fungal medicines का प्रयोग करना पड़ेगा । इसके लिए मेरी सलाह कि आप किसी डॉक्टर से मिले और उनसे अपने लिए दवाइयां लिखवा लीजिए। ज्यादातर डॉक्टर ये एंटीफंगल दवाइयां देते है :-
दाद खुजली की अंग्रेजी दवा टेबलेट
- Tablet. Griseofulvin
- Tablet. Terbinafine
- Tablet. Fluconazole
इन दवाओं को कम से कम 4 से 6 हफ्ते तक जरूर खाना चाहिए। इसकी खुराक आपके डॉक्टर आपको बताएंगे |
यदि आप अंग्रेजी दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहते है तो किसी हर्बल प्रोडक्ट का प्रयोग भी कर सकते है जैसे ELEGANT CALARISE Calamine Lotion या Vidhmaan Ayurveda Vanraj Anti fungal
यदि आपको बार-बार फंगल इंफेक्शन या दाद खाज खुजली हो जाती है तो मेरी सलाह है कि आपको अस्पताल में एक बार जाकर अपनी पूरी जांच करवा लेनी चाहिए। कई बीमारियां ऐसी होती है जिसमें हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत कम हो जाती है। डायबिटीज और एचआईवी जैसे रोगों में यही होता है | इसके आलावा कई लोग जब बहुत दिनों तक एंटीबायोटिक दवाइयां खाते हैं तो उनके शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत एकदम खत्म होने लगती है। इसी तरह से जिन लोगों का किडनी, लिवर ट्रांसप्लांट होता है उन्हें भी इस तरह की दवाइयां दी जाती है जो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करने लगती है। ऐसे लोग बार बार फंगल बैक्टीरिया इन्फेक्शन होने लगते हैं। यदि आपको इस तरह की कोई बीमारी है तो फिर आपको किसी डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
इसी विषय से जुड़े अन्य पोस्ट
- खुजली से छुटकारा पाने के लिए घरेलू आयुर्वेदिक दवा के नुस्खे
- एलोवेरा के नुस्खे : दाद, खुजली, घाव, फोड़े-फुंसियों और जली त्वचा के लिए
- त्वचा को खराब करने वाले 12 कारण
- त्वचा की देखभाल से जुड़े 22 जरुरी टिप्स
- पतंजलि आयुर्वेदिक दवाइयाँ -सफेद दाग, सोरायसिस, मुहांसे
- सफेद दाग (ल्यूकोडर्मा) होने के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
Mujhko 4 year se dad problam h jab tak daba khata hu jab tak thik rahte h or jab chod deta hu to fir Ho jate h kuch upaye batao sir