क्या आप जानते हैं ? दूध शक्तिवर्धक होने के साथ-साथ सौंदर्यवर्धक भी होता है। आजकल ज्यादातर लोग केमिकल से बने रेडीमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते है और प्राकृतिक चीजों से विमुख हो उसका उपहास भी करते है। अगर घर में दूध मौजूद है, तो कॉस्मेटिक्स के महँगे साजो-सामान की जरूरत क्या है ? दूध आश्चर्यजनक रूप से गुणकारी है। इसमें प्रोटीन ,कैल्शियम और चिकनाई वाले तत्व भरपूर पाए जाते है जो शरीर की खूबसूरती के साथ -साथ चेहरे में निखार लाते है। जिस प्रकार दूध का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर स्वस्थ बनता है, उसी प्रकार दूध से सौंदर्य में भी निखार आता है | न केवल दूध बल्कि इसकी मलाई लगाने के फायदे भी अनेक हैं। इसी लिए आज हम आपको दूध से सौंदर्य निखारने के लिए 36 टिप्स की जानकारी दे रहे हैं |
चेहरे पर दूध लगाने के फायदे / Milk Benefit for Skin & Face.

- चिरौंजी को दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं। चेहरा निखर उठेगा। आधा चम्मच चिरौजी को 2 चम्मच दूध में भिगो दें। कुछ घंटों बाद पीसकर पेस्ट बनाकर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। इस पैक को नियमित रूप से डेढ़ महीने लगाने पर रंग निखरने लगता है।
- बादाम और बेसन दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर उबटन बनाकर लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें। चेहरे में अद्भुत निखार आएगा।
- दूध में चने या मसूर की दाल डालकर रात-भर भिगोएं। अच्छी तरह पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे, हाथ व पैरों में लगाएं। त्वचा चिकनी व कोमल होगी।
- मलाई और हल्दी से संवारे त्वचा को – मलाई में आधी चम्मच हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है।
- अगर आप त्वचा के छिद्रों (pores) को छोटा करना चाहते हैं, तो बटरमिल्क यानी छाछ की त्वचा पर एक परत लगायें और 15 से 20 मिनट तक सूखने दीजिये। फिर इस पर गर्म पानी के छींटे मारिये और अच्छी तरह से धोइए।
- संतरे के छिलकों को सुखाकर दूध या दही के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है |
- गर्मियों में त्वचा को लू और सनबर्न के प्रभाव से बचाने के लिए अपने चेहरे पर ठंडे दूध से मालिश करें, इसे कुछ समय लगा रहने दें फिर इसे धो लें |
- मुंहासों के दाग-धब्बे दूर करने के लिए काले तिल व पीली सरसों आधा-आधा चम्मच लेकर पीस लें, फिर दूध में मिलाकर दाग-धब्बों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में दाग दूर हो जाएंगे।
- कच्चे दूध में आप एक चम्मच चोकर को फूलने तक भिगोये रखें। फिर उसमें एक चम्मच गाजर का रस, एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर उसे चेहरे पर 2-3 मिनट तक हल्के हाथ से मलें। फिर 10 मिनट बाद उसे पानी से धो दें।
- बादाम पीसकर उसे अंडे के पीले भाग में मिलाकर पैक बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद उसे पानी से धो दें। खासतौर पर सर्दियों में आप बादाम के तेल की मालिश पूरे चेहरे पर करें और उसे पूरी रात चेहरे पर लगा रहने दें।
- कच्चे दूध में एक चम्मच सूजी, एक चम्मच दूध का पाउडर लेकर फेंटें और चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो दें।
- मलाई को शरीर पर मलने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है व त्वचा में निखार आता है।
- मिल्क व नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर मलने से त्वचा चमक उठती है।
- रूखी त्वचा के लिए घर का बना क्लींजर, आधा कप दूध में 3 बूंदे सनफ्लावर ऑइल की मिला दें। इसे छोटी सी बोतल में डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसमें रूई के फाहे भिगोकर चेहरे को साफ कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- चेहरे के लिए दूध कुदरत के किसी वरदान से कम नहीं है | कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। थोड़ा कच्चा दूध लेकर उसे चेहरे पर मलें। सूख जाने पर उस पर खानेवाला नमक लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। इससे मृत त्वचा निकल जाएगी।
- दो छोटे चम्मच बेसन में आधा छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण में दस बूंद गुलाब जल व दस बूंद नीबू का रस मिलाकर फेंटे। उसके बाद थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पतला लेप बना लें। इस लेप को नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें। चेहरा चमकने लगेगा।
- मिल्क और शहद का मॉस्क यह तुरंत ग्लो पाने का सबसे कारगर नुस्खा है। एक चम्मच शहद लें और इसे आधा कप ताजे मिल्क में मिला दें। अब इस ब्यूटी मॉस्क को चेहरे पर लगा लें। सूखने पर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें। शहद के फायदे और इसके 35 घरेलू नुस्खे |
- चेहरे को साफ करने के लिए हमेशा मिल्क में गीली रुई का प्रयोग करें।
- जायफल को दूध में घिसकर मुंहासों पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं और चेहरे पर निखार आता है।
- कच्चा दूध रोजाना शरीर पर लगाने से सांवला रंग निखर उठता है।
- मिल्क में केसर मिलाकर होंठों पर मलने से होंठ सुंदर बनते हैं। इन 32 घरेलू नुस्खो से पाए आकर्षक गुलाबी होंठ |
- नाखूनों की सुंदरता और मजबूती बढ़ाने के लिए प्रतिदिन अपने नाखूनों को मिल्क में भिगोएं।
- बर्तन धोने के बाद नीबू के रस में मिल्क मिलाकर हाथों पर लगाने से हाथ सुंदर व आकर्षक बनते हैं।
- दूध में शहद मिलाकर हाथ, पैर व चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम होती है।
- ताजे मिल्क में नीबू का रस मिलाकर हाथ, पैर, गर्दन व चेहरे पर मलें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा की सुंदरता बढ़ जाएगी। यह भी पढ़ें – गर्दन का कालापन दूर करने के 18 प्रभावी घरेलू नुस्खे
- आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए मिल्क में रुई के फाहे को भिगोकर आँखों के नीचे रखें।
- झाइयां दूर करने के लिए दूध व तुलसी के पत्तों का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाएं। देखें यह पोस्ट झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय |
- नहाने के एक बाल्टी पानी में आप एक कप कच्चा दूध डालें। नहाते समय अधिक साबुन का इस्तेमाल न करें।
- झाइयों और झुर्रियों को हटाने के लिए मूली को कदूकस कर के उसमें थोड़ी मलाई मिलाकर चेहरे पर रोज 30 मिनट तक लगाएँ।
- चेहरे पर रात भर मलाई और नींबू रस लगाने से बहुत लाभ हैं | इसके लिए आप मलाई और नींबू का जूस को मिलाकर चेहरे पर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें | दिनभर की थकान और धूल मिट्टी से मुरझाई हुई त्वचा खिल उठेगी |
- मेथी की पत्तियों को पीसकर जूस निकाल लें और रोज 1 घंटा लगाने से चेहरे के दाग बिलकुल मिट जाते हैं। देखने में तो ये पैक साधारण लगते हैं लेकिन आजमाने पर आप पाएंगी कि प्रकृति ने त्वचा की सुदंरता बढ़ाने के गुण भी सब्जियों में भर दिए हैं।
- रंग गोरा करने के लिए मिल्क, नींबू, संतरे का रस मिलाकर चेहरे, गरदन और कानों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें।
- ऑइस क्यूब्स को मलमल के कपड़े में लपेटकर गोल-गोल घुमाते हुए अपने चेहरे पर रगड़ें। इससे न केवल त्वचा में रक्त संचार सुधरता है, बल्कि आपका चेहरा भी तरोताजा हो जाता है। यह मुँहासों से भी बचाव करता है और यह एक प्रभावी स्किन टोनर है।
- खुश्क त्वचा को नरम बनाने के लिये सोने से पहले मिल्क से साफ करके सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से तैयार नीली वैस्लीन को चेहरे पर लगायें।
- चार-पांच बादाम की गिरी रात को मिल्क में भिगोयें। सुबह महीन पीस कर चेहरे पर लेप करें। त्वचा नर्म तथा खूबसूरत रहेगी।
- कच्चे दूध में दो-चार बूद नीबू के रस को डाल कर, चेहरा, गर्दन, कोहनियां, साफ करने से त्वचा कोमल तथा स्वच्छ रहेगी।
- अब तो आपने देख ही लिया होगा की साधारण से दिखने वाले दूध का ब्यूटी बढ़ाने में कितनी उपयोगिता है | मुझे पूरी उम्मीद है की इन आसान, मगर कारगर घरेलू नुस्खो से आपको जरुर लाभ पहुचेगा | अपने कमेंट्स देकर आप अपना अनुभव मेरे साथ शेयर कर सकती हैं | और अगर आपके पास भी इसी तरह के अजमाए हुए टिप्स है तो हमारे साथ साझा करें ताकि इससे अन्य पाठको को भी लाभ मिल सके |
Kya sardiyon me chehre par
Kaccha dudh lagana sahi hai ??????
ajay ji laga sakte hai.
sir…. mera rang kala h koi best upay btaiye rang gora krne k liye jo 100% work kre plz plz
अंकित जी,
अगर धूप से या धूल मिट्टी से आपका रंग सांवला हो गया है तो इन उपायों से जरुर लाभ होगा यह भी याद रखे की एक स्वस्थ्य चमकती त्वचा केवल ऊपरी उपायों से नहीं आएगी इसके लिए आपको पोष्टिक भोजन और बहुत सारा पानी, जूस आदि का सेवन भी करना चाहिए |
पढ़ें यह पोस्ट – http://healthbeautytips.co.in/best-diet-food-glowing-skin-hindi/
kya 12 saal ke bacho ke liye bhi ye upay use kar sakte hai
mahernigar जी,
ये सब प्राकर्तिक नुस्खे है इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते है | इन्हें बच्चे भी उपयोग कर सकते है |
Agr face pr safed daag ho to kya kare
नेहा जी सफेद दागो के उपचार और जानकारी के लिए नीचे दिए गये ये दो आर्टिकल पढ़ें
http://healthbeautytips.co.in/safed-daag-vitiligo-leucoderma-treatment-hindi/
http://healthbeautytips.co.in/safed-daag-leucoderma-karan-parhej/
Thanks medam vese mene to us nhi kiya he bat aapke har ek nuskhe me 💯,% dam hi