खानपान और अनियमित दिनचर्या के कारण काफी लोग पथरी की बीमारी से पीड़ित है, पिछले पोस्ट में हमने बताया था की पथरी में क्या खाना चाहिए इस पोस्ट में परहेज के बारे में बतायेंगे | पथरी में कुछ चीजे खानी फायदेमंद होती है, तो कुछ चीजे खाने से परहेज करना चाहिए इसलिए किडनी स्टोन के मरीज के लिए ये दोनों ही जानकारी बहुत महत्त्वपूर्ण है |
पथरी में क्या न खाए : किडनी स्टोन में परहेज

- पथरी में देर से पचने वाली गरिष्ठ चीजें सेवन न करें। आवश्यकता से अधिक मात्रा में भोजन कर शरीर का वजन न बढ़ाएं।
- कोल्ड ड्रिक्स, मांस, मछली के सेवन से परहेज करें। फलों में स्ट्राबेरी, आडू, बेर, अंजीर, रसभरी तथा किशमिश, मुनक्का जैसे ड्राई फूट के सेवन से परहेज करें। दूध और दूध से बने पदार्थ दही, पनीर, मक्खन, टॉफी, कैन सूप, नूडल, तला हुआ , फ्राई फ़ूड, जंक फ़ूड, चिप्स चाकलेट, चाय का सेवन नहीं करना चाहिए |
- निम्नलिखित भोज्य पदार्थों में ऑक्सलेट होता है, जो पथरी का कारण बनता है, इसलिए पथरी की समस्या होने पर इनको नहीं खाना चाहिए । ये पदार्थ हैं- टमाटर, पालक, चौलाई, अंगूर (काले), आंवला, सोयाबीन, अजमोद, सोया मिल्क, चीकू , काजू, चॉकलेट, कद्दू, सूखे बींस, कच्चा चावल, उड़द और चने, नट्स (बादाम, अखरोट, काजू, मूंगफली आदि)।
- कुछ पदार्थों में पथरी बनाने वाले यूरिक एसिड और प्यूरीन जैसे तत्व होते हैं, लिहाजा पथरी की समस्या में इनके सेवन से भी बचना चाहिए। ये पदार्थ हैं- मांस, मछली, बैंगन, मशरूम, फूलगोभी।
- उच्च फास्फोरस वाले पदाथों से भी किडनी स्टोन के मामले में परहेज करना होगा। इनमें चॉकलेट, नट्स, कार्बोनेटेड ड्रिक्स, दूध, पनीर, सोया पनीर, सोया दही, फास्ट फूड, रेस्टोरेंट फूड आदि आते हैं।
- क्रेन बेरी का जूस ठीक नहीं : पहले यह माना जाता था कि क्रेन बेरी (करीदा) का जूस किडनी के लिए अच्छा है। यह न केवल पथरी में राहत देता है, बल्कि किडनी की अन्य अशुद्धियों को भी ठीक करता है। अब वर्तमान में कई अध्ययनों में यह सिद्ध हो गया है कि क्रेन बेरी का जूस पथरी और किडनी की समस्या के मामले में ठीक नहीं है। इसमें ऑक्सलेट पाया जाता है, जो पेशाब में मौजूद कैल्शियम के साथ मिलकर पथरी बनाने का काम करता है। चूंकि क्रेन बेरी को लेकर विवाद है, इसलिए पथरी के रोगी को इससे दूर ही रहना बेहतर रहेगा। यह भी पढ़ें – पथरी में क्या खाना चाहिए : किडनी स्टोन में भोजन
- किडनी और पथरी की समस्या में चिकन, मांस आदि से परहेज करना चाहिए। इन पदार्थों में फैट तो ज्यादा है ही, प्रोटीन भी बहुत ज्यादा है। शाकाहारी लोगों को भी इस रोग में प्रोटीन कम ही लेना चाहिए। ज्यादा प्रोटीन से किडनी पर विपरीत असर पड़ता है। यदि ज्यादा प्रोटीन लेंगे तो हमारे मूत्र में सामान्य स्थिति से कहीं ज्यादा कैल्शियम बाहर जाएगा। साथ ही पेशाब में यूरिक एसिड और ऑक्सलेट का स्तर भी ज्यादा प्रोटीन से बढ़ जाता है। यह स्थिति हड्डियों की समस्या ऑस्टियोपोरोसिस को तो न्योता देती ही है, किडनी स्टोन की समस्या भी पैदा करती है। मीट प्रोटीन में प्लांट प्रोटीन के मुकाबले सल्फर भी ज्यादा होता है, जिससे ज्यादा एसिड पैदा होता है।
- नमक (सोडियम) की मात्रा कम करें : पथरी या किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या में ज्यादा नमक ठीक नहीं है। ज्यादा नमक पेशाब में कैल्शियम की मात्रा बढ़ा देता है। इसलिए सब्जी में तो कम नमक होना ही चाहिए, साथ ही सलाद आदि में ऊपर से नमक छिड़कना बिल्कुल बंद कर दें। यह भी पढ़ें – पथरी का इलाज आयुर्वेदिक नुस्खो द्वारा तथा जानिए पथरी का दर्द कम करने के उपाय
- कैल्शियम पर नियंत्रण करें : दूध और दूध से बने उत्पादों जैसे पनीर, हरी पत्तेदार सब्जियों, रागी, टैपिओका (कसावा) में कैल्शियम पाया जाता है। इसकी कमी से हड्डियां और दांत कमजोर हो जाते हैं। यानी कैल्शियम शरीर के लिए जरूरी होता है, मगर किडनी स्टोन संबंधी समस्या में ज्यादा कैल्शियम हानिकारक होता है। इसलिए कैल्शियम लें जरूर, मगर उसकी मात्रा कम कर दें।
- कोल्ड ड्रिंक है हानिकारक : सॉफ्ट ड्रिक, कोला डिंक्र आदि में फास्फोरिक एसिड का इस्तेमाल होता है, इसलिए ये पदार्थ किडनी स्टोन या किडनी की समस्या में सही नहीं हैं।
- शराब भी नुकसानदायक : एल्कोहोलिक पदार्थों में प्यूरीन पाया जाता है, जो किडनी स्टोन के निर्माण में सहयोगी बनता है, इसलिए इस समस्या में शराब का सेवन भी ठीक नहीं है।
- तला-भुना, ज्यादा चिकनाई वाला भोजन : इस तरह के भोजन से हमें न केवल किडनी के संदर्भ में, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ज्यादा-से-ज्यादा दूर ही रहना चाहिए।
पथरी के मरीज इन बातों का भी रखे ख्याल
- बिस्तर पर पूर्ण आराम करें।
- दर्द की जगह पर गर्म सिकाई करें।
- शरीर को उस अवस्था में रखें, जिसमें दर्द में आराम मिले।
- योगासन में हलासन, भुजंगासन, धनुरासन, पवन मुक्तासन करें।
- पेशाब के वेग को न रोकें।
- अपनी मर्जी से दर्द निवारक एलोपैथिक दवाएं सेवन न करें। Read More –जाने दवाइयों के सेवन से जुडी सावधानियां
- व्यायाम जारी न रखें।
अन्य सम्बंधित पोस्ट
- पेशाब में जलन होने के कारण तथा इलाज के घरेलू नुस्खे
- पथरी के लिए योगासन : योगासन द्वारा पथरी का उपचार
- पथरी रोग होने के कारण, लक्षण, बचाव तथा आधुनिक उपचार
- जानिए सिस्टाइटिस रोग क्या है ? पेशाब की थैली में सूजन के कारण, लक्षण, बचाव
- गुर्दे (किडनी) से संबंधित समस्याएं और इन बिमारियों से बचाव की जानकारी
- पेशाब रुक रुक कर आने की बीमारी का इलाज : मूत्रवर्धक फल और सब्जियां
- वात पित्त कफ का इलाज : त्रिदोष नाशक उपाय
- कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए क्या खाना चाहिए : 18 फल, सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स
Very very thanks a lot
धन्यवाद संतोष जी
मेरी कमर की सारड पसली के नीचे बहुत तेज दर्द होता है
गोविन्द जी,
इस पोस्ट में कमर दर्द और पसलियों के दर्द को दूर करने के कुछ बेहतरीन नुस्खे बताये गए है इन्हें आजमायें जरुर लाभ होगा – http://healthbeautytips.co.in/back-pain-kamar-dard-ka-karan-ilaj/
धन्यवाद
Sir matalab soyabin oil bhi nahi khana chaiye. Our sir bear pine se kich faida hota he kya
Yogesh ji soya Oil aap use kar sakte hai lekin beer ya koi bhi Alcohol sehat ke liya khrab hoti hai
अगर डाक्टर किसी के एक्स-रे फोटो करके बोलें के पेट में पथरी शुरू होने वाली है तो क्या करना चाहिए और क्या खाना नहीं चाहीए
कृपया हमें comment करके जरूर बताएं
Dhanyabad
MD ziyaul Haque जी,
इस पोस्ट “क्या नहीं खाना चाहिए” यानि परहेज में रखी जाने वाली चीजो का सेवन ना करें | पथरी में क्या खाना चाहिए उसके लिए नीचे दिए लिंक पर पढ़ें | खासतौर से मूली का सेवन जरुर करें
http://healthbeautytips.co.in/pathri-kidney-stone-kya-khana-chahiye/
धन्यवाद !!
Mam mujhe kidney stone h to hm kya chane ladyfinger aur milk le skte h please tell me mam/sir
भिन्डी और दूध दोनों का ही परहेज करें | ठीक होने के बाद ले सकते है
Mem Mera stone Ka operation hua lesser se and shent wire bathroom ki nali mein hai pain bhi krta Kabhi Kabhi … toilet m jalan bhi Hoti h mujhe khane kya Khana h aur kya nhi
पथरी में क्या खाना चाहिए इसके लिए यह आर्टिकल पढ़ें | यदि आपका ऑपरेशन हुआ है तो अपने चिकित्सक से सलाह करके ही अपना खानपान निर्धारित करें – http://healthbeautytips.co.in/pathri-kidney-stone-kya-khana-chahiye/
Kya 1 mahine me 1 bar mutton kha sakate hai kidney stone me
Kidney me stone k opratoin ke kitne dino tak बीयर nhi pini chahiye
देव जी,
मादक पदार्थो के सेवन की सलाह आपको कोई भी स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति नहीं देगा |
Main mujhe 4mm ka stone hai right side kedny main dr. Ne K cit syrup diya hai Kaya parhej kana chahiye
अशरफ जी इस आर्टिकल में इसी विषय पर बताया गया है |
Mam meri donor kidney me stone h 4mm aur 5mm kya homoeopaty dava se Nikal Sakti h aur kitna din me niklegi
I have a stone of 7mm please tell me how to this control severe pain immediately plzzz
क्रप्या इस आर्टिकल को पढ़ें – http://bit.ly/2NocKh7