पथरी में खानपान को लेकर विशेष सावधानी की जरुरत होती है इसलिए इस लेख में यह विस्तार से बताया गया है की पथरी या किडनी स्टोन में क्या खाना चाहिए | इससे अगले पोस्ट में यह हम बतायेंगे की पथरी के मरीजो को क्या नहीं खाना चाहिए और किन चीजो का परहेज रखना चाहिए | हमारे आसपास खाने के कई फल और सब्जियां हैं, जिनसे पथरी तो नियंत्रित होती ही है, साथ ही ये किडनी के लिए भी अच्छे रहते हैं यानी इनका सेवन सामान्य अवस्था में तो करना ही चाहिए, पथरी की समस्या होने पर तो जरूर ही करना चाहिए।
पथरी रोग क्या है – गुर्दे (किडनी) संबंधी रोगों में गुर्दे में सूजन (नेफ्राइटिस), गुर्दे की पथरी (रेनल केल्कुलस), गुर्दे का दर्द (रेनल कोलिक), गुर्दे में पीव होना आदि आते हैं। आजकल गुर्दे और मूत्राशय में पथरी का बनना एक आम समस्या बन गई है।
पथरी के कारण : पथरी उत्पन्न होने के प्रमुख कारणों में पेशाब में यूरिक एसिड, फास्फोरस, कैल्शियम और ऑक्ज़िलिक एसिड की अधिकता होती है। ये तत्व आपस में मिलकर गोल, चपटी, चिकनी, खुरदरी मटर के दानों जैसी सख्त आकृति का रूप ले लेते हैं। इसके अतिरिक्त शरीर में अतिरिक्त गर्मी का बढ़ना, गर्म जलवायु का असर, पानी कम पीना और परिश्रम की अधिकता से पसीना अधिक निकलना, विटामिन डी की विषाक्तता, थायराइड ग्रंथि की ज्यादा सक्रियता आदि कारण भी होते हैं।
पथरी के लक्षण : गुर्दे में पथरी होने पर लक्षणों के रूप में चेहरे व पैरों में सूजन, पेशाब करते समय दर्द, जलन, पेशाब का रुक-रुक कर आना, मूत्राशय में पथरी की उपस्थिति से बेचैनी, दर्द, बार-बार पेशाब करने की इच्छा, कमर में हलका या तेज़ दर्द आदि देखने को मिलते हैं।
किडनी स्टोन या पथरी में क्या-क्या खाना चाहिए :

- पथरी में फली वाली सब्जियां, गेहूं, जौ और चावल का चोकर लें : पथरी बनने का एक प्रमुख कारण भोजन में फाइबर की कम मात्रा का होना है। पथरी की समस्या उन लोगों में ज्यादा पाई गई है, जो भोजन में फाइबर तो कम लेते हैं, पर प्रोटीन ज्यादा-से-ज्यादा लेते हैं। इसलिए फाइबरयुक्त पदार्थ लें। फली (लेग्यूम्स) वाली ताजा सब्जियों (सूखी में नहीं), जो (ओट्स, दलिया) चावल के चोकर (ब्रान) में फाइटेट्स खास तौर से पाया जाता है। ये सभी चीजें संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती हैं। एक बार फिर दोहरा दें कि फली वाली सब्जी हरी हो, सूखी बींस नहीं होनी चाहिए।
- पथरी में हरी सब्जियों में सहिजन, करेला, ताजी मटर की फलियां, शलगम, पुराना कद्दू , अदरक, ककड़ी, खीरा, चुकंदर,धनिया हल्दी, हरी मिर्च, हींग, अजवाइन, दालचीनी, छोटी इलायची, पत्ते वाली गोभी आदि को खाना चाहिए |
- पथरी में फलों में आम, खरबूजा, तरबूज, अंगूर, पपीता, खीरा, नारियल, नाशपाती, अनन्नास, सेब, ककड़ी, गाजर आदि अपनी इच्छानुसार खाएं।
- पथरी में आलू, इलायची तथा गन्ना भी फायदेमंद है।
- पथरी में गेहूं के आटे से चोकर निकाल कर बनी चपाती खाएं।
- पथरी के रोगी के आहार में जौ से बनी चीजें जैसे-चपाती, धानी, सत्तू को शामिल करें।
- पथरी के दर्द के समय जौ, अलसी के बीजों का पानी पीना चाहिए |
- गर्म पानी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दिन में कई बार पीना चाहिए ।
- किडनी की दोस्त है गाजर : गाजर में विटामिन बी-6 और विटामिन सी होते हैं, जो किडनी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। गाजर रक्त को भी साफ करती है। इसमें विटामिन ए होने से यह किडनी को बैक्टीरियिल इन्फेक्शन से भी बचाती है।
- पेशाब के निर्माण को बढ़ाता है तरबूज : तरबूज शरीर में जाकर पेशाब के निर्माण को बढ़ा देता है। इसी के साथ इसमें पोटेशियम भी होता है, जो किडनी स्टोन को घुलने में मदद करता है। इसलिए पथरी में तरबूज भी खाना चाहिए | यह भी जरुर पढ़ें – पथरी में क्या नहीं खाना चाहिए : परहेज
- कैल्शियम स्टोन का खतरा कम करता है नींबू : नींबू का रस पेशाब में साइट्रेट का स्तर बढ़ा देता है, जो कैल्शियम स्टोन का खतरा कम करता है। साथ ही यह मौजूद पथरी को बड़ा भी नहीं होने देता, लेकिन ध्यान रखें कि नींबू का रस बिल्कुल शुद्ध हो यानी उसमें कुछ और चीज न मिली हुई हो। सेब, नींबू, और संतरे को मिलाकर बनाया गया जूस भी पथरी में लाभकारी है |
- पथरी में अच्छा है नारियल पानी : नारियल का पानी किडनी की बेहतरी और पथरी के लिए बहुत अच्छा है।
- नई पथरी बनने से रोकती है मूली : मूली न केवल किडनी में बन गई पथरी के मामले में राहत पहुंचाती है, बल्कि नई पथरी को बनने से भी रोकती है। पथरी में मूली का आधा कप रस रोज सुबह खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है। मूली में काफी मात्रा में पोटेशियम होता है, जो यूरिनरी कैल्शियम को कम करके नई पथरी बनने से रोकता है। यह पेशाब का निर्माण बढ़ाकर किडनी की सफाई में भी मदद करती है। मूली के फायदे और 35 औषधीय गुण
- पथरी को रोकने की हर चीज है केले में : केले में विटामिन बी-6 है। इसमें नमक कम है और पोटेशियम ज्यादा है। इसमें फाइबर हैं और मैग्नीशियम है यानी केले में वे सारी चीजें हैं, जो पथरी में फायदा करती हैं। केला हमें किडनी के कैंसर से भी बचने में मदद करता है।
- यूरिक एसिड को कम करती है हर्बल टी : हर्बल टी किडनी में बनने वाले यूरिक एसिड की मात्रा को कम करती है, जिससे पथरी बनने का खतरा कम होता है। इसलिए हर्बल टी का इस्तमाल पथरी में जरूर करना चाहिए।
- किडनी के आकार को छोटा कर सकता है अनानास : पथरी या किडनी से जुड़ी समस्या में अनानास इसलिए लाभकारी है क्योंकि इसमें सबसे अलग एंजाइम होता है, जिसे ब्रोमेलिन कहते हैं। ब्रोमेलिन की खासियत यह है कि यह प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है। इसका अर्थ यह हुआ कि किडनी की स्थिति में अनानास पथरी के आकार को छोटा करने में मददगार बन सकता है। अनानास में विटामिन सी और पोटेशियम भी है, जिससे यह पथरी से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी है।
- पथरी में बहुत लाभदायक है करेला : करेले में पोटेशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है, इसलिए पथरी की समस्या में करेला भी एक मददगार सब्जी है। यह लिवर और ब्लेडर को भी ठीक रखता है। करेले के जूस के 21 फायदे तथा जूस बनाने की विधि
- पथरी में आडू भी है लाभदायक फल : आडू में आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, मैगनीज, कैल्शियम, सल्फर और विटामिन ए, बी, सी और ई जैसे तत्व होते हैं। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। चूंकि इसके रस की तासीर क्षारीय होती है, इसलिए यह पेट संबंधी समस्याओं जैसे अपच, गैस, एसिडिटी, कब्ज आदि में फायदेमंद होता है। यह किडनी के लिए फायदेमंद है और किडनी व गॉल ब्लेडर की पथरी को घोलने की क्षमता रखता है।
- पथरी तोड़ने के लिए जाना जाता है हॉर्स ग्राम (Horse gram): हॉर्स ग्राम को पथरी में बहुत लाभदायक माना गया है। आयुर्वेद चिकित्सा में तो इसका नाम खास तौर से लिया जाता है। इसके दानों को रात में पानी में भिगोकर रखा जाता है और सुबह को पानी समेत इन्हें खाया जाता है। हॉर्स ग्राम को इस्तेमाल करने का एक तरीका और है। विशेषज्ञों के अनुसार, रात में तीन किलो पानी में ढाई सौ ग्राम हॉर्स ग्राम भिगो दें। सुबह को पानी को धीमी आंच पर इतना गर्म करें कि पानी एक किलो ही रह जाए। अब 30 से 50 ग्राम मक्खन गरम करें और उसमें एक किलो पानी वाले हॉस ग्राम को मिला दें। उसमें थोड़ा काला नमक, काली मिर्च, हल्दी और जीरा भी डाल दें। अब इस सूप की करीब ढाई सौ ग्राम मात्रा दोपहर के वक्त भोजन के स्थान पर लें यानी भोजन न करें, केवल यही सूप लें। यदि भूख काबू में न आ रही हो तो एक रोटी खा सकते हैं। इस विधि को पथरी में रोजाना इस्तेमाल करें। विशेषज्ञों के अनुसार, हॉर्स ग्राम न केवल पथरी को तोड़ता है, बल्कि नई पथरी बनने से भी रोकता है। इसलिए पथरी में विशेष तौर पर इसका सेवन करना चाहिए |
- जितना पानी ज्यादा, उतना ही फायदा : पथरी से राहत पानी के बिना नहीं मिलेगी। जितना ज्यादा पानी पीएंगे, उतना ही फायदा होगा। पानी तो किसी समस्या के भी शरीर के लिए लाभकारी है, इसलिए खूब पानी पीएं। 10 से 12 गिलास पानी पथरी की समस्या में जरूर पीना चाहिए। रात को सोने से पहले भी पानी जरूरी पीएं। इससे काफी लाभ होता है। दिन में, शाम को, रात में, जब भी भोजन करें, लघुशंका के लिए जरूर जाएं। चाहे थोड़ा-सा ही पेशाब आए, लेकिन जरूर जाएं। इससे भी नई पथरी को बनने से रोकने में मदद मिलती है। यह भी ध्यान रहे कि पानी साफ और शुद्ध होना चाहिए।
- विशेषज्ञों के अनुसार, पथरी होने पर हमें ऐसा भोजन करना चाहिए, जिसमें ये पदार्थ कम हों- ऑक्सलेट, फास्फेट, सोडियम, प्रोटीन और विशुद्ध रूप से कैल्शियम के धनी पदार्थ । पथरी का इलाज आयुर्वेदिक नुस्खो द्वारा तथा जानिए पथरी का दर्द कम करने के उपाय
- पोटेशियम-मैग्नीशियम : पथरी की समस्या से बचने के लिए हमें ऐसा भोजन ज्यादा करना चाहिए, जिसमें -पोटेशियम, मैग्नीशियम, तरल पदार्थ ज्यादा हों | किडनी स्टोन में भोजन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता इसलिए अगर आप इस रोग से पीड़ित है तो दवाई से साथ साथ आहार का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें | अगले पोस्ट में हम बताएँगे की पथरी में क्या नहीं खाना चाहिए |
पथरी में मरीजो द्वारा पूछे जाने वाले आम प्रश्न
सवाल : गुर्दे में बनी पथरी के अपने से निकलने की क्या संभावना होती है?
जवाब : यह पथरी के आकार और आकृति पर निर्भर करता है। पथरी अगर 7 मिलीमीटर से छोटी है तो उसके पेशाब के साथ अपने से निकल जाने की 90 प्रतिशत संभावना होती है। पर जैसे-जैसे आकार बढ़ता है, वैसे-वैसे उसके अपने से निकलने की दर घटती जाती है।
सवाल : गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन करवा लेने पर क्या यह फिर से हो सकती है?
जवाब : हां। इसका काफी रिस्क होता है। इसका संबंध बहुत-कुछ खानपान से होता है। इस परेशानी से बचने के लिए रोज कम से कम 4-5 लीटर पानी और दूसरे पेय पदार्थ लें। साधारण पानी, जौ का पानी, शिकंजी और अनानास का जूस इस लिहाज से सबसे अच्छे हैं।
सवाल : गुर्दे की पथरी दुबारा न बनने देने के लिए क्या-क्या उपाय करना उपयोगी है?
जवाब : रोज 2-3 लीटर पानी और दूसरे पेय पदार्थ ग्रहण करें। गर्मियों के दिनों में शरीर में पानी की मात्रा पर विशेष ध्यान दें। भोजन में कैल्सियम की कुल मात्रा सीमित रखें। पहले हुई पथरी की रासायनिक जांच करा कर डाइटीशियन की सलाह से उन भोज्य पदार्थों का परहेज रखें जिनमें पथरी में पाए गए रसायनों की भरमार होती है। जो हमने भी अपनी वेबसाइट पर बताए हैं |
Tags = #Diet in #kidney #stone #Indian #Eating, #food, #meal #Nutrition for kidney stone #patients.
अन्य सम्बंधित पोस्ट
- पथरी रोग होने के कारण, लक्षण, बचाव तथा आधुनिक उपचार
- डायबिटीज में क्या खाए और क्या नहीं-31 टिप्स
- पेशाब रुक रुक कर आने की बीमारी का इलाज : मूत्रवर्धक फल और सब्जियां
- पेशाब में जलन होने के कारण तथा इलाज के घरेलू नुस्खे
- पथरी के लिए योगासन : योगासन द्वारा पथरी का उपचार
- जानिए सिस्टाइटिस रोग क्या है ? पेशाब की थैली में सूजन के कारण, लक्षण, बचाव
- प्रोस्टेट ग्रंथि कैंसर की पहचान, कारण तथा आधुनिक उपचार
मैडम जी,
पथरी पेट में हों तो दिन में कितने time और कितने ग्लास पानी पिना चाहिए
किसी भी टाइम पर पिए पर एक दिन में 3 से 3.5 लीटर जरुर पियें | गर्मियों में और अधिक पानी भी पी सकते है लेकिन पानी साफ़ उबला हुआ या फ़िल्टर किया हुआ होना चाहिए |
पथरी में 1 गिलास जौ का पानी जरूर पीना चाहिए। इससे भी लाभ होगा |
Mujhe livear aur kidni me 1.3,1.2,1.1cm Ka stone hai keya ye medicine see til ho shkta hai .
नीरज जी,
इसके लिए डॉक्टर से सम्पर्क करें |
मेरे गुर्दे मे 3mm की pathari दोनों साइड है खाने मे क्या खाए क्या नहीं!
कृपया उचित दे¦
धन्यवाद
राजेश जी इस आर्टिकल में यही तो बताया गया है |
Sir ji merai pait Mai 19.9mm ka pathri gurdai mai hai kya karu sir thik Ho jayega ki nhi
आप अपना इलाज जारी रखें और यहाँ बताई गई खानपान की जानकारी का अनुसरण करें जल्द ही ठीक हो जायेंगे |
बाएँ तरफ की किडनी में 2.5cm का एक स्टोन ओर एक 09mm का स्टोन है यह कैसे ठीक होगी
Please read this article – http://healthbeautytips.co.in/pathri-ke-karan-lakshan-bachav-baare-mein/
Hello madam pathri me aalu nahi khaya jata hai |
पुष्पेंद्र जी,
आलू से कई तरह के जंक फ़ूड बनाये जाते है इसलिए इसको ना खाने की सलाह दी जाती है आप भुने या तले हुए आलू ना खाएं लेकिन आलू की तरीदार सब्जी खा सकते है | वैसे इस तरह के विषयों पर अक्सर फ़ूड विशेषज्ञों की राय बटी होती है | यदि आप ना खाना चाहें तो इसका सेवन ना करें |
फल, सब्जियों, दूध से किसी के जीवन को खतरा नहीं होता है | इसके अतिरिक्त और बहुत सारी चीजे हैं जिन्हें खाने पीने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए |
धन्यवाद !!
मेरे दोनो किडनी में पथरी हैं राइट में 4.4 mm और लेफ्ट में 4 mm क्या करूँ कैसे ठीक होगा बहुत इलाज करवा लिया ठीक हो जाता हैं फिर से हो जाता हैं |
क्रप्या इस आर्टिकल को पढ़ें – http://healthbeautytips.co.in/pathri-ke-karan-lakshan-bachav-baare-mein/
Mera right kidney mai pathri ho Gaya hai kya khana khaye aur Kya nahi khaye
पिंटू कुमार जी यही बताया गया है इस आर्टिकल में |
कल ही अल्ट्रासाउंड में 4.2 mm की एक पथरी होने की पुष्टि हुई हैं
आर्टिकल पढ़कर बहुत जानकारी प्राप्त हुई , दवाई चल रही हैं । कोई ऐसा टेस्ट बताये जिसको कराकर ये पता लग सके कि पथरी किस कारण बनी ।
पथरी किस वजह से हुई है इसके लिए कोई टेस्ट नहीं होता है लेकिन पथरी होने के कारण जानने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है धन्यवाद !! http://healthbeautytips.co.in/pathri-ke-karan-lakshan-bachav-baare-mein/
MAM MERE KIDNEY ME PHLE 5.3MM KA TUKDA TUT NE KE BAD MUJE DARD HU YA TAB PATHRI KA PATA CHALA TUT NE KE BAD 16.7 MM KI PATHRI HE KIYA VO TUT JAYE GI YA OPRATION HI KAR VANA HI PADEGA PLZ HELP
सर्जरी के आलावा और भी कई विकल्प मौजूद है आप चाहे तो ऐसे उपचार ले सकते है | ये आर्टिकल पढ़ें – http://healthbeautytips.co.in/pitt-ki-pathri-ke-lakshan-kaise-banti-hai-operation/
Sir aapne ek ek jaankari ekdam sahi di…..100% mere b left side me 13 mm ki stone h. Thanks for advice us.
धन्यवाद
Mere Lever me stone hai, isme kya khaye aur kya na khaye
Pls apni salah de
Thanks 🙏
सत्यम जी इस आर्टिकल में यही बताया गया है इस जानकारी का उपयोग करें |
Mam mere kindni me dono side 3.6mm ki pathri ho gai hai inko toda kese jayga
Mene pathri ka opretion karwaya h kya esme chicken khaa sakte h