फेशियल के प्रकार -चमकता चेहरा पाने के लिए 9 फेशियल

जब आप ब्यूटी पार्लर में जाते है तो आपको बहुत सारे फेशियल के प्रकार देखने को मिलेंगे| फेशियल त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए और त्वचा के इलाज तथा उसकी चमक को बनाए रखने के लिए एक शानदार तरीका होता है ! लेकिन जब हम Beauty Parlour  में जाते हैं तो कई बार बड़ी दुविधा हो जाती है कि किस प्रकार का Facial  कराया जाए? इसके लिए जरूरी है की आप अपनी Skin की जरूरत समझे और अपना बजट देंखे। सिर्फ नाम सुनकर ही Facial कराना ठीक नहीं है। तो आइये जानते है फेशियल के बारे में –

पार्लर में उपलब्ध 10 प्रकार के पोपुलर फेशियल एक चमकता चेहरा पाने के लिए

 

top 9 best facials फेशियल के प्रकार
फेशियल के प्रकार
  1. ) Gold facial 

स्वास्थ्य और सौंदर्य के संसार में स्वर्ण (सोना) का शुरू से ही महत्व रहा है। हमारे यहां आयुर्वेदिक दवाओं में खासतौर से सोने का औषधि के रूप में प्रयोग किया गया है। मिस्त्र और चीन की प्राचीन सभ्यताओं में सौंदर्य को निखारने के लिए स्वर्ण इस्तेमाल की अनेक मिसालें हमें मिलती हैं। चीन में स्वर्ण का प्रयोग औषधि के रूप में भी होता था और राज सुंदरियां स्वर्ण पत्रों का चेहरे पर लेप के रूप में इस्तेमाल करती थीं। 24 कैरेट सोने के आभूषणों की सुंदरता दुनिया-भर को चमत्कृत करती हैं, पर आधुनिक समय में गोल्ड फेशियल की तकनीक ने सौंदर्य को एक नई परिभाषा ही दे दी है। इस अति आधुनिक तकनीक में एक विशेष स्क्रबर मशीन द्वारा त्वचा के मृत सेल्स को हटाकर एक विशेष वैज्ञानिक विधि से फलों के रस और स्वर्ण कणों के घोल को त्वचा की भीतरी गहराई तक पहुंचाया जाता है। त्वचा के भीतर पहुंचकर यह स्वर्ण कण रक्त संचार को बढ़ाते हैं, जिससे रक्त में उपस्थित बैक्टीरिया और अन्य टॉक्सिन कम हो जाते हैं और रक्त शुद्ध होता है। शुद्ध रक्त संचार से त्वचा को गुलाबीपन व चमक मिलती है। गोल्ड फेशियल साधारण फेशियल से कहीं अधिक प्रभावशाली होता है, क्योंकि इससे रक्त को उचित ऑक्सीजन प्राप्त होती है तथा अधिक रक्त संचार से त्वचा की गहराई तक पोषण मिलता है। चेहरे की त्वचा पर पड़ी झुर्रियां भी साफ हो जाती हैं। Gold Facial की मुख्य खासियते ये हैं |

  • यह आजकल काफी चर्चित Facial है। सोना प्रकृति में गर्म होता है और रक्त शोधक की तरह काम करता है तथा चेहरे से प्रदूषण हटाने के लिए भी अच्छा है।
  • गोल्ड फेशियल के प्रकार में 24 कैरेट Gold Dust का प्रयोग किया जाता है तभी पूरा फायदा मिलता है, लेकिन यह महंगा भी पड़ता है।
  • छोटे पार्लर कई बार Gold Facial करते तो हैं पर उसमें शुद्ध सोने की Dust  का प्रयोग नहीं करते हैं। वो सिर्फ सुनहरे रंग की डस्ट डाल देते हैं।
  • इसकी पहचान है कि अगर शुद्ध सोना होगा तो वो Skin में पूरी तरह से चला जाएगा, लेकिन नकली डस्ट ऊपर दिखेगी।
  1. ) Silver Facial 

  • सिल्वर फेशियल को रंग साफ करने और Fair skin पाने के लिए करवाया जाता है, तथा गर्मियों में इस प्रकार के  फेशियल को करवाना ज्यादा ठीक रहता है।
  • सिल्वर फेशियल के प्रकार में शुद्ध चांदी की Dust का प्रयोग किया जाता है तभी अच्छा असर होता है।
  1. ) Herbal facial 

  • हर्बल फेशियल के प्रकार में जड़ी-बूटियों से बनी हुई Cream और herbal face pack का प्रयोग किया जाता है। इसे कभी भी कराया जा सकता है|
  • Aloe Vera और Aroma Facial के प्रकार भी हर्बल Facial के ही अंतर्गत आते हैं।
  1. ) Aroma therapy facial 

  • एरोमा थेरेपी फेशियल के प्रकार में जैसा की  नाम से ही ज़ाहिर है – Aroma तेल का इस्तमाल किया जाता है ! Aroma तेल का प्रयोग आजकल कई तरह की बीमारियों में भी किया जाता है।
  • Aroma तेल के मोलिक्यूल इतने छोटे होते हैं कि कुछ ही सेकेंड में Skin इन्हें सोख लेती है, साथ ही इनकी खुशबू से भी सुखद अहसास होता है।
  • यद्यपि यह काफी पुरानी औषधि है पर इसमें उपयोग के संबंध में इतनी जागरूकता नहीं थी | लेकिन अब इसका प्रयोग Skin में काफी किया जाता है।
  • इसके प्रयोग से Skin पर (moisturising) नमी का स्तर बढ़ जाता है।
  1. ) Chocolate Facial 

  • इसका फायदा Skin के लिए बहुत नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसे कराना पसंद करते है। चॉकलेट की खुशबू अच्छी लगती है तथा ये रिलैकस भी करता है।
  • इस फेशियल के प्रकार में कोको पाउडर ,जैतून का तेल, ब्राउन शुगर, कुछ बूंदे वेनिला का इस्तमाल किया जाता है |
  1. ) Ginseng facial 

  • Ginseng चीन की जड़ी-बूटी है, जिसके बारे में कहावत है कि इससे मरता व्यक्ति भी जी उठता है।
  • Ginseng की कुछ बूंदें Cream में मिलाकर Facial किया जाता है, इससे Skin एकदम खिल उठती है।
  • यह Facial थोड़ा महंगा पड़ता है, क्योंकि Ginseng बाहर से आयात  हो कर आती है। यह भी पढ़ें –

     7. ) Photo Facial 

  • इसमें भी कुछ खास तरह की मशीनों का प्रयोग किया जाता है , जिसमे कुछ विशेष प्रकार की लाइट का उपयोग किया जाता है , जिससे कोलेजन की मात्रा बढ़ जाती है तथा झुर्रियां कम होती हैं।
  • साथ ही Alpha Hydroxy Acids (AHA) युक्त मास्क लेने से Skin अच्छी रहती है।
  1. ) Skin Polishing Facial  

  1. ) Fruit Facial –

  • Fruit Facial का अर्थ सिर्फ Fruit Cream से मसाज नहीं है,  इसमें अपनी Skin के अनुसार Fresh Fruits का भी प्रयोग करना चाहिए।
  • इस Facial में Pack भी Fruits का ही प्रयोग करना चाहिए। इसमें जरूरी है कि जैसी Skin हो उसी के अनुसार फल चुनें।
  • Dry Skin के लिए केले का, Oily Skin के लिए साइट्रस फल (संतरा इत्यादि), बेजान Skin के लिए Strawberry Pigmentation ठीक करने के लिए पपीते का प्रयोग करना चाहिए |

    10.) Diamond Facial –

  • डायमंड सिर्फ ज्वैलरी नहीं बल्कि सुंदरता को निखारने के लिए फेशियल के रूप में भी प्रयोग की जाती है। इससे त्वचा की सभी समस्याओं का उपचार किया जा सकता है। यह बेजान और ड्राई त्वचा के लिए बेहतर होती है। इसकी खासियत यह है कि इसका प्रयोग उम्रदराज महिलायें भी कर सकती हैं।
  • दुनियाभर में डायमंड का प्रयोग त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जाता है। क्योंकि यह दूसरे तत्वों की तुलना में अधिक प्रभावी है और इसका परिणाम बहुत जल्द देखने को मिल जाता है। डायमंड फेशियल त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर निखारता है।
  • स्किन में कोलाजन पैदा होेने के कारण त्वचा कमजोर और ढीली पड़ने लगती है। मगर डायमंड फेशियल स्किन में कसाव लाता है और उसे मजबूत बनाता है।
  • डायमंड फेशियल त्वचा को पोर्स को खोलकर स्किन की सफाई करता है, जिससे एक्ने, पिंपल्स और मुंहासे जैसी समस्याएं दूर होती है।
    डायमंड फेशियल से त्‍वचा में चमक आती है तथा झुर्रियां दूर होती है |

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

Facial कितने  दिनों में करवाए –

Facial कितने दिनों में कराना चाहिए यह भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। Facial की समय सीमा भी Skin तथा उम्र पर निर्भर करती है। अगर Skin Dry है तो जल्दी-जल्दी कराना पड़ सकता है, जबकि Oily है तो कम कराना पड़ेगा।

New-Feed

Leave a Comment