नींबू के प्रयोग से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर- नींबू से जुड़े सवालों के जवाब

इस आर्टिकल में नींबू से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए है | यदि आपके भी ऐसे ही कुछ सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमसे पूछिए, हमारे एक्सपर्ट उनका जवाब देने का भरपूर प्रयास करेंगे |

नींबू से जुड़े सवालों के जवाब

Nimbu sawal jawab Lemon FAQ नींबू के प्रयोग से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर- नींबू से जुड़े सवालों के जवाब

अंडे और नींबू के फायदे क्या हैं ?

  • अंडे और नींबू मिलाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ और बालों की जड़ो में जमा हुई गंदगी से छुटकारा मिलता है | साथ ही यह तेज धूप और लू के हानिकारक प्रभावों से बालों की रक्षा भी करता है |
  • अंडे और निम्बू से बालों को पोषण मिलता है तथा वो जल्दी लंबे होते है | रूखे सूखे बेजान बालों के लिए आप ये उपाय आजमाए – नींबू के रस की 2 से 3 बूंदों के साथ 2 से 3 पूरे अंडे मिलाएं, इस पेस्ट को तब तक फेंटें जब तक वह झागदार न हो जाए। अब अंडे के मिश्रण को हाथों पर लगाकर, और इसे बालों की जड़ो में लगाकर किसी कपडे से 20 मिनटों के लिए ढक कर रखें इसके बाद बालों को धो ले ये उपाय हफ्ते में तीन बार करें |

शराब में नींबू मिलाकर पीने के फायदे

  • निम्बू अल्कोहल के असर को कम करता है, यूँ समझे की शराब में मिलाने से यह शराब को 40% तक पानी बना देता है | यह आपके लीवर यानि गुर्दे के लिए ठीक है की आप शराब में नींबू, मौसमी जैसे फलों का रस मिलाकर पियें |

केला और नींबू के फायदे

  • केला और नींबू दोनों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है | आप चाहे तो केले को काटकर उसपर नींबू का रस मिलाकर खा सकते है | चेहरे के लिए आप ये नुस्खा आजमायें – एक पके केले को मैश करें और इसे नींबू के रस (एक नींबू से) के साथ मिलाएं। इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह मास्क विटामिन सी से भरा है, जो त्वचा की बिगड़ी रंगत को ठीक करने में मदद करता है और चेहरे के धब्बे और मुहासे भी कम करता है।

नींबू और नीम के फायदे (नींबू से जुड़े सवालों के जवाब )

  • तैलिये त्वचा को ठीक रखने के लिए नीम की सूखी पत्तियों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें इसके बाद इसमें नींबू और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें |

कोकोनट वाटर अदरक और नींबू के फायदे

  • कोकोनट वाटर अदरक और नींबू हाजमे के लिए अच्छा है | पानी की कमी को दूर करता है | यह नुस्खा किडनी के स्टोन को गलाने में लाभकारी है |
  • आधा कप नारियल पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। स्कैल्प पर इससे मसाज करें और बाकी बचा हुआ पानी बालों पर लगा लें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करने की ही जरूरत है। जहां नारियल पानी से बाल हाइड्रेटेड रहते हैं, वहीं नींबू से कोलेजन प्रॉडक्शन बढ़ता है। इससे बाल जल्दी बढ़ते हैं। स्कैल्प का pH बैलेंस भी बना रहता है।

वोडका में नींबू डालकर पीने के फायदे

  • निम्बू अल्कोहल के असर को कम करता है, यूँ समझे की शराब में मिलाने से यह शराब को 40% तक पानी बना देता है | यह आपके लीवर यानि गुर्दे के लिए ठीक है की आप शराब में नींबू, मौसमी जैसे फलों का रस मिलाकर पियें |

हींग पानी में नींबू का रस डालकर पीने से फायदा

  • यह पेट के रोगों को दूर करने के लिए बहुत अच्छा है गैस, अपच, जलन, खट्टी डकारो को दूर करता है | हींग को नींबू पानी में मिलाकर सेवन करने से गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। हींग, घी, नींबू का मिलाकर खाने से नशा उतरता है चाहे वो शराब का हो या किसी और मादक पदार्थ का | दांतों के दर्द को कम करने के लिए हींग, नींबू के रस से बने पेस्ट को दांतों पर लगाएं आराम मिलेगा |

पाइल्स में नींबू के फायदे

  • पाइल्स के रोगियों को नींबू की फांक में सेंधा नमक भरकर चूसने से रक्त स्त्राव में कमी आती है | नींबू से कब्ज दूर होती है हाजमा बढ़ता है तो बवासीर के रोगियों के लिए यह अच्छा है की वो इसका सेवन करें | साथ ही नींबू के रस में अदरक और शहद मिलाकर सेवन करें। इससे पाइल्स में फायदा पहुँचता है।

नींबू अदरक दालचीनी का फायदा

  • इन तीनो हर्ब्स में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है जो जुकाम, कफ, खराश जैसी बिमारियों को दूर करते है |

नींबू और लहसुन को नाक से अंदर लेना क्या फायदे है?

  • नींबू के पत्तों का रस निकालकर नाक से सूंघे जिसे व्यक्ति को हमेशा सिरदर्द बना रहता है, उसे भी इससे शीघ्र आराम मिलता है।

चीनी और नींबू से बाल हटाने का तरीका

  • चीनी में ताजा नींबू का रस पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अच्छी तरह से मिलाने के बाद चेहरे पर बालों के उगने के दिशा में लगायें। उसके बाद पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।

नींबू से बाल कैसे हटाए?

  • कप चीनी, 1 कप पानी, 19 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन। विधि : चीनी और पानी की चाशनी बना लें फिर Citric Acid डाल दें फिर गाढ़ा होने पर उतार दें फिर एक चम्मच ग्लिसरीन डाल दें। Wax करने के बाद पाँच मिनट Cold Cream से मालिश करें।

नींबू और चीनी से चेहरे के बाल कैसे हटाए?

  • चीनी, शहद और नीबू के रस को मिला कर थोड़ा गरम करें, जब यह मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो थोड़ा सा पानी मिला दें. अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें. जब यह हलका गरम रह जाए तो स्पैतुला की मदद से इस की एक पतली परत शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां से बाल हटाने हैं | फिर उस हिस्से को कपड़े से कवर कर दबाएं | अब इसे हेयरग्रोथ की उलटी दिशा में खींचें, बाल निकल जाएंगे |

क्या नींबू के रस में मुलेठी पाउडर मिलाकर सिर में लगाने से बालों के झड़ने में असरकारक है?

  • नहीं ऐसा करने से बालों का झड़ना नहीं रुकता | हालाँकि चेहरे के काले दाग धब्बे दूर करने के लिए मुलेठी के पाउडर को ग्लिसरीन ओर नींबू के रस में मिला कर इस मिश्रण को दागो पर लगायें फिर सूखने पर धो दें चेहरे के दाग मिट जायेंगे |

सौंफ कलौंजी नींबू हल्दी के जूस को पीने के फायदे

  • ऐसा करने से ये एक शिंकजी की स्वादिष्ट रेसेपी बनेगी |

दालचीनी से वजन कम करना दालचीनी की चाय कैसे बनाये

दालचीनी और नींबू के फायदे दालचीनी की चाय के लाभ?

  • दालचीनी और नींबू की चाय से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, सर्दी-जुकाम, एलर्जी ठीक होती है, वजन कम होता है, कब्ज, गैस दूर होती है, पेट का पाचन ठीक होता है, जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढती है

अदरक दालचीनी शहद गर्म पानी नींबू का रस एक साथ पीने के फायदे

  • यह खांसी जुकाम बलगम से राहत देगा तथा वजन कम करने में भी लाभकारी है |

गर्म पानी में नींबू के स्लाइस काट कर रख कर पीने के फायदे

  • आपको विटामिन सी काफी मात्रा में मिलेगा |

तांबा पानी में नींबू रस मिलाकर स्किन पर लगाने के फायदे

  • नींबू में मौजूद एसिड तांबे, पीतल के साथ क्रिया करता है, जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए ऐसे उपायों से त्वचा पर एलर्जी होने का खतरा हो सकता है |

मैथी पाउडर नींबू पानी के साथ सुबह लेने के फायदे

  • मैथी पाउडर नींबू पानी की चाय के सेवन से मुंह में होने वाले दुर्गंध और कडवे स्वाद से छुटकारा मिल सकता है जो अक्सर बुखार और लंबे समय तक बीमारी से ठीक होने के बाद महसूस होता  है। इस चाय को यूँ बनाये – आधा चम्मच मेथी के बीज(या पाउडर ) लें और उन्हें उबालें। इसे ठंडा होने दें, बीज को बाहर निकाल दें। एक चम्मच नींबू का रस, कुछ शहद मिलाएं और इसका सेवन करें।

तुलसी नींबू और गुलाबजल के फायदे

  • यदि आपकी त्वचा पर दाने या मुंहासे हैं तब आप तुलसी के पत्तों से बना हुआ फेस पैक जो गुलाब जल, चन्दन और नींबू का रस मिलाकर बनाया जाता है उसका उपयोग करें |

नींबू और संतरे के मिक्स जूस के फायदे

  • ये दोनों ही विटामिन सी और एंटी ओक्सिडेंट के अच्छे स्रोत है |

वैसलीन और नींबू के फायदे

  • शरीर की डेड स्किन को साफ़ करने के लिए वैसलीन में थोड़ा सा गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर रात में सोने से पहले अपने हाथों और पैरों की त्वचा पर लगाएं इसको लगाने से त्वचा कोमल भी हो जाएगी | नींबू के रस में एक भाग वैसलीन मिलाकर लगाने से फटी एड़ियाँ ठीक होती है |

नींबू और कपूर के फायदे

  • सिर से dandruff हटाने के लिए नींबू और कपूर का प्रयोग किया जाता है इसके लिए आप कपूर और नींबू के रस के मिश्रण का उपयोग करें इसे अपने बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर हल्के शैम्पू से धो लें।

इसी विषय से जुड़े अन्य आर्टिकल

New-Feed

Leave a Comment