जाने घरेलू Hair Conditioner बनाने की विधि

आजकल काफी लोग शैम्पू करने के बाद बालो को नरम मुलायम तथा चमकदार बनाने के लिए केमिकल युक्त hair conditioner का उपयोग करते है, जिससे कई बार बालो की प्रकृति अनुकूल सही hair conditioner इस्तमाल ना करने के कारण फायदे के बजाये नुकसान हो जाता है ! इसलिए हम कुछ घरेलु घरेलु hair conditioner बनाने की recipes बता रहे है जिससे आपके बालो को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा क्योकि इसमें आपको किसी प्रकार का केमिकल इस्तमाल नहीं करना है !

Best homemade hair conditioner recipes

Homemade hair conditioner i
Homemade hair conditioner
  • लोंहे को कड़ाही में रात भर भिगोई गई मेंहदी, रीठा, आंवला, शिकाकाई अगले दिन काँफी पाउडर, अंडा, दही, नीबू का रस डालकर बनाया गया पेस्ट जानी-मानी घरेलू hair conditioner recipe है |
  • घरेलू Hair Conditioner बनाने में सिरका, नीबू या मेहंदी भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। दो मग पानी में आधा नीबू या 4-5 बूंद सिरके की मिलाएं। सिर धोने के बाद इस मिश्रण को सिर में लगाकर तौलिए से पोंछ लें। मेहंदी का प्रयोग बालों को रंगने के लिए ही नहीं अपितु उन्हें तरोताजा रखने के लिए भी किया जाता है। यह एक बेहतर Hair Conditioner है।
  • मेहंदी Hair Conditioner पैक बनाने के लिए, चार चम्मच मेहंदी, एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच तुलसी पाउडर, एक चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर अब इस पूरे मिश्रण को एक बड़े बर्तन में पानी से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और 24 घंटे के लिए भिगो दें। बाद में यह पैक सिर में लगाकर, सर्दियों में धूप में बैठकर सुखाएं और गर्मियों में पंखे की हवा में सुखाएं। करीब एक या डेढ़ घंटे बाद (मौसमानुसार पानी लेकर) सिर धो लें और प्राकृतिक रूप से सिर सूखने दें। यदि मेहंदी का रंग आपके बालों पर न चढ़े तो इसके लिए बालों में पहले तेल लगा लें।
  • प्राकृतिक Hair Conditioner हिना में यदि आप अंडा और थोड़ा-सा दूध मिलाकर प्रयोग में लाएं तो आपके रूखे बालों में फायदा होगा।
  • आलिव ऑयल और पिघला हुआ शहद, दोनों को भली प्रकार मिलाएं और किसी बोतल में डालकर हिलाएं, दो-एक दिन यूं ही छोड़ दें। बीच-बीच में बोतल को हिलाते रहें और फिर इस्तेमाल करें।
  • बालों में गहरे रंग के लिए पांच चम्मच मेहंदी, पिसा हुआ सूखा आंवला, एक चम्मच कॉफी, चौथाई चम्मच कत्था लें। इन सभी को मिलाकर एक लोहे के बर्तन में रात-भर भिगोएं। दूसरे दिन बालों पर लगाएं। बीस मिनट तक लगाकर सिर धो लें।
  • हिना लगाने के बाद यह अत्यंत ही जरूरी हो जाता है कि आप अच्छी तरह सिर धोएं। अन्यथा सिर की त्वचा खिंच जाएगी।
  • एक चम्मच चाय की पत्ती को एक मग पानी में उबालकर ठंडा कर लें और इसे सिर में लगाएं। यह एक बेहतर Hair Conditioner है।
  • रूखे बालों में यदि आधे घंटे तक शहद लगाया जाए तो धोने के बाद आपके बाल नरम, मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
  • यदि एलोवेरा (ग्वारपाठा) का रस बालों में लगाया जाए तो यह भी एक Hair Conditioner का ही काम करेगा।
  • नारियल तेल के 2 बड़े चम्मच, 1 अंडा, 1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका लेकर नारियल के तेल को पिघलाकर अंडे फेंटकर उसमें मिलाएं। अब सिरका भी मिलाएं। मिश्रण को हल्का गर्म ही रखें नहीं तो तेल जम जाएगा। सिर में लगाने के बाद गर्म पानी में निचुड़े तौलिए से सिर को बांधे । यह भी देखें – शैम्पू और कंडीशनर करने की सही विधि
  • बालों की लंबाई के अनुसार एक या दो केले में दूध डालकर बनाया गया पेस्ट 20 मिनट तक बालों में लगाकर धो ले । यह  Hair Conditioner खासतौर पर रूखे, बेजान बाली पर असर डालता है।
  • एक अंडे का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है। यह भी बेहतरीन Hair Conditioner का काम करता है ।
  • अगर अंडे की बदबू बर्दास्त न होती हो तो एक प्याला दही में 2 चम्मच शहद के साथ मिलाकर भी अंडा लगाया जा सकता है। बाद में सादे पानी से धोने के बाद चाहे तो सफेद सिरके से (तैलीय बालों को) बालों को धो सकते हैँ। इससे अंडे की बदबू काफी हद तक कम हो जाती है।
  • मेंहदी : बालों के लिए अच्छा Hair Conditioner है। मेंहदी को पानी में भिगोकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह या कुछ घंटे बाद इसे बालों पर लगाएं। बालों के सिरों पर अधिक ध्यान दें। तीन-चार घंटे बाद इसे धो दें।
  • याद रखें कि कंडीशनर की ज़रूरत आपके बालों को है, न कि सिर की त्वचा को। तो कोशिश करें की कंडीशनर सिर्फ बालों तक ही सीमित रहे |

यह भी पढ़ें

 

New-Feed

2 thoughts on “जाने घरेलू Hair Conditioner बनाने की विधि”

Leave a Comment