चमकदार और रेशमी बालों के लिए 19 घरेलू उपाय

अब आप पा सकते है चमकदार, मुलायम और रेशमी (silky and shiny hair ) बस इन कुछ आसन घरेलू उपायों की मदद से इसके लिए आपको चाहिए रोजमर्रा इस्तमाल होने वाली कुछ घरेलु सामग्रियां जैसे – सिरका, शहद ,नींबू, कॉफ़ी बीन, ग्रीन टी, सेब ,मेहँदी, अंडा ,मेयोनेज़, ग्लीसरीन और नारियल तेल आदि | चमकदार, मुलायम बालों की इच्छा सभी की होती है लेकिन उचित देखभाल के बिना तथा सिर्फ शैम्पू और कंडीशनर के सहारे आप इस इच्छा को लंबे समय के लिए पूरा नहीं कर सकते है | क्योंकि आपके बालों को चाहिए कुछ अतिरिक्त पोषण जो कुछ चुनिंदा प्राकृतिक पदार्थो के द्वारा ही उन्हें मिल सकता है |

तो आइये देखते है की कैसे कुछ घरेलू सामग्रियों के मिश्रण से बालो लिए बेहतरीन टॉनिक बनते है | और पायें silky and shiny hair.

 

silky and shiny hair
silky and shiny hair , home remedies for shiny & silky hair
  1. एक अंडा, दो  बड़े चम्मच (castor oil) अरंडी का तेल, 1 चम्मच सिरका और 1 चम्मच ग्लिसरीन को मिलाकर मिश्रण बना लें। फिर इसे बालों की जड़ो में धीरे धीरे लगायें, फिर सिर को किसी कपड़े से एक घंटे तक ढक कर रखें अंत में ठंडे पानी से बालो को धो लें | इससे आपके रूखे बेजान बाल Silky and shiny hair हो जायेंगे |
  2. सेब के शोरबे से पाए Silky and shiny hair – 3-4 सेबो को छील कर एक लीटर पानी में उबाल लें फिर इस से बालो को धोए चार पांच बार यह प्रक्रिया दोहराने से बालो चमक , कोमलता और उन्हें लम्बा होने में मदद मिलती है |
  3. तीन चम्मच आर्गेनिक कॉफ़ी (कॉफ़ी बीन को पीसकर) उबाल लें | ठंडा होने पर बालों को इस घोल से धो ले इस से आपके बाल काले और चमकदार हो जायेंगे |
  4. मेहंदी द्वारा पाए Silky and shiny hair: मेहंदी बालों का यह बेहतरीन कंडीशनर है। मेहंदी को पानी में भिगोकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह या कुछ घंटे बाद इसे बालों पर लगाएं। बालों के सिरों पर अधिक ध्यान दें। तीन-चार घंटे बाद इसे धो दें।
  5. सिर की त्वचा का बेहतरीन घरेलू टॉनिक : एक कप रेड वाइन में एक अंडा और एक चाय का चम्मच बेकिंग पाउडर  डालकर अच्छी तरह मिलाएं। सिर पर इसकी मालिश करें। एक घंटे तक लगाये रखने के बाद शैम्पू करके इसे निकाल दें।
  6. दो चम्मच ग्लीसरीन, 100 ग्राम दही, दो चम्मच सिरका, दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आधा घंटे तक बालों में लगाएं फि‍र पानी से बालों को साफ करें।
  7. बीयर द्वारा पाए Silky and shiny hairबीयर में प्रोटीन की मात्रा काफी होती है जो बालों के टिशु को पोषण देकर क्षतिग्रस्त बालो को ठीक करती है |शैम्पू करने के बाद बीयर को बालो की जड़ो में उंगलियों से लगायें फिर पांच मिनट बाद बालों को धो लें| महीने में दो बार इसको करने से काले घने चमकते बाल हो जायेंगे |
  8. गुलाब के फूलों से पायें Silky and shiny hairगुलाब की पंखुड़ियों में प्राकृतिक तौर पर बालो और त्वचा की चमक को बढ़ाने में सहायक रसायन मौजूद होते है | इसको बनाने के लिए आधा कप ताज़ा गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें, फिर उसमे दो अंडे , चार चमम्च बादाम का तेल मिलाकर एक घंटे तक बालों पर लगा कर रखें फिर बालों में शैम्पू कर लें |
  9. मेयोनेज़ द्वारा पाए Silky and shiny hair – बालों को धोने के बाद एक कप मेयोनेज़ लें और उसे मेहँदी की तरह से बालों पर लगाये फिर किसी कपडे या तौलिये की सहायता से 30 मिनट के लिए ढँक कर रखें आखिर में ठंडे पानी से सिर को धो ले | इसे हफ्ते में दो बार दोहराए | मेयोनेज़ बनाने की विधि – दो अंडे की पीली जर्दी, सिरका, दही और सरसों तेल को किसी लंबे जग में डालकर हैण्ड ब्लेंडर या किसी चम्मच की सहायता से 1-2 मिनट तक मिलाये | अतिरिक्त तेल को साथ साथ निकलते जाए यह प्रक्रिया तब तक दोहराए जब तक की आपको एक पीला गाढ़ा पेस्ट यानि की  (मेयोनेज़) ना मिले |

    mayonnaise
    mayonnaise
  10. नींबू द्वारा पाए Silky and shiny hair – हज़ारों वर्षों से सौंदर्यवर्धक के रूप में नींबू का इस्तेमाल होता आया है। शैम्पू में कुछ बूंदे नींबू का रस डालने से आपके बाल चमकने लगेंगे। प्राकृतिक रूप से बालों को हलका बनाने के लिए धूप में निकलने से पहले गीले बालों पर कुछ नींबू की बूंदे डालें।
  11. एक चम्मच शहद, 1 चम्मच जैतून का तेल (ओलिव आयल ), 1 चम्मच आंवले का शैम्पू, और 1 प्याज के रस को मिलाकर बालों की जड़ो में 20-30 मिनट तक लगा कर रखें | फिर सिरके से बालो को धो लें यह घुंघराले तथा बेजान बालो (Curly hairs Hairs ) को ठीक करने का अच्छा उपाय है |
  12. विटामिन डी तेल 10 ml, एक शीशी castor oil ,एक चमम्च नींबू का रस, ब्रांडी, शहद, प्याज का रस और अंडे की जर्दी (egg yolk). ब्रांडी को छोड़कर इन सब सामग्रियों को पानी के साथ मिलाकर हल्का गर्म करें अंत में ब्रांडी मिलाकर बालो पर लगायें.इसको जितनी देर तक आप रख सके (8 घंटे या 10 घंटे तक ) लगा कर रखें | इसको सोने से पहले करना चाहिए| यह बालो का टूटना , बेजान होने जैसी समस्याओ से छुटकारा पाने का अचूक नुस्खा है
  13. एक कप ऑर्गेनिक कैमोमाइल लेकर इसको पानी में उबाल कर ठंडा करके बालों पर लगायें किसी कपडे से सिर पर लपेट कर आधे घंटे तक छोड़ दें |
  14. केले से पायें Silky and shiny hair –एक पके केले में एक चम्मच शहद मिलाकर इसे बालो की जड़ो में लगायें फिर आधे घंटे के बाद शैम्पू कर लें |
  15. बालों को हर्बल विधि से या रेडिमेड कलर द्वारा भी चमकदार और काला बनाया जा सकता है इन सभी विधियों को जानने के लिए पढ़े यह पोस्ट –  जानिये हर्बल और रासायनिक नुस्खे बाल कलर करने के लिए |
  16. अगर आपके बाल लाल या सुनहरे है तो चुकंदर और गाजर का रस को बालो में लगाने से उनकी चमक बढती है |
  17. बालों को मुलायम और संवारने योग्य बनाने के लिए खासतौर से डाई करने के बाद, अच्छी तरह से शैम्पू करें और फिर सिरके से अंतिम रूप से धो दें।
  18. शैपू में अंडे का इस्तेमाल करने से बालों को मज़बूती और चमक मिलती है।
  19. नारियल के तेल में थोडा कपूर मिलाकर मालिश करने से बाल चमकदार, रूसी रहित और चमकीले हो जायेंगे |
  20. विभिन्न तेलों की मालिश द्वारा पाए Silky and shiny hair – हल्की उंगलियों से सिर की त्वचा में मसाज करें इस से खून का प्रवाह बढ़ता है और बालों की जड़ें मजबूत होती है इस के लिए आप इनमे से कोई भी अपनी पसंद का तेल इस्तमाल कर सकते है|जैसे – बादाम, नारियल,आंवले और भृंगराज का तेल | नोट- नारियल और बादाम के तेल को इस्तमाल से पहले हल्का गर्म कर ले |

Some More Tips for Smooth, soft, Silky and shiny hair

  • सिर्फ बालों के उपरी हिस्सों के लिए उपाय करने से पूरा लाभ नहीं होता है विशेषज्ञों का कहना है कि “बालों को मज़बूत और स्वस्थ बनाने के लिए आपको अपनी खुराक में प्रोटीन की समुचित मात्रा लेने की ज़रूरत है। प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं : दूध, अंडे, पनीर, मछली, मांस। प्रचुर मात्रा में डेयरी खाद्य पदार्थ खाएं। इसका ध्यान रखें। फल और हरी सब्जियां भी ज़रूरी हैं।
  • लापरवाही से ब्रश करना लाभ की बजाय अधिक हानि करता है। किंतु झुककर, बालों को अपने चेहरे पर गिराकर, बालों के पीछेवाले हिस्सों को नरमी से पूरी लंबाई तक ब्रश करने में कोई हर्ज नहीं। ब्रश करने से चरबी की ग्रंथियां सक्रिय होकर प्राकृतिक तेल पैदा करती हैं जिस से बाल Silky and shiny हो जाते है |

अन्य सम्बंधित लेख 

New-Feed

23 thoughts on “चमकदार और रेशमी बालों के लिए 19 घरेलू उपाय”

  1. Mere bal dhone k bad jhadu jese ho jate h … to inko soft krne k liye kya kru…. or oil krne se chip jate h … mujhe silky bal chaiye….. or is vjhe se m bal bhi lambe nhi kr pata.

    Reply
    • Full Fat Mayonnaise लगाने से बाल मुलायम हो जाते हैं| आप अपने बालों पर mayonnaise का मास्क लगायें| इसके अलावा बालों की जडो में अंडे की मसाज या एलोवेरा जेल की मसाज करने से भी बाल सॉफ्ट हो जाते हैं | इनमे से जो भी उपाय अजमाए कम से कम दो घंटो तक लगा कर रखें उसके बाद शैम्पू करें | धन्यवाद

    • रिया जी ,
      अगर आपके बाल ज्यादा रूखे सूखे है तो आप रोजाना भी लगा सकती है| नहीं तो हफ्ते में कम से कम तीन बार जरुर लगायें |अंडे में प्रोटीन होता है जो बालो के लिए बहुत अच्छा होता है | ये सब नेचुरल चीजे हैं इसलिए इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है | बालों को रेशमी बनाने के लिए आप दही का प्रयोग भी कर सकती है पढ़े यह पोस्ट – दही से सवारें त्वचा और बालों को 22 टिप्स http://healthbeautytips.co.in/benefits-of-curd-dahi-for-hair-skin/

      धन्यवाद
      सीमा गौतम
      हेल्थ ब्यूटी नुस्खे

  2. Mam Meri age 25 years hai mujhe hair fall ki problem start ho gayi hai or mere hair bhi thode bejan se hai plz Kuch upay batei taki Mai Apne balo ko yahi par hi rok saku or bal bhi mulayam ho jayei

    Reply
    • Khalid ji,
      Curly Hair ke liye hair straightener machine hi upay hai. kyoki aapke baal dry aur patle hai | ye kudarti hota hai, isme jyada kuchh karne ki gunjaish nahi hai | jayada experiment karne se baal udne lagenege.

  3. mam i m a boy .. jab main baal dhota hua too uss time soft rahta hai phir kuch time ke baad. … baal rukha or hard lagne lagta hai .. soo mam plzz jaldi hi reply karyega. ..plzzz mam

    Reply
    • आपके बाल रूखे है इसलिए यह समस्या आती है | आप ये उपाय अजमाए !!
      1) अपने बालों पर हल्के गर्म नारियल तेल की मालिश करें, सिर की त्वचा और बालों की जड़ में अच्छी तरह तेल से मालिश करे | इससे सूखे बालों और रूसी से निजत मिलेगी |
      2) एक फेंटे हुए अंडे में दो चम्मच जैतून का तेल (Olive Oil) मिलाये इससे अपने सिर पर मालिश करें। उसके बाद शैम्पू करें | ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है। रात को तेल से अच्छे से मालिश के बाद बालों को ढककर सो जाएं | तो कुछ ही दिनों में से dry hair मुलायम होने लगेंगे |
      3) ज्यादा पानी पियें और Hair color, hair dye, hair gel और hard chemical वाला hair shampoo का प्रयोग ना करें हफ्ते में बस तीन बार ही शैम्पू करें हो सके तो घरेलू शैम्पू का प्रयोग करें | इनको बनाने की विधि जानने के लिए पढ़ें यह पोस्ट | http://healthbeautytips.co.in/12-best-gharelu-shampoo-banane-ki-vidhi/

      धन्यवाद !!

    • आबिद जी ,
      इस पोस्ट में बालो को मुलायम बनाने के उपाय बताये गए है आप इनको अपनाकर देखिये जरुर लाभ होगा | हाँ इसमें थोडा समय जरुर लगेगा और हर्बल नुस्खो के कोई साइड इफ़ेक्ट या खराब प्रभाव नहीं होते है | आप चाहे तो इस पोस्ट में दिए हुए उपाय भी अजमा सकते है | घरेलू शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करे जिनको बनाने की विधि का लिंक भी हम आपको दे रहे है |

      http://healthbeautytips.co.in/benefits-of-curd-dahi-for-hair-skin/

      घरेलू शैम्पू बनाने की विधि = http://healthbeautytips.co.in/12-best-gharelu-shampoo-banane-ki-vidhi/

      घरेलू कंडीशनर बनाने की विधि = http://healthbeautytips.co.in/homemade-hair-conditioner-in-hindi/

      धन्यवाद !!

  4. Mam mai mansi shukla mere hair bahut hi dry n tight h islki wajah se mai apne baalo ko khol ni pati hu agr kahi bhi khol ke jaati hu to baal udne ki wajh se bahyt jada uljh jatr h so plzz mjhe koi acha upai bataiye jisse ki mere hairs silky wa shining ho jaye plzzz reply me mam

    Reply
  5. Mam mai mansi shukla mrre hair bahut hi dry n tight h iski wajah sd mai apne balo ko khol ni pati huagr kahi bhi khol le jati hu to Hair udne ki wajah se bahut jada uljH jate h So plzz mjhe kuch acha sa upaye batiye jisse ki mere prblm solve ho ske ur silky baal ho ske ur shining

    Reply
    • कशिश जी,
      अगर आप वाकई में काले, घने, लंबे बाल चाहती हैं तो जरूरी है की आप नियमित ऑयल मसाज, संतुलित आहार, बालों की सही सफाई और देखभाल करें |
      1) सप्ताह में दो या तीन बार बालों में ऑयल मसाज करें. इसके बाद 2 टीस्पून शिकाकाई पाउडर, आधा टी स्पून रीठा पाउडर और आधा टी स्पून अांवला पाउडर पानी में भिगोकर उस पानी से बाल धोएं |
      बालों को सिर्फ ऊपरी देखभाल से लंबा नहीं किया जा सकता इसके लिए प्रोटीन युक्त पोष्टिक आहार, अंकुरित दाल अनाज, जूस, हरी सब्जियों को भी अपनी डाइट में शामिल करें | और अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें – http://healthbeautytips.co.in/hair-fall-control-tips-hindi/

Leave a Comment