स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े सवाल-जवाब भाग-(1)

सौंदर्य, मेकअप और स्वास्थ्य के संबंध में अधिकतर महिलाओं के दिमाग में कुछ सवाल उठते हैं, क्या किया जाए, कैसे किया जाए, कब किया जाए?  इन्ही सब प्रश्नों को विभिन्न माध्यमो की मदद से चुनकर हमने यह सवाल जवाब (Questions & Answers ) सीरिज की शुरुवात की है, जिनमें आपकी ब्यूटी और स्वास्थ्य से संबंधित उलझनों व सवालो के जवाब दिए जायेंगे | इनमे कुछ प्रश्न हमसे सीधे मेल और कॉमेंट्स द्वारा पूछे गये है और कुछ हमने सोशल मीडिया से चुना है |

सौंदर्य, मेकअप और स्वास्थ्य से सम्बंधित सवाल जवाब / Health beauty questions & answers

 

 

health-beauty-questions-answers-part-1-hindi-health-planet
health-beauty-questions-answers-part-1-hindi-health-planet
  • Question (सवाल) – अपनी त्वचा के अनुसार पूरी तरह मेल खाने वाला Foundation चुनने में बहुत  मुश्किल होती हैं, इसलिए सही shade कैसे चुना जाए?
  • Answer (जवाब) – Foundation आपकी कनपटी और जबड़े के भाग से मैच करता हुआ होना चाहिए। अत: यहीं लगाकर जांच करें। किसी दूसरी जगह लगा कर जांचने का प्रयास भी न करें। घर में ही सही रंग का shade चुनने में मुश्किल होती है, अत: किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना अच्छा रहता है।
  • Question (सवाल) – Makeup ज्यादा समय तक टिका रहे, इसके लिए क्या उपाय है?
  • Answer (जवाब) – Makeup ज्यादा समय तक टिका रहे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सावधानीपूर्वक Makeup किया हो तथा  Powder का सही टच दिया हो। एक बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि Moisturizer ज्यादा तैलीय न हो, नहीं तो Makeup एक ओर सिमट जाएगा। Foundation लगाने से पहले Moisturizer को पूरी तरह त्वचा में समा जाने दें। Foundation अपनी जगह पर बना रहे, इसके लिए लूज  Powder लगाएं। हल्के हाथों से पफ द्वारा  Powder लगाएं। इसके बाद अनावश्यक  Powder को Brush की सहायता से साफ करें। आंखें : Cream Eye Shadow की बजाय  Powder Eye Shadow ज्यादा समय तक टिका रहता है। Eyebrows (Eyebrows) और अपनी भौंहों के बीच के भाग पर लूज  Powder का base चिपचिपाहट नहीं आने देगा। यदि आप अपनी आंखों पर लाइनिंग करने के लिए पेंसिल काम में ले रही हों तो लाइन पर उसी रंग के  Powder Eye Shadow का भी इस्तेमाल करें। Water-proof मसकारा लगाना चाहिए। होंठ : Lipstick खूबसूरत लगे, इसके लिए पहले होंठों पर Lipstick लगाने के बाद टिश्यू पेपर से सुखा लें। इसके बाद Lipstick का एक फाइनल टच दें।

धूप में झुलसी आंखें / Eye make-up Related Questions 

  • Question (सवाल) – धूप में बाहर निकलने से मेरी आंखें लाल हो जाती हैं और सूज भी जाती हैं। क्या आंखों का भी धूप में झुलस जाना संभव है?
  • Answer (जवाब) – पलकें और आंखें धूप में झुलस सकती हैं। आपकी आंखें संभवत: काफी संवेदनशील हैं। चिकित्सक से वैसे Eye Drop लिखने को कहें, जो आपकी आंखों को ठंडक पहुंचाए। धूप में बाहर निकलें, तो धूप का चश्मा ज़रूर पहनें।
  • Question (सवाल) – आँखों के Makeup की बात जब भी आती है तो मस्कारा को छोड़कर और कुछ सूझता ही नहीं है, अतः आंखों का बाकी Makeup क्या और कैसे करना चाहिए?
  • Answer (जवाब) – यह बहुत आसान है, अपने मनपसंद Eye Shadow के तीन shade लाइट, मीडियम से भौंहों तक के भाग पर हल्का shade लगाइए- Eyebrows से भौंहों तक के भाग पर हल्का shade लगाएं, 2. सामान्य shade Eyebrows से क्रीज के ऊपर तक लगाएं, 3. Eyebrows की लाइनिंग करने के लिए Eye लाइनर, Brush तथा सबसे गहरे shade का प्रयोग करें।

त्वचा की रंगत कम करना /Skin Related Questions 

  • Question (सवाल) – : मेरा चेहरा और हाथ सारे शरीर की अपेक्षा गहरे रंग के हैं। क्या कोई ऐसी Cold Cream है जो उनका रंग को गोरा कर दे ?
  • Answer (जवाब) – किसी भी Cold Cream में सफ़ेदी लाने का गुण नहीं। आप bleaching की कोशिश क्यों नहीं करतीं? रात में सोने से पहले या तो bleaching Cream लगाएं या एक चम्मच हाइड्रोजन, 4 बूँद अमोनिया और थोड़े-से Talcum Powder को मिलाकर पेस्ट बनाएं और लगाकर कोई 20 मिनट तक छोड़ दें | फिर इसे ठंडे पानी से धो लें ।
  • Question (सवाल) – मुझे मुंहासे हैं, क्या मैं अपनी त्वचा को धूप दिखाऊ ?
  • Answer (जवाब)धूप की संतुलित और कम मात्रा अमूमन मुंहासे ठीक करने के लिए अच्छी होती है। इससे मुंहासे साफ़ या कम हो सकते हैं।
  • Question (सवाल) – : क्या मेक-अप से मेरी सूरत बढ़िया हो सकती है? मेरी त्वचा तुरंत ही तैलीय हो जाती है।
  • Answer (जवाब) – फ़ाउंडेशन के ऊपर हल्के Moisturizers की कम मात्रा लगाएं। यह मेक-अप की रक्षा करता है और लम्बे समय तक ताज़ा बनाए रखता है।

बालों से जुड़े सवाल जवाब /Hairs Related Questions 

  • Question (सवाल) – यदि बाल रूखे हों और कुछ-कुछ सफेद भी हो रहे हों तो इसके लिए ऐसा क्या उपाय करना चाहिए, जिसमें कम-से-कम देखभाल करनी पड़े?
  • Answer (जवाब) – यदि बाल सफेद हो रहे हों तो डेमी परमानेंट कलर करवाना एक बेहतर उपाय सिद्ध हो सकता है। परमानेंट कलर बालों को घना व चमकदार बनाता है। इसका असर चार से छः हफ्ते तक रहता है।
  • Question (सवाल) – बालों को घर पर स्टाइल करने से उतनी खूबसूरती नजर नहीं आती, जितनी सैलून से स्टाइल करने से नजर आती है। इसके लिए क्या करना चाहिए?
  • Answer (जवाब) – इसके लिए शुरुआत सही Brush से करें, बालों को सीधा Brush करने के लिए फ्लैट Brush का इस्तेमाल करें- छोटे गोल Brush से बाल भरे-भरे व curly दिखाई देते हैं। अपने बालों को कई हिस्सों में बांटकर Blow Dry करें। बालों को तौलिए से सुखाकर गर्दन से Blow Dry करना शुरू करें। सिर के ऊपर बालों को पिनअप करके रखें, ताकि वे गीले बने रहें। अब सबसे निचले हिस्से, फिर बीच के भाग तथा अंत में सिर के सामने के बालों को ब्लो-ड्राय करें।
  • Question (सवाल) – विग का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
  • Answer (जवाब) – विग लगाते समय जितनी जल्दी हो शेप भरने की कोशिश करें। इसके लिए नीचे की तह को कुछ ज्यादा ही छोटा करना पड़ सकता है—यदि आप बालों की लंबाई बढ़ाना चाहती हैं तो अधिक बाल का भ्रम (लुक ) पैदा करने के लिए ऊपर और सामने की ओर लेयर दें। यदि लटें आंखों पर आती हैं, पर वे इतनी लंबी हैं कि उन्हें कानों पर रखा जा सकता है तो सीधे ही पीछे की ओर खींचें ।

अन्य संबंधित लेख 

New-Feed

1 thought on “स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े सवाल-जवाब भाग-(1)”

  1. This product has been a true multitasker for my busy lifestyle. It saves me time and effort, delivering fantastic results in one simple step. click here to see the magic for yourself!

    Reply

Leave a Comment