हाथों को गोरा करने के 20 घरेलू उपाय

हाथों को गोरा बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है ,बस छोटे मोटे घरेलू उपायों के जरिये आप हाथों का कालापन दूर करके पा सकते है आकर्षक हाथ| सुंदर और मुलायम हाथों से आपकी खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही आपकी तरफ दूसरों का ध्यान भी बरबस ही आकर्षित हो जाता है। हाथों की सुंदरता इस बात का प्रमाण है कि आप अपनी व्यस्त जिंदगी के बावजूद भी अपने सौंदर्य के प्रति कितना सचेत रहते हैं। चूंकि यह तो सब जानते ही हैं कि रोजमर्रा के घरेलू कार्य करने से हाथों की खूबसूरती पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन थोड़ी-सी देखभाल की जाए तो आप भी अपने हाथों की सुंदर व मुलायम बना सकते हैं।

हाथों के पीछे की त्वचा पतली और मुलायम होती है इसलिए इसमें जल्दी झुर्रियां पड़ने की संभावना रहती है। हथेली की त्वचा मोटी और मजबूत होती है। हथेली की त्वचा के खुरदरा और काला होने की संभावना भी ज्यादा होती रहती है। इसका प्रमुख कारण बार-बार हाथों को साबुन से धोना और डिटर्जेट का इस्तेमाल करना है। प्राय: हाथों से उम्र का भी पता चल जाता है, इसलिए हाथों की सुंदरता  के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है।

हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए 22 घरेलू नुस्खे / 22 Best Home Remedies For Dark Hands.

हाथों को गोरा बनाने hatho ko gora karne ke gharelu nuskhe in hindi
हाथों को गोरा बनाने के उपाय
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा-सा नीबू का रस व ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर हाथों पर मलें।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए दो चम्मच बादाम रोगन, 1 अंडे की जर्दी, 1 टी स्पून शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं, फिर इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें और सूती दस्ताने पहन लें। आधे घंटे बाद दस्ताने निकाल दें और बराबर मात्रा में पानी व सिरका मिलाकर इस मिश्रण से हाथ धो लें। अतिरिक्त लोशन को शीशे की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें। यह लोशन दो सप्ताह तक खराब नहीं होता इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
  • हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए एक छोटा चम्मच दूध में पिसा हुआ बादाम, एक बूंद नीबू का रस, दो बूंद ग्लिसरीन, दो बूंद गुलाब जल को मिलाकर हाथों पर लगाएं, रात में सोने से पहले इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें। फिर प्रात: बेसन व पानी से धो लें।
  • पानी व सिरका समान मात्रा में मिलाकर उसमें पांच मिनट के लिए हाथ डुबोएं या फिर डेढ़ लीटर पानी व आधे नीबू के घोल में पांच मिनट तक हाथ डुबोकर पोंछ लें।
  • आधा चम्मच सेंधा नमक, 5-6 बूंद नीबू का रस, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल लेकर अच्छी तरह मिला लें, फिर हाथों पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज करें। यह मृत त्वचा हटाने के लिए अच्छा लोशन है। इससे काली त्वचा हटकर गोरापन आ जायेगा |
  • दो चम्मच लैनोलिन, 2 चम्मच कोको, 2 चम्मच मक्खन, 2 चम्मच बादाम रोगन लेकर अच्छी तरह मिला लें। इसे बेजान और रूखे हाथों पर लगाकर मालिश करें। इसे सप्ताह में दो बार करें।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा। इसके बाद नीबू के रस में ग्लिसरीन मिलाएं और इससे हाथों की दस मिनट तक मालिश करें। यह हाथों की मृत त्वचा को हटाने का बेहतरीन उपाय है। इसे हफ्ते में तीन बार हाथों में लगाकर मालिश करें।
  • हाथों को मुलायम बनाए रखने के लिए रात को सोते समय पैट्रोलियम जेली से अपनी हथेलियों की मालिश करें।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए हमेशा नीबू से मिले पानी से हाथ धोएं। थोड़ी-सी ग्लिसरीन में गुलाब जल या खीरे का रस मिलाकर रुई के फोहे से हाथों पर रगड़े, इससे त्वचा साफ होकर उसमे निखार आयेगा |
  • नियमित रूप से हाथों व उंगलियों पर बादाम रोगन से मालिश करनी चाहिए।
  • यदि हाथ खुरदरे हों तो थोड़े-से शक्कर के दाने लेकर उसमें दो बूंद नीबू का रस मिलाइए। इसे हाथों, कोहनियों व एड़ियों पर रगड़ें। त्वचा मुलायम हो जाएगी।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए उबले हुए आलू छीलकर मसल लें। उंगलियों पर इसका लेप लगाने से त्वचा पर निखार आता है। हाथों का कालापन दूर करने के लिए हल्के गर्म पानी में नीबू का रस डालकर कुछ देर हाथों को डुबोकर रखें।
  • हाथों को गीले तौलिए से पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं। जब भी हाथ धोएं, मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
  • ठंड के दिनों में हाथ की त्वचा रूखी हो जाती है अतः पांच मिनट तक किसी अच्छी कंपनी का Winter Care Lotion लगाएं, फिर कुनकुने ग्लिसरीन मिले पानी में कुछ सेकंड डुबोएं।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए रोएंदार नैपकिन से हाथ पोंछे। नीबू के रस में दूध मिलाकर हाथों की मालिश करें। हाथ मुलायम और सुंदर हो जाएंगे।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए शहद (Honey), जैतून का तेल, नीबू (Lemon) का रस और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें। प्रतिदिन रात को सोते समय इसकी मालिश करें।

हाथों को सुंदर कैसे बनाये ? सौंदर्य में इजाफा करते हैं नर्म व मुलायम हाथ 

  • सर्दी में हाथ लाल हो जाते हैं व सूज जाते हैं। अत: इन दिनों नमकयुक्त पानी में दस मिनट तक हाथ डुबोकर रखने चाहिए, इससे हाथ मुलायम हो जाते हैं।
  • हाथों को पानी से निकालकर अच्छी तरह पोंछ लें। इसके बाद एक छोटा चम्मच दूध में एक बूंद ग्लिसरीन मिलाकर हाथों पर रगड़ें। आपके हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगी। जाने चेहरा निखारने के लिए बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर
  • आधा कप गुलाब जल, 1/4 कप आफ्टर शेव, ¼ कप ग्लिसरीन, ¼ चम्मच लोशन दिन में दो बार अपने हाथों में लगाकर मालिश करें।
  • हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए 250 ग्राम ओटमील, 1 चम्मच नीबू का रस, 1/2 लीटर गर्म पानी, 1 चम्मच डाइल्यूटेड अमोनिया, 1 टी स्पून ऑलिव ऑयल,2 टी स्पून गुलाब जल, 1 चम्मच ग्लिसरीन लें। ओटमील की गर्म पानी में रात-भर के लिए भिगो दें। सुबह पानी निकालकर अन्य सामग्री के साथ मिला लें। अपने हाथों पर जितनी बार चाहें इस्तेमाल करें। बचे हुए लोशन को आप शीशे की बोतल में भरकर रख दें।
  • 20 मि.ली. बादाम का तेल, 5-6 बूंद नीबू का रस, 1 चम्मच चीनी लेकर एक गहरे बर्तन में डालें और हल्का चला दें। इस मिश्रण में अपने हाथों को 15 मिनट तक भिगोएं। फिर साफ पानी में हाथ धो लें और तौलिए से पोंछकर कोई क्रीम लगा लें। इससे हाथों को पोषण तो मिलता ही है, वे Bleach भी होते हैं।
  • हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए कच्चा आलू या नीबू हाथों पर रगड़ा जाए तो जल्द ही आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।

[ratings]

 

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

4 thoughts on “हाथों को गोरा करने के 20 घरेलू उपाय”

Leave a Comment