अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

प्रत्येक स्त्री-पुरुष के शरीर की संपूर्ण त्वचा में बाल होते हैं। हम सभी का पूरा शरीर बारीक रोओं से ढका रहता है। कहीं पर ये रोएं महीन होते हैं, कहीं पर कड़े। कई बार ये कड़े रोएं बालों में परिवर्तित होने लगते हैं। इन्हीं बालों को हम अवांछित बाल या अनचाहे बाल कह सकते हैं। यह बाल देखने में तो बुरे लगते ही हैं, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इनको निकालना ठीक रहता है। अनचाहे बाल हटाने हटाने के लिए अनेक विधियाँ है | जैसे –थ्रेडिंग , Waxing, प्यूमिक स्टोन ,हेयर रिमूवल क्रीम लोशन, रेजर आदि। कोमल त्वचा के लिए अवांछित बालों से निजात पाना जरूरी है | इस लेख में हम अनचाहे बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय तथा ब्यूटी पार्लर में क्या क्या विकल्प मौजूद होते है यह बताएँगे |

अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

  • अनचाहे बाल हटाने के लिए घर में वैक्स तैयार करने के लिए 250 ग्राम चीनी में तीन नींबू का रस या दो चम्मच सिरका डालकर पिघला लें। आपका घरेलू वैक्स तैयार है।
  • पांच चम्मच शहद में एक चम्मच नीबू का रस हल्की आंच पर लगभग 30 मिनट पकाएं। इसे आंच से उतारकर थोड़ी-सी ग्लिसरीन मिलाकर ठंडा होने दें। आपका वैक्स तैयार है।
  • घरेलू वैक्स की एक विधि और भी है कि आठ भाग चीनी की चाशनी बनाकर उसमें एक नींबू का रस, एक भाग सरसों का तेल और दो भाग पानी मिलाकर हल्की आंच पर लगभग तीस से चालीस मिनट तक पकाएं। जब घोल कत्थई रंग का होने लगे तो आंच से उतारकर ग्लिसरीन मिलाकर ठंडा होने दें।
अनचाहे बाल हटाने face se baal hatane ke tips
Remove unwanted hair on body.
  • आटे और बेसन में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर उससे हाथ-पैरों की मालिश करें। इससे नए उगने वाले बाल, कोमल व हल्के रहेंगे। खीरे का रस भी ब्लीच का काम करता है।
  • लिप और लोअर लिप के बालों को हटाने के लिए बेसन, सरसों का तेल, , चुटकी-भर हल्दी व कच्चा दूध मिलाकर उबटन की तरह लगाया जाए तो बाल निकल जाएंगे व उगने वाले बाल हल्के रंग के होंगे।
  • बेसन में आधा चम्मच हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। सूखने पर हल्के हाथ से रगड़ दें। फिर कुनकुने पानी से नहा लें। नियमित प्रयोग से बाल कम हो जाएंगे। अवांछित बालों को हटाकर त्वचा साफ-सुथरी निखरी-निखरी-सी लगती है। गर्मियों में एलर्जी या दाने होने का भय भी नहीं रहता।
  • कच्चा आलू चेहरे के लिए एक अच्छा ब्लीच होता है इसके लिए, एक चमच्च कसे हुए आलू में आधा चमच्च दही मिलाकर चेहरे पर लगा कर रखें |

अनचाहे बाल हटाने हटाने के कुछ अन्य उपाय :-

  • यदि आपके हाथ-पैरों के बाल मुलायम हैं तो Waxing सबसे अच्छा उपाय है, इससे धीरे-धीरे बालों का उगना कम हो जाएगा। अनचाहे बाल हटाने के लिए आप Waxing करवा सकते है |
  • यदि आपके होंठों के ऊपर ज्यादा बाल हैं तो Threading से नियमित बाल निकलवा लें ।
  • बगलों के बाल निकालने के लिए रेजर के अलावा Waxing सबसे अच्छा तरीका है। इससे बालों के बढ़ने की संभावना कम हो जाती है।
  • यदि आपके चेहरे पर काले बाल बहुत दिखाई देते हैं तो आप Bleaching द्वारा उन्हें सुनहरा कर सकती हैं। इससे चेहरा भद्दा भी नहीं लगेगा। Bleaching चाहे चेहरे पर हो या हाथ-पैरों पर, ब्लीच करने के 24 घंटे तक आप धूप के संपर्क में बिल्कुल न आएं।
  • आज-कल एक आधुनिक पद्धति भी प्रचलित है, इलेक्ट्रोलाइसिस। इसके द्वारा भी अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। इस विधि से उपचार किसी कुशल ब्यूटीशियन से ही करवाएं।
  • यदि आप Waxing न करना चाहें तो ब्यूटी पार्लर में जाकर Threading से भी बाल हटवाए जा सकते हैं।
  • यदि आपके चेहरे पर बाल बहुत ज्यादा हैं तो इन अनचाहे बाल हटाने के लिए आप Face Scrub का इस्तेमाल कर सकती हैं। Face Scrub बाजार में भी उपलब्ध हो जाते हैं। आप घर पर भी Face Scrub बना सकते हैं। देखें यह पोस्ट –

वैक्सिंग करने का तरीका

  • अनचाहे बाल हटाने के लिए Waxing भी एक अच्छा विकल्प होता है इसको करने के बाद त्वचा कसी हुई-सी लगती है, अतः त्वचा पर लैनोलीन युक्त क्रीम अथवा स्किन टॉनिक द्वारा हल्की मालिश करें।
  • Waxing करने से पहले क्लीजिंग मिल्क या कच्चे दूध से त्वचा को पोंछ लें। Waxing करने के लिए साफ धुले चाकू द्वारा गर्म वैक्स त्वचा पर बालों की उपज वाली दिशा में लगाकर उस पर पतले कपड़े की पट्टी रखकर दबाएं ताकि वह त्वचा के साथ चिपक जाए।
  • अब पट्टी की जड़ की विपरीत दिशा में खींच लें। बाल पट्टी पर चिपक जाएंगे।
  • बाजार से अच्छे ब्रांड का ही वैक्स लें। वैक्स के डिब्बे को गर्म पानी से भरे बर्तन में रखकर ही पिघलाया जाता है।
  • Waxing यदि सर्दियों में करनी हो तो धूप में बैठकर करें और गर्मी में करें तो ए.सी. या पंखे के नीचे बैठकर करें।
  • अनचाहे बाल हटाने हटाने के लिए घरेलू wax पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है, इसलिए इसका कोई भी साइड इफैक्ट नहीं होता। Waxing के बाद गर्म पानी से हाथ-पैर अच्छी तरह धो लें। बादाम या जैतून का तेल लगा लें।
  • Waxing से त्वचा रूखी हो जाए व सूज जाए तो नारियल के तेल को हल्का गर्म करके लगाए ।
  • Waxing के बाद एंटीसेप्टिक लोशन या क्रीम अवश्य लगाएं। कई बार Waxing के बाद, गंदा कपड़ा काम में लेने की वजह से त्वचा पर दाने निकल आते हैं। यदि 24 घंटे बाद भी ये दाने न जाएं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

Leave a Comment