बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर

त्वचा की कई खराबियो को दूर करने और त्वचा को कसा हुआ जवां बनाये रखने के लिए मॉइस्चराइजर का बहुत अहम योगदान होता है। इसको लगातार प्रयोग करते रहने से त्वचा स्वस्थ रहती है और उसमे नमी की मात्रा सही स्तर पर बनी रहती है जिससे ड्राई, डल स्किन की समस्या खत्म हो जाती है। मॉइस्चराइजर का चुनाव त्वचा के प्रकार के हिसाब से करना चाहिए नहीं तो कोई फायदा नहीं होगा । इस आर्टिकल मे आज मैं आपको अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से सबसे सेफ और बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर बताऊँगी जो आपकी स्किन के लिए अच्छा काम करेंगे। सही मॉइस्चराइजर लगाना इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि सूखी स्किन वाले ऑयल फ्री वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाएंगे तो उनकी त्वचा सूखी ही बनी रहेगी। बिना सोचे समझे कुछ भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

सबसे पहले स्किन के विभिन्न टाइप्स को जान लेते है ताकि आप अपने लिए बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर खरीदने से पहले यह समझ सके की आपकी स्किन किस तरह की है और आपको कौन सा मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए |

हमारे चेहरे की स्किन 5 टाइप की होती है :

  • नॉरमल स्किन यानि जो ना ज्यादा सुखी हो ना ज्यादा ऑइली हो |
  • ड्राई स्किन यानी सूखी त्वचा जिसमें कोई ग्लो नहीं रहता। ऐसी त्वचा में लकीरे और झुर्रियां भी बहुत जल्दी बनती है।
  • ऑइली स्किन यानी जिस त्वचा में बहुत तेल बनता है और चेहरा हमेशा तेल से चमकता रहता है। त्वचा चिपचिपी बनी रहती है |
  • कॉन्बिनेशन स्किन (मिश्रित त्वचा ) यानि नाक के आसपास और माथे पर तेल जमा रहता है और बाकी चेहरा सूखा रहता है।
  • सेंसिटिव स्किन याने नाजुक त्वचा जो कुछ भी लगाने से लाल हो जाती है और उस पर जलन या खुजली होने लगती है।

आपने अब तक अपनी त्वचा का प्रकार जान किया होगा आइये अब हम बात करते हैं कि किस स्किन टाइप पर कौन सा मॉइस्चराइजर लगाएं।

बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : सूखी संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे अच्छा चेहरा मॉइस्चराइजर 

बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर best face moisturizer for dry oily sensitive skin
best_moisturizer_for_dry_skin

ड्राई स्किन पर ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजिंग लोशन और क्रीम लगाना चाहिए। मार्किट में कुछ बेहतरीन क्रीम मिलती इनके नाम है –

  • Cetaphil Moisturizing Cream.
  • Cetaphil Moisturizing Lotion for Dry and sensitive Skin
  • Pond’s Dry Skin Cream
  • Himalaya intensive Moisturizing Lotion
  • Evion Cream. Merck कंपनी ये क्रीम आपको केमिस्ट शॉप पर मिल जाएगी ।
  • Amway attitude Moisturizer for dry skin
  • Clinique moisture surge intense Cream
  • Mcaffeine shea butter caffeine cold cream
  • VLCC honey moisturiser for dry skin

बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर :  तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा चेहरा मॉइस्चराइजर

बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर best face moisturizer for dry oily sensitive skin
best_moisturizer_for_oily_skin

ऑइली स्किन के लिए वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर इस्तमाल करना चाहिए यानी जिस मॉइस्चराइजर में पानी की मात्रा ज्यादा और तेल की मात्रा कम हो |

  • NIVEA का सॉफ्ट मॉइश्चराइजिंग लोशन
  • Clean &Clear का ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर
  • Lacto Calamine का ऑयल बैलेंस, डेली हाइड्रेटिंग लोशन,
  • Neutrogena का ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लोशन
  • Himalya का ऑयल फ्री रेडियंस क्रीम
  • Amway का एटीट्यूट मॉइस्चराइजर फॉर ऑइली स्किन
  • Natio Daily Repair Oil-Free Moisturizer

तैलीय त्वचा वाले यदि चाहे तो सिर्फ वर्जिन कोकोनट ऑयल भी त्वचा में ऑयल कंट्रोल और बैलेंस के लिए लगा सकते है उन्हें मॉइस्चराइजर लगाने की कोई विशेष जरुरत नहीं होती है। ऊपर बताई गई सभी क्रीम  अच्छी कंपनियों के स्टैंडर्ड प्रोडक्ट हैं और आप इन्हें बेफिक्र होकर इस्तमाल कर सकते हैं इनके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है।

नॉर्मल और कॉन्बिनेशन स्किन सामान्य त्वचा के लिए बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर

  • मिश्रित त्वचा वाले लोगों की त्वचा गर्मी में तैलीय और सर्दियों में सूखी रहती है। इसलिए इन लोगों को गर्मी में वॉटरबेस और सर्दियों में ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए।

 सेंसिटिव स्किन के लिए मॉइस्चराइजर बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर 

बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर best face moisturizer for dry oily sensitive skin
best_moisturizer_for_sensitive_skin
  • अब बात करते हैं सेंसिटिव स्किन की जिनकी त्वचा सेंसिटिव है उन लोगों को अपना चेहरा ठंडे पानी से धोकर कोल्ड प्रेस्ड वर्जिन कोकोनट ऑयल (नारियल तेल ) कोल्ड प्रेस प्योर सनफ्लावर ऑयल (सूरजमुखी का तेल ) और कोल्ड प्रेस्ड सेसामे ऑयल यानी (तिल का तेल) अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। आप इनमें से कोई भी एक दिन अपने फेस पर इनमे से कोई भी तेल लगाएं । जिन लोगों को तेल प्रयोग करना अच्छा नहीं लगता, ऐसे लोग ये मॉइस्चराइजर लगा सकते है |
  • Cetaphil Daily Advance Lotion फॉर ड्राई एंड सेंसेटिव स्किन
  • Aveeno Ultra-Calming Daily Moisturizer
  • इसके अलावा यदि आपको केमिस्ट की दुकान से Kamillosan नाम की क्रीम मिल जाए तो वह भी सेंसेटिव स्किन वालों के लिए बहुत अच्छी है।

मॉइस्चराइजर को कैसे इस्तमाल करें ?

फेस को मॉइस्चराइजर करने के पहले धोना बहुत जरूरी है। ड्राई स्किन वालों को अपना फेस हल्के गर्म पानी से धोना चाहिए। सेंसिटिव स्किन वालों को सिर्फ ठंडे पानी से अपना चेहरा धोना चाहिए। ऑइली स्किन वालो को Pears साबुन से सुबह-शाम अपना फेस वॉश करना चाहिए। यदि त्वचा बहुत ज्यादा ऑइली है तो आपको दो परसेंट सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश से या Cetaphil Oil Control Face Wash से अपना चेहरा धोना चाहिए। कॉन्बिनेशन और नॉर्मल स्किन वाले लोग आवश्यकता के अनुसार सादा पानी इस्तेमाल करें।

अब इनमे से जो भी क्रीम और लोशन आपकी स्किन और आपके बजट को सूट करें। वह आप ले सकते हैं। लेकिन एक सलाह है कि हर क्रीम या लोशन को डेट देख कर ही खरीदें। 3 महीने से पुराना प्रोडक्ट ना खरीदें तो अच्छा रहेगा ।

दोस्तों आशा है बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी | आपके सुझाव और सवाल आमंत्रित है आप कमेंट बॉक्स के जरिये मुझसे अपने सवाल पूछ सकते है |

[ratings]

Read More About Skin Care Tips

New-Feed

Leave a Comment