चेहरा साफ करने के लिए 6 सबसे अच्छे फेस वॉश –ड्राई, ऑयली स्किन

 

sabse accha face wash kaun hota hai चेहरा साफ करने के लिए 6 सबसे अच्छे फेस वॉश –ड्राई, ऑयली स्किनगर्मी के मौसम में हवा में नमी बहुत बढ़ जाती है इसलिए इस मौसम में पसीना खूब निकलता है और चेहरा ऑयली होने लगता है, लेकिन किसी-किसी का चेहरा इस गर्मी में भी सूखा रहता है। इसलिए कई लोगों को हमेशा एक अच्छे फेस वॉश की तलाश रहती है जो उनके चेहरे को पसीने और ऑयल से छुटकारा दिला सके तथा पहले से ही सूखी स्किन को और ज्यादा न सुखाए और सामान्य त्वचा को भी अच्छी तरह से साफ करें।

इसलिए आज इस आर्टिकल में आज मैं आपको फेस वॉश क्या होता है? यह कैसे काम करता है? इसे प्रयोग करने के फायदे क्या है और छह सबसे अच्छे फेस वॉश के नाम बताऊंगी जो आप अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से प्रयोग कर सकते है ।

हमारे चेहरे की त्वचा की बनावट हमारे शरीर की त्वचा की बनावट से थोड़ी अलग होती है। फेस की स्किन में तैलीय कोशिकाएं, कोलाजन और खून का बहाव हमारे शरीर की त्वचा से ज्यादा होता है। ये स्किन बाकी शरीर की स्किन से ज्यादा नाजुक भी होती है और हमेशा खुले वातावरण में रहने के कारण इसमें बैक्टीरियल इनफेक्शन जैसे पिंपल्स, फंगल, इनफेक्शंस जैसे लाल दाग और भी कई तरह की एलर्जी जल्दी हो जाती है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि फेस की स्किन को साफ रखा जाए और उस पर कोई ऐसा पदार्थ इस्तमाल नहीं किया जाए जो उस को नुकसान पहुंचा सके।

कई लोग ये सुझाव देते हैं कि फेस को साफ रखने के लिए पहले क्लींजर यूज करो, फिर फेस वाश यूज करो, लेकिन मेरे हिसाब से इन दोनों का काम स्किन को साफ करना ही है इसलिए दोनों को एक साथ प्रयोग करने से कोई फायदा नहीं होता है बल्कि ज्यादा क्लीनिंग एजेंट स्किन पर एक के बाद एक लगाने  से आपकी स्किन ज्यादा क्लीनिंग के कारण सेंसिटिव हो सकती है।

एक अच्छे फेस वॉश क्रीम का काम होता है की वो चेहरे पर जमी गंदगी और डेड सेल्स को साफ करे और  त्वचा के पोर्स में जमे ज्यादा तेल को निकाल कर बाहर करे | फेस वॉश चेहरे की त्वचा से बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकती है और सबसे जरुरी बात यह है कि एक अच्छी फेस वॉश आपके फेस की स्किन को किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट या सेंसेटिव नहीं बनाती है। इसलिए अपनी स्किन को स्वस्थ और ठीक रखने के लिए एक अच्छी फेस वाश यूज करना बहुत जरूरी है। यहां कुछ और जरूरी बातें बताना चाहती हूं। अब मैं आपको कुछ फेस वॉश इसके बारे में बताती हूं जो इंटरनेशनल कंपनीज के हैं। आपकी स्किन की अच्छी सफाई करते हैं और हर तरह से सेफ भी हैं।

छह सबसे अच्छे फेस वॉश

sabse accha face wash kaun hota hai चेहरा साफ करने के लिए 6 सबसे अच्छे फेस वॉश –ड्राई, ऑयली स्किन

Pears Pure and Gentle Face Wash और Liquid Neutrogena Pure Mild Facial Cleanser

यह दोनों बहुत ही जेंटल फेस वॉशस है और आपकी स्किन को सुखाते नहीं हैं। यह दोनों non-comedogenic है। यानी त्वचा के पोर्स को अच्छी तरह साफ करते हैं और बंद होने से भी बचाते हैं यह सामान्य त्वचा और मिश्रित त्वचा दोनों के लिए हर मौसम में अच्छी रहती हैं।

Dermavive Face Wash By UAS Pharma

sabse accha face wash kaun hota hai चेहरा साफ करने के लिए 6 सबसे अच्छे फेस वॉश –ड्राई, ऑयली स्किन

यह एक फोमिंग फेस वॉश है यह फेस वाश सबसे ज्यादा कोमल और हल्का होता हैं। यह नॉरमल स्किन, ड्राई स्किन और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए सबसे अच्छी फेसवॉश है इस फेसवॉश में सोडियम लॉरिल सल्फेट सोप, पैराबेन और lanolin नहीं है। इसमें प्राकर्तिक कोलॉयडल ओटमील है जो एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है। यह त्वचा की अच्छी सफाई करता है, लेकिन उसे सुखाता नहीं है। ना ही उसे कोई नुकसान पहुंचाता है। यह पीएच बैलेंस है यानि इस फेस वॉश का पीएच स्किन के पीएच जितना ही होता है। कई लोगों की त्वचा जन्म से ही बहुत सेंसेटिव होती है। ऐसे लोगों के लिए Dermavive एक अच्छी फेस वॉश है। यह फेस वॉश आपको बाजार से या फिर ऑनलाइन भी मिल जाएगी।

Cetaphil Gentle Skin Cleanser

sabse accha face wash kaun hota hai चेहरा साफ करने के लिए 6 सबसे अच्छे फेस वॉश –ड्राई, ऑयली स्किन

यह भी ड्राई स्किन और सेंसिटिव स्किन के लिए अच्छी है। यदि आपकी स्किन पर किसी कारण से दाग धब्बे हो गए हों या सनबर्न (धुप में त्वचा जलने से धब्बे ) हो जाए तो उसके लिए भी एक अच्छी माइल्ड और बिना खुशबू वाली फेस वॉश है। यह आपको केमिस्ट की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी |

Cipla Saslic Ds Foaming Face Wash और Brevoxyl Creamy Wash

sabse accha face wash kaun hota hai चेहरा साफ करने के लिए 6 सबसे अच्छे फेस वॉश –ड्राई, ऑयली स्किन

जिन लोगों की स्किन तैलीय (ऑयली कॉन्बिनेशन) , एक्ने प्रोन, यानी पिंपल और ब्लैक हैड और वाइट हेड्स वाली हो उनके लिए सिपला कंपनी द्वारा बनाई गई यह सबसे अच्छी फेस वाश हैं। इसमें दो परसेंट सैलिसिलिक एसिड होता है | यह दोनों फेस वॉशस त्वचा के पोर्स साफ करती हैं। त्वचा से ज्यादा तेल को  निकालती है और स्क्रीन पर जमी डेड सेल्स को साफ करती हैं जिन लोगों को पिंपल्स ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या है उनके लिए ये अच्छे फेस वॉश है | जिन लोगों की त्वचा डल, खुरदरी सी है या सामान्य नहीं दिखती है। उनके लिए भी यह दोनों अच्छे फेस वॉश है। यह दोनों फेस वॉश आपको केमिस्ट की शॉप पर आसानी से मिल जाएंगे।

फेस वाश इस्तमाल करते समय इन बातों का भी रखे ख्याल

  • पहला अपने फेस को धोने से पहले “हेड बैंड” लगाना चाहिए। ऐसा करने से मुंह धोते समय बाल चेहरे पर नहीं गिरते हैं और फेस वाश लगाने में आसानी होती है और फेस को धोने में भी आसानी होती है।
  • दूसरा चेहरे को सामान्य पानी से धोना चाहिए या फिर गुनगुने पानी से धोना चाहिए । फेस को गर्म पानी से बिलकुल नहीं धोना चाहिए |
  • चेहरे को धोने के बाद चेहरे को तौलिये से नहीं रगड़ना चाहिए। हमेशा थपथपा कर सुखाना चाहिए । आपके तौलिये का काम सिर्फ पानी को सुखाना है, चेहरे को साफ करना नहीं है। चेहरे को साफ करने का काम आपकी फेस वॉश का है।

अंत में मेरा आपको एक सुझाव और भी है की आपकी स्किन चाहे ड्राई हो, ओइली हो, मिश्रित हो, नॉर्मल हो या सेंसेटिव स्किन हो फेस वॉश करने के तुरंत बाद एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। मॉइश्चराइजर की जानकारी आप मेरे इस आर्टिकल से ले सकते है| बेस्ट फेस मॉइस्चराइजर : त्वचा के अनुसार सबसे अच्छे मॉइस्चराइजर

अन्य सम्बंधित आर्टिकल 

New-Feed

Leave a Comment