बालों से रूसी हटाने के 34 घरेलू उपाय- Remove Dandruff

रूसी, डैन्ड्रफ, सीकरी—ये नाम आजकल आम हैं। सिर की त्वचा को जब खुरचते हैं तो यह सफेद कणों के रूप में झड़ने लगती है। सिर की त्वचा में भी नई त्वचा का निर्माण होता है। पुरानी त्वचा बालों को धोते समय, कंघी करते समय झड़ जाती है। यदि यह न झड़ पाए तो यह जमकर पपड़ी की तरह हो जाती है व खुरचने पर ही त्वचा से अलग होती है। बालों से रूसी हटाने के लिए  हर 10-15 दिनों के अंतराल पर कुछ उपचार भी करने चाहिए। इन्हें करते रहने से रूसी से छुटकारा मिल जाता है।

बालों से रूसी हटाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे  

roosi dandruff home remedies in hindi बालों से रूसी हटाने के 34 घरेलू उपाय
बालों से रूसी हटाने के उपाय
  • How to remove dandruff from hair using lemon- बालों से रूसी हटाने के लिए रात में कुनकुने नारियल के तेल में एक चम्मच नीबू या कपूर मिलाकर लगाने से रूसी दूर होती है।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए प्रातः बाल धोने से पहले गुड़ को दो चम्मच पानी में भिगोएं, अब इसे रुई के फोहे से सिर में लगाकर एक घंटे बाद धो लें। धीरे-धीरे रूसी का सफाया हो जाएगा।
  • आधा कटोरी दही में एक चम्मच नमक मिलाकर सिर में आधा घंटा लगाएं। फिर किसी मेडीकेटेड शैपू से सिर धो लें। यह एक अच्छा डेंड्रफ का इलाज है |
  • बालों से रूसी हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, दही, नीबू का रस व नमक मिलाकर सिर धोने से कुछ ही दिनों में रूसी से छुटकारा मिल जाएगा। ज्यादा तेज गर्म पानी से बाल कभी न धोएं, इससे भी रूसी हो जाती है।
  • दो चम्मच एलोवेरा का रस व दो चम्मच नीबू का रस मिलाकर अच्छी तरह फेंटकर सिर में लगाकर सो जाएं। सुबह ठंडे पानी से सिर धो लें।
  • दही में बेसन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सिर में लगाने से रूसी दूर हो जाती है।
  • 5-6 काली मिर्च तथा सीताफल के 10-12 बीज पानी में पीसकर देशी घी में मिलाकर मालिश करें। प्रातः सिर धो लें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।
  • चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से भी रूसी दूर हो सकती है।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए 10 ग्राम काली मिर्च का पाउडर और 20 ग्राम नीबू का रस आधा कप दूध में मिलाएं। यह मिश्रण रात में बालों की जड़ में लगाकर सोएं। सुबह दो-तीन घंटे बाद सिर धो लें।
  • सरसों या जैतून के तेल में नीबू का रस मिलाकर लगाने से भी रूसी की शिकायत दूर होती है।
  • प्याज को बारीक पीसकर सिर में करीब दो घंटे लगाकर, बाद में सिर धो लें। एक सप्ताह में ही डेंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा।
  • लहसुन की थोड़ी-सी कली पीसकर बालों में लगाने से भी रूसी या डेंड्रफ दूर हो जाती है।
  • यदि प्रतिदिन बथुए का पानी उबालकर व उसे ठंडा करके सिर धोया जाए तो भी डेंड्रफ से मुक्ति पाई जा सकती है।
  • सूखी रूसी हो तो सदा मॉइस्चराइजरयुक्त शैपू से ही सिर धोएं। रूसी होने पर सिर धोने से पहले सिर में गर्म भाप लें। इससे रूसी धीरे-धीरे ऊपर की ओर आ जाएगी।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए रात को एक कप छिलके वाली अरहर की दाल भिगो दें। सुबह पीसकर सिर में लगाएं। आधे घंटे बाद सिर धो लें। गीले बालों में कंघी करने से डेंड्रफ निकल जाएगी ।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए तिल के तेल से सिर की मालिश करें। आधा घंटे बाद गर्म पानी में तौलिया भिगोकर भाप लें। ठंडे पानी से सिर धो लें।
  • खाली रीठे से बाल धोना ही डेंड्रफ का इलाज है।
  • मूली का रस भी डेंड्रफ खत्म करने में बहुत फायदेमंद साबित होता है।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए एक भाग बादाम रोगन में समान भाग सल्फर मिलाकर दोनों की मात्रा के बराबर सर्जिकल सीरप मिलाएं। अब इसमें चार भाग डिस्टिल्ड वाटर अथवा गुलाब जल मिलाकर सिर की त्वचा पर अच्छी तरह लगाकर सिर धो लें।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए 6 चम्मच पानी में दो चम्मच शुद्ध सिरका मिलाकर रात को सोने से पहले सिर में रुई के फोहे से लगाएं। अब बालों पर तौलिया बांध लें। प्रातः शैपू से सिर धोकर सिरका मिले पानी से पुनः सिर धोएं। लगातार तीन माह तक किया गया यह प्रयोग, डेंड्रफ से छुटकारा दिलवाएगा।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए रात को एक प्याज के गोल चिप्स रात-भर पानी में भिगोएं। प्रात: प्याज निकालकर फेंक दें और पानी को सिर में 15 मिनट तक लगाएं।
  • लौंग के प्रयोग से रूसी की शिकायत दूर होती है, क्योंकि लौंग एंटीसेप्टिक होता है।
  • एक हिस्सा सेब के रस को 3 हिस्से पानी में मिलाएं। सिर की त्वचा पर भलीभांति मलें। हफ्ते-भर में दो-तीन बार यही प्रक्रिया अपनाने से लाभ होगा। चमकदार और रेशमी बालों के लिए 19 घरेलू उपाय
  • रोजमेरी का तेल में कोई भी इत्र मिलाकर बालों की जड़ो में लगायें यह एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक है, अत: रूसी का दुश्मन है। इससे मालिश करने से फायदा मिलता है।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए एक पतीली जल में 4 आलू लेकर इतना उबालें कि वे फूट जाएं। इस जल से सिर धोने से रूसी खत्म हो जाती है। बालों को एक या दो दिन में धोते रहना चाहिए। गीले बालों से मृत त्वचा जल्दी झड़ती है। यह सोचना सर्वथा गलत है कि बालों को अधिक नहीं धोना चाहिए। बाल जितने स्वच्छ रहेंगे उतने ही स्वस्थ भी रहेंगे।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए एक चम्मच मेहँदी पाउडर , एक चम्मच नींबू का रस व् एक अंडा लेकर अच्छी तरह से फेंट लें | इस पेस्ट को बालों की जड़ो में लगाये | आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें नींबू में विटामिन सी तथा मेहंदी में टेनिन, गॉलिक एसिड, म्यूजिलेस लासोन आदि तत्व पाए जाते हैं। यह उपाय बालों की जड़ों में मृत कोशिकाओं को जमने नहीं देता है। बालों में जमी डेंड्रफ को भी साफ कर देता है। सप्ताह में एक बार यह प्रयोग करने से डेंड्रफ दूर होती है।

डेंड्रफ डैंड्रफ से छुटकारा पाने के अन्य कारगर उपाय

  • बालों से रूसी हटाने के लिए सौ ग्राम चुकन्दर के पत्तों को पांच लीटर पानी में अच्छी तरह उबाल लें। ठंडा होने पर छानकर इस पानी से बालों को अच्छी तरह से धोएं। चुकन्दर के पत्तों में काफी मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस, ऑयरन, विटामिन ‘ए’, ‘सी’ आदि तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों में जमी डेंड्रफ व मृत कोशिकाओं को समाप्त कर देते हैं तथा बालों को पोषण देकर मजबूती प्रदान करते हैं। चुकन्दर के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व सिर की त्वचा पर डेंड्रफ उत्पन्न होने से भी रोकते हैं। यह प्रयोग सप्ताह में एक बार किया जा सकता है। गिरते झड़ते बालों के लिए 25 बेहतरीन घरेलु नुस्खे
  • बालों से रूसी हटाने के लिए 100 ग्राम सेब लें। सेब के छिलके व बीजों को निकालकर अच्छी तरह पीस लें। इसमें थोड़ा-सा गुनगुना पानी मिलाकर बालों की जड़ों में ठीक तरह से लगाएं। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। सेब में पाए जाने वाले तत्व तैलीय डेंड्रफ को दूर करने के लिए काफी लाभदायक होते हैं। सेब में पाए जाने वाले तत्व कैल्शियम, ऑयरन, फास्फोरस आदि बालों को पोषण भी देते हैं तथा बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। इसमें पाया जाने वाला क्यूरसेटिन नामक तत्व एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है। यह प्रयोग सप्ताह में दो-तीन बार करने से डेंड्रफ की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाती है। यह रूसी का रामबाण इलाज होता है |
  • बालों से रूसी हटाने के लिए नींबू के छिलके का चूर्ण एक चम्मच, आंवले का चूर्ण एक चम्मच दोनों को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों की जड़ों में अच्छी प्रकार से लगाएं। आधा घंटा बाद बालों को पानी से धो लें। नीबू के छिलके में कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम तथा आंवले में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन आदि तत्व काफी मात्रा में पाए जाते हैं।
  • नीबू और आंवले में पाए जाने वाले तत्व बालों की जड़ों में उत्पन्न होने वाली डेंड्रफ को दूर करते हैं तथा बालों को पोषण भी देते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से डेंड्रफ की समस्या दूर होती है।  दही से सवारें त्वचा और बालों को 22 टिप्स
  • बालों से रूसी हटाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। आधा घंटे बाद बालों को पानी से धो लें। यह उपाय नियमित करने से डेंड्रफ की समस्या दूर होती है। बेसन में काफी मात्रा में ऑयरन, मैग्नीशियम, जिंक आदि तत्व पाए जाते हैं। बेसन मृत कोशिकाओं और डेंड्रफ को निकाल देता है। शहद सिर की त्वचा पर प्रभाव डालकर रक्त संचार को बढ़ा देता है, जिससे बालों को सही पोषण मिलने लगता है। शहद का प्रभाव सिर की त्वचा पर डेंड्रफ बनने व जमने से भी रोकता है।
  • बालों से रूसी हटाने के लिए दो चम्मच त्रिफला पाउडर (आंवला, हरड़, बहेड़ा) में एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाकर पानी में पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छी प्रकार लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को पानी से धो लें। त्रिफला में पाए जाने वाले तत्व बालों में जमने वाली डेंड्रफ को साफ कर देते हैं तथा इन्हें जमने से भी रोकते हैं। मुलतानी मिट्टी में पाए जाने वाले आयोडीन, हाइड्रेट एल्युमिनियम सिलिमेंट आदि तत्व त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को भी साफ कर दते हैं। यह उपाय रूसी का रामबाण इलाज है, यह उपाय सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।
  • एक मग गरम पानी में एक नींबू का रस निचोड़े। बालों को पूरा तरह से धो लेने के बाद इस पानी को बालों पर डाल लें और बालों को सुखा लें।
  • रात में 6 चम्मच पानी में 2 चम्मच सिरका मिलाकर रूई की सहायता से सिर पर लगा लें। सुबह शैम्पू कर लें। फिर से बालों मे सिरका मिला पानी डालें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार दुहरायें।
  • एक नींबू के रस में एक चम्मच चीनी मिलाकर धूप में रखकर शर्बत बना लें और इसे सिर पर लगा ले। 5-6 घंटे बाद धो लें। रूसी निश्चित रूप से खत्म हो जाएगी।

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

5 thoughts on “बालों से रूसी हटाने के 34 घरेलू उपाय- Remove Dandruff”

  1. अच्छा लेख ! मैं इन नुस्खो का इस्तेमाल कर रहा हु और मेरे बालों को एक सप्ताह के भीतर चमकदार और मजबूत हुये है, धन्यवाद !!

    Reply
  2. ye sabhi upcharnuskhe dandruff se chutkaara pane ke lie bhut hi useful hai. Thanks for sharing such a great article. keep it up.

    Reply

Leave a Comment