शादी के दिन और उसके बाद नववधू के लिए टिप्स

शादी के दिन और उसके दो तीन दिन बाद तक नववधू को बहुत सारी रस्मो रिवाज निभानी पड़ती है जो एकदम नया अनुभव होता है | इसलिए अपने आपको शांत रखें शादी के रस्मो रिवाज एक लंबी प्रक्रिया से होते है , जिसमें आपको अपना धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. सैकड़ों लोग आपसे मिलने आएंगे और आपको उनसे अच्छे से मिलना चाहिए ऐसे में शांत बने रहना बहुत जरूरी है | इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर कुछ टिप्स हमेशा याद रखें जिसमे शादी के दिन तथा शादी के बाद ससुराल में किन किन बातो को ध्यान रखना चाहिए जिससे आपकी छवि और आपका व्यक्तित्व सबको आकर्षित करे |

इस पोस्ट में हम कवर करेंगे –

१. नववधू की वेशभूषा ,श्रंगार और आदर्श व्यवहार से सम्बंधित जानकारियां |

2. नववधू का आकर्षक व्यक्तित्व कैसा हो |

3. ससुराल जाकर किन चीजो का ख्याल रखना चाहिए |

4.अपने आपको शादी की भागदौड़ के बीच कैसे व्यवस्थित रखे |

5. और अंत में हनीमून के दौरान कैसे अपनी सुंदरता संवारे |

नववधू की परिधान ,श्रृंगार और खूबसूरती /

Dressing Makeup & Beauty Tips for newly married bride 

  • नववधू की ड्रेस बहुत भारी होता है, चाहे वह साड़ी हो या लहंगा-चुन्नी। आप कोई भी पोशाक पहनिए, लेकिन सलीके से Safety Pin की सहायता से पिन अप करके रखिए, ताकि बार-बार संभालने का झंझट न हो।
  • यदि आपका कद लंबा है तो फ्लैट चप्पल,( Flat Sandals or Flat Slippers) सैंडिल का प्रयोग करें। सिर हल्का-सा झुकाकर रखने से सुंदरता में चार चांद लग जाते है |
  • शादी के बाद जितने दिन आपको ससुराल में  रुकना हो, उस हिसाब से साड़ी तय करके रखिए एवं पहले से ही मैच के Blouses & Petticoats तैयार करवा लीजिए। यह पहले से ही सुनिश्चित कर ले की कपड़े आपके अनुसार सही नाप के ही हों।
  • आपकी त्वचा गोरी है तो कोई भी साडी का रंग आप पर खिलेगा। यदि आपकी त्वचा सांवली है तो साड़ियों के रंगों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए ।
  • पूरे दिन के लिए पहनी जाने वाली साड़ी अगर मौसम के अनुरूप हो तो ज्यादा बेहतर होगा। उदाहरण के लिए गर्मियों में कॉटन की जरीदार हल्की साड़ी पहनें एवं सर्दियों में silk , synthetic कपड़े पहनेंगी तो अच्छी लगेगी और आरामदायक भी होगी ।
  • नहाने के बाद मेकअप अवश्य करें, लेकिन पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन हल्का मेकअप करें।
  • अपना पर्स हर वक्त अपने साथ ही रखे और दो तीन रूमाल भी साथ रखिए ताकि एक गन्दा होने पर दूसरा इस्तेमाल किया जा सके।
  • पसीने की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए है तो Ud Cologne का प्रयोग करें एवं अपनी पसंद की फ्लेवर का परफ्यूम इस्तेमाल करें जो भीनी-भीनी खुशबू दे।
etiquette-tips-for-newly-married-bride-nav-vadhul /dulhan /नववधू
Dressing Makeup & Etiquette-tips-for-newly-married-bride

 नववधू  टिप्स – व्यवहार और स्वभाव संबंधी /

Beautiful impressive personality  & Etiquette related Tips for newly married bride

  • चलते समय कंधे झुकाकर कभी नहीं चलना चाहिए। कमर को हमेशा सीधा रखिए। इसके लिए किसी लम्बे आईने (Long Mirror Dressing Table) के सामने खड़े होकर अपनी खड़े होने की स्थिति पर गौर कीजिए। कंधों को तानकर रखिए, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा तनी हुई-सी न लगें।
  • अगर कद छोटा है तो गर्दन झुका कर न रहें। इसकी भरपाई के लिए आप ऊंची एड़ी वाले सैंडिलों का प्रयोग कर सकती है।
  • चलते समय कदम सीधे एवं सधे हुए रखिए। यदि कदम डगमगा गए तो गिरने के साथ-साथ मोच भी आ सकती है और आपको सबकी हंसी का शिकार भी बनना पड़ सकता है।
  • वाणी श्रेष्ठ (soft spoken) व्यक्तित्व का अहम लक्षण होती है। यदि आप खूबसूरत होते हुए भी मृदु भाषी नहीं हैं तो आपकी सारी खूबसूरती रखी रह जाएगी। भाषा में मिठास वह आभूषण है, जिससे साधारण शख्स भी अत्यंत सुन्दर लगने लगता है।
  • अशुद्ध उच्चारण कभी भी न करें। साथ ही यह ध्यान रखने योग्य है कि शब्दों का प्रयोग करते समय होंठ अधिक न फैलें-सिकुड़ें। यदि आप आईने के सामने रोजाना पांच-सात मिनट तक स्वयं से ही कुछ बातें करेंगी तो खुद ही अपनी हंसी या मुस्कान को भी होंठों पर बेहतर ढंग से ला सकेंगी, जो कि शादी में आये हुए मेहमानों को प्रभावित किए बिना नहीं रह सकेगी।
  • अक्सर कई लड़कियां ससुराल पहुंचकर भी रोती रहती हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। हालांकि अपनों का साथ छोड़ते हुए दुःख तो होता है।
  • नहाने के बाद अपना कोई भी कीमती सामान बाथरूम में न छोड़ें क्योंकि शादी के घर में भीड़-भाड़ अधिक होती है। ऐसे में अगर आपकी कोई भी कीमती चीज खो जाती है तो न किसी से कहा जा सकता है, न नाम लिया जा सकता है, बल्कि आप पर ही लापरवाह होने का इल्जाम लग जाएगा। अत: अपना सामान नहाने से पहले किसी जिम्मेदार व्यक्ति की सौंपकर जाएं।
  • शादी के बाद दूल्हा -नववधू ही सबका केन्द्र बिन्दु होती हैं। अत: ज्यादा-से-ज्यादा शिष्ट बनिए। खाने पर आमंत्रित किए जाने पर ज्यादा ना-नुकर न करें। हाँ आपको जितनी भूख हो उतना खाना अवश्य खाइए।
  • बैठते समय अपनी स्वाभाविक मुद्रा में बैठें। लज्जा भी एक आभूषण है जो नववधू के चेहरे की शोभा बढ़ाता है। इसे आप तन-मन से धारण कीजिए। वैवाहिक रीति-रिवाजों में कई बड़ी मनभावन परम्पराएं होती हैं। हर परम्परा खुले दिल से निभाइए। ऐसा मौका बार बार नहीं आता।
  • यदि आप किसी से बातचीत कर रही हैं तो सोच-समझकर ही बोलिए एवं नपे-तुले शब्दों का इस्तेमाल कीजिए। बोलते वक्त आवाज धीमी ही रखिए एवं बातचीत में तब तक अधिक मत खुलिए जब तक कि आप अगले व्यक्ति के स्वभाव से पूर्ण रूप से परिचित न हों। कहीं ऐसा न हो कि आपके पीछे से वह आपकी बातूनी करार दे दे।
  • यदि रात में आपको दूध अथवा अन्य कोई पेय पदार्थ पीने को दिया जाए तो नि:संकोच लीजिये |
  • यदि आप खाने के मामले में संकोची स्वभाव रखती हैं, तो थोड़े काजू तलकर उनमें नमक व जरा-सी काली मिर्च मिलाकर एक पैकेट बना लें एवं पर्स में रख लें। ये आपकी हल्की भूख को दबा देंगे|
  • अपने रीति-रिवाजों के मुताबिक ससुराल पक्ष वाले नववधू के हाथ का कुछ पका हुआ खाते हैं। अतः नववधू को उस परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए |
  • इसके लिए आप पहले से ही सोचकर रखिए कि खाने में आप क्या सबसे बेहतर व लजीज व्यंजन बना सकती हैं। बस, उसे ही बनाकर खिलाइए। फिर देखिए, आपकी कितनी तारीफ होती है!
  • यदि आप खाना बनाने में अधिक निपुण नहीं हैं, तो शादी से पहले अपनी पाक-कला की बढ़-चढ़कर तारीफ हर्गिज मत कीजिए। अन्यथा यदि आप पसन्द पर खरी नहीं उतर पाई तो आप तनावग्रस्त हो जाएंगी। अत: ऐसी स्थिति उत्पन्न न होने दीजिए।
  • प्रत्येक काम पूर्ण आत्मविश्वास एवं सलीके से करने से सब लोग आपकी तारीफ करेंगे |
  • नववधू को शादी के वक्त शिकायतें करने से बचें छोटी-बड़ी बात पर मूड न खराब करें. छोटी मोटी बात पर शिकायत करने से खराब प्रभाव पड़ता है
  • अगर ड्रिंक करती है तो शादी या रिसेप्शन के दिन इससे बिल्कुल बचें यह बहुत जरूरी है कि एक नववधू ज्यादा से ज्यादा शालीन रहें.

हनीमून के दौरान ब्यूटी केयर टिप्स

Beauty Care Tips During Honeymoon

शादी के बाद Honeymoon पर जाते समय स्वयं को आकर्षक बनाए रखने के लिए समय और साधन आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते। इसलिए बाहर निकलते समय कुछ खास Beauty Tips की जरूर अपनाइए ताकि धूल- मिट्टी, धुआं और भागम-भाग भरी यात्रा में भी आपकी खूबसूरती बनी रहे |

यह भी जरुर पढ़ें- दुल्हन मेकअप करने की विधि: पार्ट -2

  • यात्रा के दौरान प्रसाधन और मेकअप के लिए अपने पास एक बड़ा-सा शोल्डर बैग और प्लास्टिक के दो पाउच जरूर रखें।
  • आपके प्रसाधन सामग्री (Beauty Cosmetics) आपकी पहुंच में आसानी से होने चाहिए, ताकि यात्रा की थकान को भूलकर आप झट-से मेकअप के द्वारा स्वयं को आकर्षक एवं आत्मविश्वासी बनाए रखें।
  • अगर आपके बाल लंबे हों तो उन्हें साफ रखने के लिए Headbands & Hair Clips अपने साथ जरूर रखें।
  • सफर पर जाते समय बालों को धूल, हवा और धूप से बचाने के लिए स्कार्फ (Scarves) भी जरूर साथ रखें।
  • यदि आप Honeymoon के साथ ही अपने रिश्तेदारों से मिलने का भी प्लान रखती हैं तो आपको कुछ अच्छे ड्रेस और Jewelleries की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए एक-दो अच्छे परिधान और हल्के आभूषण रखें।
  • Honeymoon के लिए हिल स्टेशन पर जाने के लिए कैजुअल कपड़े, हल्के जूते, स्कार्फ और धूप के चश्मे की भी जरूरत पड़ सकती है।
  • घुमने के दौरान आपको देर तक घूमना या चलना पड़ सकता है, अतः Flat Shoes या Heel Shoes या सैंडिल साथ में रखें।
  • आपके कपड़े आरामदायक और Hand Bag आसानी से साथ ले जाने वाला होना चाहिए। चूंकि आप अपना अधिकतर समय धूप में बिताती हैं इसलिए Sunscreen और Moisturizer को जरूर साथ में रखें।
  • Cleanser भी साथ में रखें, क्योंकि दिन-भर बाहर घूमने से चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है।
  • रोजाना अपनी त्वचा को नम बनाए रखने के लिए Moisturizer लगाएं। चेहरे को आर्कषक लुक देने के लिए Eye Pencils, Mascara and Lipstick Stick का भी प्रयोग कर सकती हैं, मगर ज्यादा भारी मेकअप न करें।
  • अपने साथ टिश्यू पेपर भी जरूर रखें। यदि आपकी त्वचा तैलीय है या मौसम गर्म है तो आपकी प्री ‘माइस्चंड टिश्यूज’ भी साथ रखने चाहिए।
  • सफर के दौरान स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए हल्का-फुल्का व्यायाम योग और संतुलित भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

अन्य सम्बंधित लेख 

New-Feed

Leave a Comment