गोरी चमकती स्वस्थ त्वचा ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देती है लेकिन कुछ शारीरिक और मौसमी बदलाव के कारण त्वचा का गोरापन हमेशा नहीं बना रहता है | इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ -साथ कई बार त्वचा पहले से भी ज्यादा सांवली, बेजान और मुरझाई हुई हो जाती है | समय और मौसम की मार से त्वचा को बचाने और उसका गोरापन बरकरार रखने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त उपाय करने की जरुरत होती है, जैसे घरेलु fair skin mask /फेस पैक / फेसिअल आदि जो त्वचा को गोरे होने और उसकी अन्य सभी प्रकार की खराबियो को दूर करने में कारगर और शानदार तरीका होता है | और अगर ये सभी नुस्खे प्राकृतिक और घरेलु सामानों की सहायता से बने हुए हो तो किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट का खतरा भी नहीं होता है | इसी लिए हेल्थ ब्यूटी टिप्स आपके लिए लाया है दुनिया भर में इस्तमाल किये जाने वाले कामयाब और प्रचलित घरेलू fair and white skin face mask जिनकी मदद से आप न सिर्फ त्वचा को गोरा बना सकते है बल्कि अन्य स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा पा सकते है |
8 Best Homemade Fair Skin Mask
-
Lettuce and Carrot Fair Skin Mask / सलाद पत्ता और गाजर का मास्क
lettuce-and-carrot-fair-skin-mask hindi
विधि -सबसे पहले आप बेस बनाने के लिए एक कप सिरेमिक पाउडर या (white cosmetic clay) या मुल्तानी मिट्टी ले, उसमे एक चौथाई कप मकई का आटा. एक चम्मच ओटमील या (जई का आटा) भी इस्तमाल कर सकते है , एक चमम्च दूध का सूखा पाउडर , दो चार बूंदे ओलिव आयल मिला ले , इस से फेस मास्क बनाने का बेस तैयार हो जायेगा |
अब एक बड़ी चमम्च पिसे हुए सलाद पत्ते और एक बड़ी चमम्च पीसी हुई गाजर को इस बेस में मिला ले और 15 से 20 मिनटों तक चेहरे पर लगा के रखें उसके बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें |
सलाद पत्ता चेहरे से दाग धब्बे हटाकर उसे एक जैसा रंग देता है और गाजर में मौजूद कैरोटीन त्वचा के सेल को पुनर्जनन करता है और सूरज की अल्ट्रा वोइलेट किरणों से त्वचा की रक्षा भी करता है जिससे तेज धूप से होने वाले कालेपन से त्वचा का बचाव होता है ।
-
Cucumber And Sprite Fair Skin Mask /गोरी त्वचा के लिए खीरे और स्प्रिट का मास्क
Cucumber And Sprite Fair Skin Mask
विधि – सबसे पहले आप एक किलोग्राम खीरो को बारीक काट ले फिर उसमे 200 ml वोडका या बियर मिलाकर किसी ठंडी जगह पर दो हफ्तों तक रख दे | फिर उसको छानकर खीरो को अलग कर लें , अब इसके रस को किसी बोतल में रख ले और चेहरे पर लगाये इस से आपकी त्वचा में निखार आएगा और गोरापन भी बढेगा |
-
Chrysanthemum Fair Skin Mask/ गुलदाउदी मास्क
chrysanthemum-fair-skin-mask
Chrysanthemum में त्वचा को निखारने तथा गोरा करने के सभी जरुरी गुण मौजूद होते हैं | यह त्वचा की कोशिकाओं को नरम बनाता है | इससे दो प्रकार के फेस मास्क बन सकते है | पर यह थोडा महंगा होता है और मार्किट में कम ही मिलता है आप चाहें तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते है|
विधि 1: एक अंडे के सफेद भाग में आधा चमम्च Chrysanthemum oil मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट तक लगायें ।
विधि 2: Chrysanthemum की पंखुडियां को एक महीने के लिए किसी बोतल में मेडिकल अल्कोहॉल में डुबोकर सील कर दें | फिर दिन में दो बार ठंडे पानी में इस solution की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाये यह तैलीय त्वचा को गोरा बनाने के लिए बहुत बेहतरीन नुस्खा है |
-
Milk & Avocado Fair Skin Mask -दूध और एवोकाडो के तेल का मास्क
Milk & Avocado Fair Skin Mask
विधि – एक कप दूध लेकर (गर्मियों में ठंडा दूध लें) उसमे एक चम्मच एवोकाडो का तेल मिलाकर मिक्सर तैयार कर ले , फिर चेहरे को भाप (स्टीम) देकर कोई साफ़ कॉटन का तौलिया जो की भाप के द्वारा हल्का गर्म हो, ले और उस पर यह दूध का मिक्सर डालकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाये रखे | गर्म भाप से चेहरे के रोमछिद्र खुलेंगे जिससे दूध का पोषण आसानी से त्वचा के अंदर तक पहुंचेगा जिससे आपको मिलेगी एक चमकती fair skin, फिर तौलिया हटाकर दूध से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें |
-
Aspirin and Yogurt Honey Mask For Fair Skin/ एस्पिरिन शहद योगर्ट मास्क
asprin-fair-skin-mask-jpeg
Aspirin Tablate का नाम आपने जरुर सुना होगा , जी हां इस से आप बना सकते है एक बेहतरीन Fair Skin Mask जो आपकी त्वचा को सुंदर गोरा बना देगा |
विधि – इसके लिए सबसे पहले आप एस्पिरिन की 4 -5 गोलिया लेकर उनको बिल्कुल बारीक पीस लें , फिर उसमे एक चमम्च पानी मिलाकर चेहरे पर चिपकने लायक पेस्ट बना लें अंत में किसी कॉटन की सहायता से चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगा कर रखे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें | आप चाहे तो इसमें शहद या Plain Yogurt भी मिलाकर लगा सकते है इससे यह मास्क थोडा और बेहतर हो जायेगा |
-
Olive Oil and Egg Mask For Fair Skin / अंडे और जैतून के तेल का फेस मास्क
ओलिव ऑइल को सभी त्वचा विशेषज्ञ त्वचा के लिए वरदान मानते है क्योंकि जैतून का तेल विटामिन, खनिज और प्राकृतिक फैटी एसिड का भंडार होता है जिनकी त्वचा जरुरत होती है | जैतून का तेल त्वचा की देखभाल के सौंदर्य उत्पादों में एक मुख्य तौर से इस्तमाल किया जाने वाला प्राकृतिक घटक है |
इसके अलावा जैतून के तेल में vitamin E और A भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा की त्वचा की लोच और कोमलता बनाए रखने में मदद करता है। यह त्वचा कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में भी मदद करता है।
विधि – एक अंडा और एक चमम्च ओलिव ऑइल लेकर आपस में मिला ले फिर इसमें एक नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा के रखें अंत में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें |
नींबू एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी का स्रोत है जो कि त्वचा को गोरा करने में मदद करता है|
शहद और ओलिव ऑइल फेयर स्किन मास्क – इस मास्क को बनाने के लिए आप 5 – 6 चमम्च ओलिव ऑइल को 37 ℃ तापमान पर गर्म करें फिर उसमे 2 चमम्च शहद मिलाकर किसी सूती कपडे की सहायता से बीस मिनट तक लगा कर रखें |
-
Milk Honey and Egg Fair Skin Mask /दूध, शहद और अंडे का मास्क –
milk-honey-fair-skin-mask
विधि – एक चमम्च सूखे दूध का पाउडर , एक चमम्च शहद और एक अंडे को मिलाकर पेस्ट बना लें फिर 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा के रखें |
-
Aloe Vera and Turmeric Fair Skin Mask/ एलोविरा, हल्दी , शहद, दूध, गुलाब जल का मास्क –
विधि – आधा चमम्च हल्दी, एक चम्मच शहद, दो चम्मच दूध और दो -चार बूंदे गुलाब जल की लेकर इन्हें आपस में मिला ले फिर Aloe Vera Gel को इसमें मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
फिर लगभग 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन को समान रूप से लगायें | अंत में ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धोएं |
ये सभी Fair Skin Mask घरेलु और हर्बल है ,पर फिर भी शुरू में एक दो बार लगाने के बाद अगर आपको इनसे लाभ पंहुचे तो आप अपनी मर्जी से हफ्ते में कई बार दोहरा सकते है | और हाँ इनमे से कोई भी मास्क इस्तमाल करने के बाद हमारी वेबसाइट पर अपना फीड बेक देना न भूलें |
- हिमालया हर्बल क्लियर कॉम्प्लेक्शन डे क्रीम
- न्यूट्रोजीना फाइन फेयरनेस क्रीम
- फेयर एंड लवली एडवांस्ड मल्टी-विटामिन डेली फेयरनेस एक्सपर्ट
- पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस एसपीएफ 15 डे क्रीम
- लैक्मे परफेक्ट रेडियन्स फेयरनेस डे क्रीम
- बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम
- लॉरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 20+ एंटी-इंफेक्शन + व्हाइटनिंग क्रीम
- लोटस हर्बल वाइटग्लो स्किन वाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम
- वाओ स्किन साइंस फेयरनेस क्रीम
- ओले नैचुरल वाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम
Related Posts
- जाने त्वचा की देखभाल से जुड़े 22 जरुरी टिप्स
- Oily skin से छुटकारा पाने के16 घरेलु उपाय
- जाने 9 प्रकार के फेशियल -चमकता चेहरा पाने के लिए
- फेशियल करवाने से पहले जरुरी सावधानियां
- Spa Scrub बनाने के 6 घरेलू तरीके