जाने कैसे करे दुल्हन का मेकअप : ब्राइडल मेकअप

ब्राइडल मेकअप – वैसे तो विवाह के अवसर पर दुल्हन अपना श्रृंगार स्वयं नहीं करती हैं, ऐसे अवसर के लिए Beauty Expert या Beautician की सहायता ली जाती है। दुल्हन का श्रृंगार कैसा हो, इसके लिए कौन-से Cosmetics की आवश्यकता होती है, इन सबकी जानकारी जरुर होनी चाहिए। सबसे पहले तो हमें यह जानना चाहिए कि दुल्हन के श्रृंगार के लिए हमें किन-किन प्रसाधन सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए |

Bridal Makeup Kit List / ब्राइडल मेकअप किट 

  • क्लीजिंग मिल्क / Cleansing Milk
  • Cream / Cream
  • Makeup Foundation / Makeup Foundation
  • पाउडर / Talcum Powder
  • सेटिंग Lotion / Setting Lotion
  • आईलाइनर / Eyeliner
  • तरल रूज / Liquid Rouge
  • आई शैडो / Eye Shadow
  • आई ब्रो पेंसिल / Eyebrow Pencil
  • नेल पॉलिश / Nail Polish
  • नेल फाइलर/ Nail Filer
  • नेल पुशर/ Nail Pusher
  • ऑरेंज स्टिक / Orange Stick For Nails
  • हैंड Lotion / Hand Lotion
  • रूज / Rouge
  • बॉडी Lotion / Body Lotion
  • ब्लैक हैड्स एक्स्ट्रेक्टर, हेयर पिन्स / Blackheads Extractor, Hair Pins
  • कांटे / Forks
  • एस्ट्रिजेंट Lotion / Astringent Lotion
  • हेयर स्प्रे / Hair Spray
  • गजरा (असली फूलों का) / Garlands
  • काजल / Kajal
  • शादी का जोड़ा और आभूषण / Wedding Dress & Wedding Jewelry
  • परफ्यूम / Perfume
  • Lipstick, लिपग्लॉस / Lipstick, Lip Gloss
  • Mascara / Mascara
  • लाल-सफेद बिंदिया / Red -White Bindiya
bridal-makeup-kit-list ब्राइडल मेकअप
ब्राइडल मेकअप

ब्राइडल मेकअप कैसे करे :

Indian Bridal Makeup Step By Step

ब्राइडल मेकअप Dulhan Bridal Makeup step by step In Hindi
Bridal Makeup step by step
  • विवाह के दिन हाथ-पैरों का श्रृंगार भी आवश्यक होता है। इसके लिए विवाह के दिन प्रातः कुनकुने पानी से थोड़ा-सा साबुन का घोल बनाकर उसमें उंगलियां डुबोकर रखें ताकि नाखून मुलायम हो सकें।
  • अब Nail Filer से नाखूनों को मनचाहा आकार दें। नाखूनों की ऊपरी त्वचा पर जैतून का तेल लगाकर Nail Pusher या Orange Stick से ऊपर की त्वचा दबाते जाएं। अनावश्यक त्वचा कैंची से काट दें। पूरी बांह पर ऊपर से नीचे तक क्रीम की मालिश करें तथा कुनकुने पानी से हाथ धोकर हैण्ड लोशन लगा लें, ताकि हाथ मुलायम हो जाएं।
  • अंत में पारदर्शी (Transparent) नाख़ून पोलिश का बेस कोट लगाकर मनपसंद गहरे रंग की नाख़ून पोलिश के दो कोट लगा दें |
  • विवाह से एक दिन पहले ही हाथ-पैरों पर मेहंदी रचा लेनी चाहिए।
  • विवाह से एक दिन पहले ही Waxing, Pedicure और Manicure करवा लेने चाहिए।
  • “ब्राइडल मेकअप” Water Proof ही करवाना चाहिए। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है।
  • साफ चेहरे पर सबसे पहले बेस क्रीम लगाएं। इसके बाद अपनी त्वचा से मेल खाता फाउंडेशन पूरे चेहरे, गर्दन व गले पर उंगलियों से फैलाकर एकसार कर लें। यदि आँखों के नीचे कालापन या झाइयां हैं तो उन्हें छिपाने के लिए त्वचा से मेल खाता मेकअप फाउंडेशन लगाएं।
  • अब गालों पर ब्रश द्वारा रूज लगाएं। ऊपरी भाग पर थोड़ा-सा रूज लगाकर धीरे-धीरे नीचे की ओर मलना चाहिए। इससे गालों पर लाली आ जाती है। बाद में चेहरे पर समानता लाने के लिए Compact Face Powder अवश्य लगाएं। पाउडर इस प्रकार लगाएं कि चेहरे पर धब्बे न पड़े। पलकों के ऊपरी भाग पर भी पाउडर लगाना चाहिए।
  • ऊपरी भाग पर पाउडर लगाने से मस्कारा अच्छी तरह लगता है। मस्कारा, आंख खोलकर लगाना चाहिए। ऊपरी पलक पर बाहर की तरफ करके व निचली पलक या पर अंदर की ओर करते हुए मस्कारा लगाना चाहिए।
  • अब मस्कारा सूखने के बाद आंखें हल्के-से बंद करके बारीक ब्रश से आई लाइनर लगाएं। आईब्रो के कलर अनुसार पेंसिल फेरें। अपने चेहरे की शेप के अनुसार ही आईब्रो को आकार दें।
  • दुल्हन का मेकअप करने की दूसरी विधि जानने के लिए यह पोस्ट भी जरुर पढ़ें– दुल्हन मेकअप करने की विधि: पार्ट -2
  • सबसे पहले अपने होंठों पर पाउडर लगाएं फिर अतिरिक्त पाउडर हटा लें। अब लिप पेंसिल से आउटलाइन बनाकर अंदर मैरून, लाल या कॉफी कलर की लिपस्टिक भरें। दोनों होंठों के बीच टिश्यू पेपर रखकर अतिरिक्त लिपस्टिक हटा था लें। पुनः पाउडर थपथपाकर लगाएं। एक बार पुनः लिपस्टिक लगाएं। इस प्रकार लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।
  • ब्राइडल मेकअप ध्यानपूर्वक करना चाहिए पलकों पर वस्त्रों के अनुसार कोई भी गाढ़े शेड का आई शेडो लगाएं। अंत में माथे पर गोल अथवा जैसी खूबसूरत जंचे, बिंदी लगाएं। लाल जोड़ा हो तो लाल बिंदी ही अच्छी लगती है। माथे की सजाने के लिए भौंहों के बिल्कुल ऊपर (Crescent) अर्द्ध चंद्राकार में छोटी-छोटी बिंदियां बनाएं।
  • लिपस्टिक लगाते वक्त एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि पहले हल्के रंग की, फिर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं। अंत में Lip Gloss अवश्य लगाएं। अब घर पर ही करें ब्लीच जानिए ब्लीचिंग करने का तरीका |
  • ब्राइडल मेकअप आभूषणों के बिना अधूरा ही रहता है। वधू के माथे पर बेना, झूमर, नाक में नथ, कानों में झुमके, गले में हार, चंद्रहार,  कलाइयों में कंगन , पैरों में पायल, ये सभी आभूषण वधू की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

ब्राइडल मेकअप: कैसे लगायें चमकती सजीली बिंदिया :

Bridal Makeup -Bindiya.

  • आजकल सुनहरे और रुपहले रंगों वाली बिंदियां भी काफी प्रचलन में हैं। आप चाहें तो किसी भी रंग की साधारण बिंदी पर नीचे, अद्धचंद्राकार या त्रिकोण में नग लगाकर खूबसूरत बिंदी बना सकती हैं।
  • आप विभिन्न रंगों की Liquid बिंदियों से डिजाइनर बिंदी भी लगा सकती हैं। यह बहुत आसान है। कोई भी डिजाइन और उसके रंग तय करके आप ब्रश की सहायता से माथे पर उकेर लें। विभिन्न अवसरों पर इस तरह की Designer Bindiya काफी आकर्षक लगती हैं।

ब्राइडल मेकअप : बिंदिया के लिए टिप्स

Bridal Makeup Tips for Bindiya

  • अवसर और अपनी पोशाक के अनुरूप ही बिंदी का चयन करें।
  • चेहरे का पूरा मेकअप करने के बाद आखिर में बिंदी लगाएं।
  • लिक्विड बिंदी लगाते समय माथे के नीचे टिश्यू पेपर रखें, ताकि चेहरे पर छीटे न पड़ें।
  • डिजाइनर बिंदी हमेशा सधे हाथों से लगाएं।
  • नया डिजाइन लगाने से पहले उसे कागज पर बनाकर या मेकअप से पहले माथे पर लगाकर देख लें कि वह आप पर फबेगा या नहीं।
  • ब्राइडल मेकअप में बिंदी लगाते समय अपने चेहरे के आकार और रंगत का ध्यान रखें। छोटे चेहरे पर बहुत बड़ी बिंदी सुंदर नहीं लगती तो लंबे चेहरे पर लंबी बिंदी नहीं भाती । यह भी पढ़ें – आँखों का मेकअप -Mascara लगाने की विधि |

ब्राइडल मेकअप: दुल्हन हेयर स्टाइल :

Bridal Makeup -Wedding Hairstyles For Bridal. 

  • ब्राइडल मेकअप के दौरान एक अच्छे हेयर स्टाइल के लिए यह आवश्यक है कि बालों में चिकनाई न हो। मेकअप से पहले ही बालों की शैम्पू से अच्छी तरह धोकर साफ व रूखा कर लेना चाहिए।
  • गीले बालों में ही Hair Rollers लगाकर उन्हें सुखा लेना चाहिए। सूखने पर रोलर निकाल देने चाहिए। इससे बाल थोड़े फ्लेक्सिबल हो जाएंगे तथा बालों को सुंदर आकार दिया जा सकेगा। अब आप आगे के बालों की छोटी-छोटी लटें लेकर Back Combing करें।
  • ब्राइडल मेकअपकरते समय दुल्हन की हमेशा बीच की मांग ही निकालनी चाहिए क्योंकि टीके के लिए बीच की मांग ही ठीक रहती है। आगे के बाल संवारने के बाद पीछे के बालों का जूड़ा बना देना चाहिए।
  • छोटे बालों का जूड़ा बनाने के लिए बना-बनाया स्विच ही सही रहता है। बालों में गजरा भी लगाना चाहिए।
  • ब्राइडल मेकअप के अंत में बालों पर हेयर स्प्रे करना चाहिए ताकि बाल अच्छी तरह सेट हो जाएं और उनमें चमक भी आ जाए। Indian Bridal Hairstyles 

दुल्हन के बालो के लिए रिसेप्शन बन हेयर स्टाइल :

Bride’s Reception Bun Hairstyles For Lehenga. 

 

Indian Bridal Hairstyles- Bridal Makeup ब्राइडल मेकअप
Indian Bridal Bun Hairstyles
  • बालों को Horizontal- एक कान से दूसरे कान तक आधा-आधा बांट लें। पीछे वाले भाग को लेकर ऊँची Ponytail बना लें और Ponytail का एक French Knot बनाएं।
  • अब बालों के पहले भाग को लेकर कंघी करें और उसे French knot के ऊपर सारे बालों को अंदर करके Invisible Pin (दिखाई न देने वाली पारदर्शी पिन ) के साथ पिन अप करें। अच्छी तरह कंघी करें, ताकि बाल साफ-सुथरे लगे|

कर्ल ओवरलेप हेयर स्टाइल :

Curl Overlap Hairstyles Indian Bridal Hairstyles

Curl Overlap Hairstyles -Bridal Makeup ब्राइडल मेकअप
Curl Overlap Hairstyles -Indian Bridal Hairstyles

इस स्टाइल को बनाने के लिए बाल लंबे होने चाहिए। अगर बाल लंबे नहीं हैं तो आप अपने बालों के साथ हेयर अटैचमेंट लगाएं।

  • पहले Eyebrow के बीच से क्राउन एरिया तक Middle Parting करें, फिर एक कान से दूसरे कान तक एक और Parting लें। इससे दोनों तरफ के बाल flicks की तरह सामने आ जाएंगे और पीछे का हिस्सा बड़ा रह जाएगा।
  • यह भी पढ़ें – 12 हल्दी फेस पैक : चमकता चेहरा और बेदाग त्वचा के लिए
  • अब पीछे वाले हिस्से को थोडा मोड़कर एक French knot बनाएं। French knot बनाने के बाद जो लंबे बाल नॉट से बाहर निकलें उनको कई सेकशन में हर तरफ से बांट लें। अब हरेक सेक्शन को सफाई से कंघी करें, स्प्रे करें और टेल कॉम्ब की सहायता से रोल करके नॉट के अगल-बगल बराबर से पिनअप करें।
  • अब आपके पास बचे हैं आगे के बालों के दो सेक्शन, बायां और दायां। अब बैक कंघी करके दोनों सेक्शन को क्रॉस करते हुए नॉट के ऊपर लाएं और लट के बीच में इनविजिबल पिन लगाएं। लटके हुए बालों को पहले की तरह कई सेक्शन में बांटकर स्प्रे करें और रोल करके नॉट के इधर-उधर सजाते हुए पिनअप करें। अब एक मोती इनविजिबल पिन में पिरोकर हरेक रोल को सजा दें।
  • इस स्टाइल में मॉडल के क्राउन हिस्से पर एक Hair Accessories का प्रयोग किया गया है जिसे हेयरमैट कहते हैं।
  • एक नजर इस पोस्ट पर भी – दुल्हन मेकअप करने की विधि: पार्ट -2

ब्राइडल मेकअप: 70’s लुक हेयर स्टाइल :

Seventies Look Hairstyle Indian Bridal Hairstyles for Bridal Makeup

  • बालों को Horizontally विभाजित करें। अब पीछे वाले बालों का सारा Stuffing भी पिनअप करें।
  • अब आगे वाले बालों को कंघी करके पहले वाले जूड़े को कवर करते हुए थोड़ा नीचे गले के पास जूड़ा बना लें। ध्यान रहे सारे बाल एक जैसे स्मूथ और चिकने दिखने चाहिए। ब्राइडल मेकअप के लिए पार्ट 2 भी जरुर पढ़े इसमें दुल्हन मेकअप के कुछ और नए टिप्स बताए गए है |

अन्य सम्बंधित लेख 

New-Feed

Leave a Comment