12 हल्दी फेस पैक : चमकता चेहरा और बेदाग त्वचा के लिए

हल्दी फेस पैक (Turmeric Face Pack ) – सुंदरता शब्द के आते ही सबसे पहले हमारा ध्यान निखरी चमकती त्वचा पर जाता है क्योंकि एक स्वस्थ दमकती त्वचा को ही सुंदरता का आधार माना जाता हैं | सुंदर त्वचा पाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि बाजार से मंहगे केमिकल से बने प्रोडक्ट ही इस्तेमाल किए जाएं | महिलायें अक्सर रेडिमेड उत्पादों के चक्कर में प्राकृतिक चीजों को भूल जाती है। विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट से कई बार त्वचा का निखार नहीं मिल पाता है बल्कि केमिकल्स की वजह से साइड इफ़ेक्ट के चलते त्वचा की प्राकृतिक चमक और रौनक भी चली जाती है। स्वस्थ और सुंदर त्वचा का रहस्य आपकी रसोई में है, और इसमें सबसे फायदेमंद है हल्दी। इससे आप घर पर बैठ कर ही कुछ घरेलू तरीको की मदद से सुंदर और गोरी त्वचा पा सकती हैं |

हल्दी फेस पैक चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, हल्दी एक ऐसा एंटीसेप्टिक है जिसे हर रोज बेहिचक प्रयोग किया जा सकता है, हल्दी त्वचा को निखारने सवांरने के साथ ही उसे स्वस्थ भी रखती है | हल्दी शरीर से बैक्टीरिया को साफ़ करती है यह आपकी त्वचा के रंग को हल्का करती है साथ ही चेहरे के बाल भी कम करती है। दूल्हे और दुल्हन को पुराने रिवाज के तौर पर हल्दी के उबटन का स्नान कराने के पीछे उसकी त्वचा में निखार लाना तथा चेहरे पर चमक बढ़ाना ही मुख्य उद्देश्य होता है। बहुत आसानी से इससे बेहतर शायद ही कोई ब्यूटी प्रोडक्ट मिले आप हल्दी को स्किन के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं:

दमकते चेहरे और खूबसूरत त्वचा के लिए बेहतरीन हल्दी फेस पैक :

12 #Best #turmeric #face #pack for #fairness #Glowing #Silky #Shiny #Skin #whitening. Get Rid of #pimples #wrinkles.

Turmeric haldi face pack at home in hindi 12 हल्दी फेस पैक : चमकता चेहरा और बेदाग त्वचा के लिए
हल्दी फेस पैक
  • चेहरे की झाँइयों या फुन्सियों को ठीक करने के लिए हल्दी व चन्दन और नीम की पत्तियों को पीसकर इस हल्दी फेस पैक को लगाने से त्वचा की फुन्सियाँ ठीक होकर चेहरे की सुन्दरता बढ़ती है। हल्दी लगाने से त्वचा के रोम छिद्रों से तेल निकलना कम हो जाता है। तेल कम होने से मुहासों में भी कमी आ जाती है।
  • दो चम्मच उड़द की दाल, चार चम्मच दूध, नींबू का रस, एक चम्मच सरसों का तेल, डेढ़ चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी को मिलाकर इस हल्दी फेस पैक को हाथ-पैरों की त्वचा पर लगा लें, सूखने पर उतार दें इससे त्‍वचा को नई जान मिलेगी |
  • हल्दी के पाउडर में 2-4 ऑलिव ऑइल की बूंदे और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा कर रखें, फिर इसको स्क्रब की तरह हाथो से छुड़ाकर निकाल लें यह हल्दी फेस पैक त्वचा के डेड सेल्स को बड़ी सफाई से निकालता है | त्वचा की डेड स्किन हटने से उसे स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
  • सूखी त्वचा (Dry Skin) के लिए हल्दी फेस पैक- एक अंडा,आधा चम्मच जैतून या बादाम का तेल,आधा चम्मच चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच हल्दी लेकर इन सब चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं, फिर इस पेस्ट को बीस मिनटों तक चेहरे पर लगा कर रखें | फिर साफ़ पानी से धो लें इससे ड्राई स्किन को नमी मिलेगी |
  • तैलीय त्वचा यानि (oily skin) के लिए हल्दी फेस पैक बनाने के लिए -चने की दाल को रात भर दूध में भिगोकर सुबह पीस लें, अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगायें और सूखने पर धो दें |
  • हल्दी में ताजी मलाई, दूध और बेसन या फिर आटा मिला कर गाढा पेस्ट बनाएं। इस हल्दी फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।
  • हल्दी और शहद में कुछ बूंदे गुलाब जल की मिला दें। इस पेस्ट को आप अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं। यह हल्दी फेस पैक झुर्रियां मिटाने के साथ ही साथ चेहरे की त्वचा में निखार लाता है | सिर्फ हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाकर, एक सिंपल फेस पैक बनाया जा सकता है |
  • हल्दी और चन्दन का पाउडर थोडा सा पानी मिलाकर इस पेस्ट को करीब करीब 10 मिनट तक लगा कर रखें | इस हल्दी फेस पैक से त्वचा की रंगत बढती हैं |
  • केवल हल्दी और शहद को मिलाकर एक बेहतरीन का गोल्डन हल्दी फेस पैक तैयार किया जा सकता है जो आपकी त्वचा को अंदर से निखार देता है |
  • दो चम्मच हल्दी में एक चम्मच को नारियल तेल में मिलाएं इस पेस्ट को त्वचा पर लगाने से जलन व सूजन को ठीक करता है | इस पेस्ट को लगाने के बीस मिनटों बाद किसी सूती गीले कपड़े से या रूई से अच्छी तरह साफ़ करें इस हल्दी फेस पैक से आपकी त्वचा ख़ूबसूरत लगेगी | यह भी पढ़ें – हल्दी के फायदे और 42 औषधीय गुण
  • रूखी त्वचा में निखार के लिए हल्दी को बादाम और ओट्स के साथ मिला कर चेहरे पर इस हल्दी फेस पैक का लेप करें ।
  • हल्दी, नींबू का रस, बेसन और दूध से तैयार करें बेजोड़ हल्दी फेस पैक: – एक कटोरे में दो चम्मच दूध लें और इसमें आधा चम्मच नींबू का रस डालें। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन मिलाएँ। इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें। इसे पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें, जब तक कि यह सूख न जाए। अब अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें और सूती कपड़े से थपथपाकर सुखा लें। नींबू से कील-मुंहासे हटाने के 10 बेहतरीन उपाय
  • इस हल्दी फेस पैक के लाभ नींबू त्वचा को ब्लीच कर उसकी रंगत निखारता है, दूध त्वचा को नमी प्रदान कर उसे मुलायम बनाता है। बेसन स्क्रब के समान कार्य करता है और त्वचा पर जमे मैल और मृत कोशिकाओं को निकालता है।
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर , 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर इसे बीस मिनटों तक लगा कर रखें | एक महीने में दो तीन बार इस हल्दी फेस पैक का प्रयोग करें, यह चेहरे को नरम, कोमल और त्वचा में चमक देता है |
  • कुछ बातों का ख्याल रखें – हल्दी के फेस पैक को बीस मिनट से अधिक लगाकर नहीं रखना चाहिए। और पैक धोने के बाद साबुन का प्रयोग ना करें। हल्दी ज्‍यादा देर तक लगाए रखने पर चेहरा पीला पड़ सकता है। हल्दी ताजा पिसी हुई होनी चाहिए क्योंकि रेडिमेड हल्दी पाउडर में अकसर पीले रंग की मिलावट होती है |

हल्दी से त्वचा निखारने के अन्य टिप्स :

  • इसी प्रकार पानी में छाछ और हल्दी मिलाकर नहाने से त्वचा के डेड स्किन निकल कर त्वचा खिल उठती है | आप चाहे तो दही और हल्दी का प्रयोग भी कर सकते है |
  • हल्दी को पीसकर मक्खन में मिलाकर शरीर पर मलने से त्वचा में निखार आता है। सौंदर्य बढ़ता होता है और त्वचा की छोटी मोटी प्रोब्लम ठीक हो जाती हैं।

कटी-फटी बेजान त्वचा को ठीक करने के लिए हल्दी का उपयोग ऐसे करें 

  • त्वचा पर कटे-फटे दाने पर हल्दी फेस पैक लगाने से यह जल्द ही ठीक हो जाते है |
  • Soft Silky Skin पाने के लिए हल्दी उपाय – कच्चे दूध में पिसी हुई हल्दी मिलाकर मलने से त्वचा मुलायम होती है। सर्दियों में हाथ-पैर भी नहीं फटते। यदि फट गए हों तो उनमें हल्दी लगा लें ठीक हो जायेंगे। जाने 9 प्रकार के फेशियल- चमकता चेहरा पाने के लिए |
  • होंठ फटना– सरसों के तेल में जरा-सी हल्दी मिलाकर होंठ तथा नाभि पर लगायें। होंठ फटना बन्द हो जायेंगे। – इन 32 घरेलू नुस्खो से पाए आकर्षक गुलाबी होंठ (Pink Lips)
  • बिवाइयाँ फटना – शरीर में तैलीय पदार्थों की कमी, सर्द­-गर्म और पौष्टिक तत्वों के अभाव से बिवाइयाँ फट जाती हैं। कुछ लोग इसे एलर्जी का प्रभाव भी मानते हैं। कभी-कभी त्वचा की इन दरारों से खून भी निकलने लगता है। उपचार-सहने योग्य गर्म पानी में नमक डालकर 15 मिनट हाथ अथवा पैर, जो भी प्रभावित हों, डुबोकर रखें। कच्चे पपीते को चटनी की तरह पीसकर बनी हुई चटनी के वजन का चौथाई भाग सरसों के तेल में, करीब दो बड़े चम्मच पिसी हुई हल्दी मिलाकर हलुए की तरह पकायें तथा अब इसे फटी हुई बिवाइयों पर लेप करके अच्छी तरह ढककर पट्टी बाँध लें। दो या तीन दिन इस प्रकिया को दुहराएँ। कितनी भी बिवाई फटी हो, जल्द ही ठीक हो जायेगी।
  • तो देखा आपने, हल्दी फेस पैक से त्वचा को निखारने के अलावा कैसे हल्दी आपकी त्वचा को भी हैल्दी रखती है |

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

3 thoughts on “12 हल्दी फेस पैक : चमकता चेहरा और बेदाग त्वचा के लिए”

Leave a Comment