खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की इच्छा प्राय हर स्त्री का सपना होता है | इसलिए अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए महंगे से महंगे सौन्दर्य प्रसाधनो का प्रयोग करके अपने आपको सुंदर दिखाने के उपाय करती रहती  है। जिससे कई बार इसमें निराशा हाथ लगती है और त्वचा और भी ज्यादा खराब हो जाती है | पर क्या आप जानती है हर्बल ब्यूटी टिप्स हर प्रकार की बीमारियों और त्वचा की समस्याओं को प्राकृतिक रूप से ठीक करने का काफी पुराने समय से अजमाया हुआ विकल्प है। हर्बल ब्यूटी टिप्स से बने सौन्दर्य उत्पाद प्राकृतिक जड़ी बूटियों, फलों और सब्जियों की मदद से बने होते हैं और ये आपकी त्वचा एवं बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट यानि बुरा प्रभाव छोड़े बिना आपको सुंदरता देते हैं।

आजकल बहुत ही कम उम्र में लोगों को झुर्रियों और काले धब्बो की समस्या से जूझना पड़ रहा है इसमें अकसर हानिकारक सौन्दर्य उत्पादों का हाथ होता है। सब्जियों, फलों, और रसोई में काम आने वाली विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग करके भी सौंदर्य को निखारा जा सकता है। आइए कुछ ऐसे सरल प्रयोगों के बारे में जानें

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स :

shahnaz husain tips for glowing skin in hindi हर्बल ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन
हर्बल ब्यूटी टिप्स
  • हर्बल ब्यूटी टिप्स झाइयां मिटाने के लिए : संतरे और नींबू के छिलकों की सुखाकर महीन पीस लें। इस चूर्ण में गाय का कच्चा दूध और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर उबटन की भांति लगाएं। सूख जाने पर ताजे पानी से चेहरे को धो लें। इस प्रयोग से चेहरे पर पड़ी मिट जाती हैं।
  • अनार और संतरे के छिलकों को हल्दी के साथ पीस लें। इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर नियमित लगाने से मुंहासों में काफी लाभ मिलता है।
  • त्वचा का कालापन दूर करने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स : नींबू के छिलकों को कोहनी , घुटने, ऊँगली के पोर और तलवों पर इन्हें रगड़ें। इससे इन स्थानों पर जमी मैल आसानी से साफ हो जाती है और यहां की त्वचा भी कोमल हो जाती है।
  • जलने के निशानों पर पपीते के छिलकों को रगड़ने से ये धीरे-धीरे मिट जाएंगे।
  • स्वस्थ बालों के लिए संतरे एवं नींबू के छिलकों का चूर्ण आंवले डाले हुए पानी में मिलाकर बालों को धोने से, बालों की रूसी खत्म हो जाती है और बाल लंबे व घने बनते हैं।
  • हर्बल ब्यूटी टिप्स सनबर्न ठीक करने के लिए समान मात्रा में ताजे टमाटरों का रस और दूध की मलाई मिलाकर लेप तैयार करें। इसे कुछ देर चेहरे पर लगाकर ठंडे पानी से मुंह धो लें |
  • हर्बल ब्यूटी टिप्स चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए : टमाटर और मूली का रस मिलाकर लगाएं। हाथ खुरदरे हों तो टमाटर के गूदे में नींबू और ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।
  • थोड़ी हल्दी और थोड़ा-सा बारीक कपूर तथा कुछ बूंद सरसों का तेल बेसन में मिलाकर पानी के साथ लेप तैयार कर लें। इसका उबटन लगाकर नहाने से त्वचा रोग दूर होते हैं व रंग निखरता है।
  • हल्दी की गांठ को पानी के साथ सिल पर पीसकर लेप बनाएं। इस लेप का प्रयोग भी नहाने से कुछ समय पूर्व करें।
  • त्वचा साफ करने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स: एक अंडे का पीला भाग और एक चम्मच ग्लिसरीन लें और दोनों को मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर थपथपाएं और सूख जाने पर धो लें।
  • ठंडे किए हुए चाय के पानी में रुई भिगोकर आंख पर रखने से आंख की थकान-दूर होती है।
  • एक ताजा अंडा, दो चम्मच चिकनाई वाली क्रीम, आधा चम्मच रम या ब्राण्डी ले लें। अब अण्डे के पीले भाग को लेकर इसको रम या ब्राण्डी में खूब अच्छी तरह फेटें खूब अच्छी तरह फैंट जाने पर ब्रश से चेहरे पर लगाएं और आधा घण्टे बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • दो अंडे, एक गिलास रम में फेट कर बालों पर लगा दें। बाद में गुनगुने पानी से धो डालें। कुछ दिनों के प्रयोग से बालों में स्वाभाविक चमक जाग उठेगी, साथ ही बाल आकर्षक भी हो उठेगे।
  • एक अंडे की जर्दी और सफेदी निकालकर अच्छी तरह फेंट लें। अब इसमें थोड़ा-सा शहद और दूध का पॉउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लेप करें। सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक सप्ताह में दो बार करने से त्वचा चमकने लगती है।
  • रूखी-सूखी त्वचा के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स : ठंड के मौसम में त्वचा रूखी-सूखी हो जाती है, जिसके कारण चेहरा भद्दा लगने लगता है। ऐसे में शहद, दूध और चने का बेसन मिलाकर उबटन बनाएं। इस उबटन के प्रयोग से त्वचा की सूखीता दूर हो जाती है तथा त्वचा कोमल हो जाती है।
  • टमाटर हाथ खुरदरे हो गए हों तो एक पके टमाटर का रस, नींबू का रस व ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर हाथ में मलें। इससे त्वचा खूब कोमल हो जाएगी।
  • एक टमाटर का रस और बादाम का चूरा दोनों को मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद ठंडें पानी से चेहरे को धो लें।
  • दो चम्मच दूध की क्रीम और दो चम्मच ताजे टमाटरों के रस को मिलाकर शीशी में भरकर ठंडी जगह रख दें। इसे रूई के फाहे से चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक लगा रहने के बाद पानी से धो लें। यह सनबर्न (सूर्य की किरणों से जलने के निशान) दूर करता है।
  • टमाटर दूषित रक्त साफ़ करके चेहरे की त्वचा की गुलाबी चमक देता है। टमाटर का जूस पीने से बाल भी चमकदार होते हैं।
  • बड़े टमाटर की मोटी-मोटी फांकें काट कर गालों और आंखों के नीचे रखने से इससे झाइयां और आंखों के काले घेरे मिट जाते हैं।
  • टमाटर के रस में शहद मिलाकर हाथ-पैर पर लगाने से त्वचा कोमल होती है और उसमें निखार आता है।
  • जौ का थोड़ा-सा पॉउडर, दो चम्मच नींबू का रस तथा थोड़ा-सा दूध इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने पर धोना चाहिए। इससे रक्त संचार ठीक होता है और त्वचा भी साफ-सुथरी हो जाती है। नाखूनों की देखभाल के लिए टिप्स-Nails Care Tips
  • हाथो को सॉफ्ट बनाने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स : एक चम्मच शहद, एक अंडे की सफेदी, एक चम्मच ग्लिसरीन, थोड़ा-सा पिसा हुआ जौ का पॉउडर मिलाकर हाथों में मलें। इससे वे बहुत कोमल हो जाएंगे।
  • एक नींबू के रस में चार चम्मच नारियल का दूध डालकर सिर पर मलने से बालों का टूटना रुक जाता है। ऐसा हफ्ते में एक बार करें। यह घोल सिर धोने से एक घंटा पहले लगाना चाहिए। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे
  • ताजे नींबू का रस दो चम्मच, एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच एल्कोहल और Distilled Witch Hazel को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा के ज्यादा खुले हुए रोम छिद्र बंद हो जाते हैं।
  • तैलीय त्वचा पर नींबू के रस और बर्फ के पानी को मिलाकर मालिश करने से चिपचिपाहट समाप्त हो जाती है।
  • एक अंडे के पीले भाग में नींबू का रस और ओलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाने से सूखी त्वचा चिकनी हो जाती है।
  • चिरौजी, दूध और दही बराबर भागों में मिलाकर कम-से-कम 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • दो चम्मच दूध की क्रीम, एक चम्मच बादाम रोगन, कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर आधा घंटा लगाना चाहिए।
  • नहाने से पहले दूध की मलाई और शहद समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लेप करें और कुछ देर बाद पानी से धो डालें। ऐसा कुछ सप्ताह तक नियमित रूप से करने से चेहरे पर वक्त से पहले उभर आने वाली झाइयां दूर हो जाती हैं।
  • मुहांसे दूर करने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स : चेहरे को भाप से साफ करने के बाद दो भाग शहद में एक भाग नींबू का रस मिलाकर लेप करें। पन्द्रह-बीस मिनट के बाद पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन तक करने से मुंहासों से मुक्ति मिल जाती है।
  • सन्तरे के छिलकों की छाया में सुखाने के बाद पीसकर चूर्ण (पॉउडर) बना लें। बॉडी स्पा के फायदे और घर पर करने का तरीका
  • दो चम्मच शहद में थोड़ा-सा सन्तरे का रस चूर्ण में मिलाकर उबटन की तरह प्रयोग करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने के बाद त्वचा निखर जाती है।
  • सोने से पहले चेहरे पर शहद हल्के से मल लें। इस तरह एक सप्ताह के प्रयोग से त्वचा कोमल होती है तथा चेहरा चमक उठता है।
  • त्वचा के दाग धब्बे दूर करने के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स : शरीर के जले हुए हिस्से पर शहद लगाकर उस पर रुई का फाहा बांध लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा का रंग सामान्य हो जाता है।
  • शहद और गुलाब जल समान मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण को सोने से पहले होंठों पर लगाएं। इससे आपके होंठों का फटना बन्द हो जाएगा तथा उस पर प्राकृतिक लालिमा आ जाएगी।
  • शहद और चूने के साफ़ रंगहीन पानी को समान मात्रा में मिलाकर त्वचा पर लगाएं, फिर पन्द्रह-बीस मिनट के बाद पानी से धो डालें । ऐसा करने से आपकी त्वचा का रंग निखर जाएगा। त्वचा की देखभाल से जुड़े 22 जरुरी टिप्स
  • त्वचा में निखार लेन हेतू हर्बल ब्यूटी टिप्स दो चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू के रस को पानी के साथ मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन करें। डेढ़-दो महीने तक इस नुस्खे के सेवन के बाद आपका रक्त साफ हो जाएगा तथा आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से निखर जाएगी। शहद के फायदे और इसके 35 घरेलू नुस्खे
  • एक भाग शहद और दो भाग नींबू के रस को मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाएं, अंगुलियों से हल्के-हल्के मसलें और पंद्रह-बीस मिनट बाद साफ पानी से धो डालें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना बन्द हो जाएगा।

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

Leave a Comment