बालों में नींबू लगाने के फायदे और 21 घरेलू नुस्खे

बालों में नींबू लगाने से होने वाले लाभ – नींबू के कई स्‍वास्‍थ्‍य और सौंदर्य लाभ हैं जिनपर हमने कई पोस्ट लिखे है। नींबू को फलों की तरह महत्व नहीं दिया जाता है, लेकिन नींबू में संतरा, सेब, मौसमी, अनार आदि से अधिक मात्रा में विटामिन ‘सी’ पाया जाता है। नींबू ना सिर्फ त्वचा के लिए एक उपयोगी फल है बल्कि यह बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है यह बालों को झड़ने से बचाता है और सिर की अन्य समस्याओ को भी दूर करता है जैसे रूसी, सफ़ेद बाल, जूं, चिपचिपे बाल और गंजापन आदि भी दूर करता है | नींबू एक ऐसी बेहतरीन कुदरती दवा है जो बालों को झड़ने से रोकता भी है और तेज़ी से बाल बढाता भी है। तो आइये जानते हैं बालों को संवारने के लिए नींबू के घरेलू नुस्खे और बालों में नींबू लगाने से क्या फायदा होता है | #Lemon benefits for #hairs #lemon juice. home #remedies for hair fall, #dandruff, #white #hair #oily hair, get rid of #scalp #eczema, #fungus, #head #lice by lemon.

बालों में नींबू का रस लगाने के फायदे :

बालों में नींबू लगाने से क्या फायदा होता है निम्बू बालों के लिए नींबू के फायदे बालों के लिए बालों में नींबू का रस लगाने के फायदे 21 निम्बू नुस्खे और बालों में नींबू लगाने के फायदे Lemon Juice For Hair बालों में नींबू फायदे
बालों के लिए नींबू के औषधीय गुण
  • नींबू के 10 ग्राम रस में नारियल का पानी 10 ग्राम मात्रा में मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगाएं। 40–45 मिनट के बाद बालों को पानी से साफ कर लें। कुछ महीनों तक ऐसा करने से बालों का टूटना बंद हो जाता है। इस प्रकार बालों में नींबू लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं।
  • रूसी Dandruff –(1) एक नींबू के रस में तीन चम्मच चीनी, तीन चम्मच पानी मिलाकर, घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घण्टे बाद शैंपू से सिर धोने से फरास (Dandruff) दूर हो जाता है। और बाल गिरना भी बन्द हो जाते हैं।
  • डैंड्रफ होने पर नारियल के तेल में नींबू रस मिलाकर रात को बालों की जड़ों में लगायें। नींबू के रस को पानी में मिलाकर सिर धोने से भी बाल मुलायम होते हैं। नींबू को काटकर सिर में रगड़ें और रस सूखने दें, फिर धोयें। इससे फरास दूर हो जाती है।
  • सिर में नींबू की रस भरी फाँक रगड़कर नहाने से बाल गिरना बन्द होते हैं। इस तरह बालों में नींबू लगाने से रूसी दूर हो जाती है और बालों में चमक भी आ जाती है।
  • गंजापन या बाल उड़ने पर-(1) नींबू के बीजों पर नींबू निचोड़कर, पीसकर सिर बाल उड़ी जगह पर लेप करें। चार-पाँच महीने लगातार लगाने पर बाल उग आते हैं। नींबू के रस में आंवला पीसकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं।
  • (2) तीन चम्मच चने के बेसन में एक नींबू का रस, थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर सिर पर लेप लगाकर सूखने पर धोयें। फिर समान मात्रा में नारियल का तेल, और नींबू का रस मिलाकर सिर में लगायें। बाल काले घने हो जायेंगे |
  • (3) बाल शैम्पू करने के बाद एक मग पानी में एक नींबू का रस निचोड़कर अन्तिम बार उस पानी से बालों को धोये। इससे बाल चमक उठेगे। दो मग पानी में नींबू का रस डालें और फिर इसे बालों में अच्छी तरह से मलें। थोड़ी देर के बाद बालों को साफ पानी से धो दें। इस प्रकार बालों में नींबू लगाने से बालों की चमक स्वाभाविक रूप से बढ़ती है और उनका झड़ना-टूटना भी रुकता है।
  • अंडे और निम्बू के रस को मेहँदी पाउडर में मिलाकर लगाने से बाल जल्दी बढ़ते है और काले घने होकर बालों का टूटना भी बंद हो जाता है |
  • नींबू के रस में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की जड़ो में मसाज करें। और लगभग एक घंटे के बाद हल्‍के शैंपू से सिर धो लें। ऑलिव ऑयल के साथ बालों में नींबू लगाने से बाल लंबे करने में काफी मदद मिलेगी |
  • शाम को सोते समय चार चम्मच अदरक और चार चम्मच नींबू के रस को मिलाकर सिर पर लगाएं। सुबह उठकर सिर को धो लें। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे को अजमाए बालो का झड़ना रूक जायेगा |
  • चायपत्ती को पानी में उबालकर छान लें, उसमें एक नींबू का रस मिलायें। शैम्पू करने के तुरन्त बाद इससे बालों को धोयें। इससे रूखे बालों में चमक आ जायेगी।
  • बाल काले करना -नींबू के रस में पिसा हुआ आंवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं। इससे बालों के अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।
  • बाल काले करने के लिए एक नींबू का रस, दो चम्मच पानी, चार चम्मच पीसा हुआ आंवला मिला लें। यदि पेस्ट नहीं बने तो पानी और मिला लें। इसे एक घण्टा भीगने दें। फिर सिर पर लेप करें। एक घण्टे बाद सिर धोयें। साबुन, शैम्पू धोते समय नहीं लगायें। धोते समय पानी आँखों में नहीं जाये इसका भी जरुर ध्यान रखें। यह प्रयोग हर चौथे दिन करें। कुछ महीनों में बाल काले हो जायेंगे।
  • (2) पाँच नींबू निचोड़े छिलकों को छाया में सुखाकर पीस कर सौ ग्राम नारियल के तेल में डालकर सात दिन धूप में रखें। रोजाना इस पेस्ट को किसी चम्मच की सहायता से एक बार हिला दें। फिर छानकर हर रोज बालों की जड़ों में लगायें। इस प्रकार बालों में नींबू लगाने से बाल काले, घने हो जायेंगे। यह भी पढ़ें – 22 नींबू नुस्खे चमकती गोरी त्वचा के लिए
  • इन सबके अतिरिक्त प्याज के रस में नींबू मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं यह भी बाल काले करने का अच्छा उपाय है |
  • अगर सिर में फुसियाँ, खुजली, त्वचा सूखी और कठोर हो तो बालों में दही लगाकर दस मिनट बाद सिर धोयें। बाल सूख जाने पर समान मात्रा में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर लगायें। यह प्रयोग लम्बे समय तक करें।
  • सिर में जुएँ होने पर – एक समान मात्रा में नींबू का रस और अदरक का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से जुएँ मर जाती हैं। यह पेस्ट लगाकर एक घण्टे बाद सिर धोयें। सिर धोने के बाद नींबू का रस और सरसों का तेल समान मात्रा में मिलाकर प्रतिदिन बालों में लगायें। इस प्रकार बालों में नींबू लगाने से जुएँ मर जाएँगी |
  • बाल गिरना, झड़ना-(1) नहाने से पहले नींबू के रस से सिर की मालिश करने से बालों का पकना, गिरना दूर हो जाता है एवं जुएँ भी खत्म हो जाती हैं। रात को सोते समय नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर सिर में मालिश करें। यह भी पढ़ें – बालों से जूँ को दूर करने के लिए घरेलू उपचार-लिखों से निजात
  • नींबू के रस में बड़ (बरगद) के पेड़ की जड पीसकर थोड़े पानी में घोलकर बालों की जड़ों में लगायें तथा बाल भिगोकर दस मिनट बाद धोयें। बाल गिरना बन्द हो जायेंगे।
  • तैलीय बाल (Oily Hairs) -यदि बाल तैलीय चिपचिपे हैं तो एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़कर इस पानी से सिर धोयें और बालों को रगड़े। इस तरह बालों में नींबू लगाने से बाल सूखे और साफ हो जायेंगे।
  • नींबू के ताजे छिलकों को पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक कि छिलके पूरी तरह गल न जायें। पानी ठण्डा हो जाने के बाद इससे सिर धोयें। पानी को धीरे-धीरे सिर पर रगड़ते भी जायें, इससे सिर का सारा मैल निकल जाता है तथा बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है।

अन्य सम्बंधित लेख 

New-Feed

Leave a Comment