सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे

सफेद बालों से छुटकारा पाने के बेहतरीन घरेलू उपाय – उम्र बढ़ने के साथ जहां त्वचा ढीली पड़ने लगती है, वहीं बाल भी सफेद होने लगते हैं। यह कहावत आज भी काफी मशहूर हैं “मैंने अपने बाल धूप में ऐसे ही सफेद नहीं किए हैं”। इसका अर्थ यह हैं कि व्यक्ति अपना अनुभव बताना चाहता है| परंतु आजकल कोई भी यह कहना नहीं चाहता क्योंकि काफी अनुभव प्राप्त करने के लिए बुजुर्ग भी होना पड़ता है। आज के युग में अधिकांश लोग जवान ही बने रहना चाहते हैं। उन्हें अपनी त्वचा, सेहत व बालों की फिक्र रहती है। वे उनकी उचित देखरेख करना चाहते हैं जो एक अच्छी और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। इसी संदर्भ में असमय बालों के सफ़ेद होने की समस्या से निपटने और बाल काले करने के लिए लगभग 40 प्राकृतिक अचूक घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है | जिनसे निश्चित रूप से आपको सफेद बालों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी |

सफेद बाल होने के कारणों को समझ कर उनको दूर करना भी बहुत आवश्यक है, नहीं तो आप केवल ऊपरी उपायों की मदद से सफेद बालों की समस्या पर पूरी जीत हासिल नहीं कर पाएंगे, हमारी वेबसाइट पर इस विषय पर हमने कई पोस्ट लिखे है | बालों के सफेद होने के कारण अलग-अलग हो सकते है जैसे – अनुवांशिक (पीढ़ी दर पीढ़ी होने वाले रोग), घटिया तेज केमिकल युक्त शैम्पू या कलर, खराब पानी, नजला जुकाम, रूसी, खाने में आयरन और अन्य पोषक तत्वों की कमी, अधिक फ़ास्ट फ़ूड खाना, कम उम्र में ही बाल सफेद होने के कारणों में मानसिक तनाव भी बहुत बड़ा कारण है, इसके अतिरिक्त पेट की खराबी, ज्यादा गर्मी या धूप में रहना और शराब का अधिक सेवन आदि | किसी भी बीमारी से बचना सबसे आदर्श स्थिति होती है ये (Preventive Healthcare Measures) की जानकारी से होता है (जो हमारी वेबसाइट का मुख्य लक्ष्य है ) और यदि समस्या हो जाए तो उसके कारणों को पहचान कर उनसे बचना और सही खानपान, ये दवा से उपचार जितना ही महत्त्वपूर्ण है | लेकिन अक्सर लोग केवल दवाई के उपचार पर ही ध्यान देते है जिससे वो जीवन भर या तो दवाई ही खाते रहते है या उस रोग के साथ जीना सीख लेते है |

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आसान घरेलू नुस्खे / Herbal Treatment Of White Hair

चार चम्मच दही, काली मिर्च पिसी हुई तथा एक नींबू निचोड़कर पानी में मिला लें। इसे बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से सिर धो लें। इस उपाय से आप बाल सफेद (White hair) होने से रोक सकते है |

चार चम्मच मेथी दाना रात-भर के लिए भिगो दें। प्रात: थोड़े पानी से इसे पीसकर गाढ़ा लेप बना लें। यह लेप बालों की जड़ों में आधा घंटा लगाएं। बाद में ताजे पानी से सिर धो लें। लगातार पंद्रह दिन ऐसा करने से आप सफेद बालों से छुटकारा पा लेंगे |

एक चम्मच रीठा पाउडर, एक चम्मच शिकाकाई पाउडर, एक चम्मच आंवला पाउडर, चुटकी-भर हल्दी, एक-एक चम्मच मेथी पाउडर व पिसा धनिया, एक चम्मच पिसी हुई तुलसी के पत्ते व एक-एक चम्मच नीम की पत्ती का पाउडर व नींबू  का रस, एक चम्मच मेहंदी पाउडर-इन सभी को एक बड़े या छोटे बर्तन में आवश्यकतानुसार पानी डालकर उबालें व रात-भर भीगने दें। प्रात:काल उठकर यह पेस्ट अपने सिर में अच्छी तरह लगा लें। करीब एक घंटे बाद सिर धो लें। दो माह तक लगातार प्रयोग में लाने से आपके बाल काले, घने, मुलायम व मजबूत हो जाएंगे तथा रूसी जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस प्रयोग से अगर आपको संतोष जनक परिणाम मिलता है तो आप Shampoo के स्थान पर इस पेस्ट का प्रयोग करें यह (White hair) सफेद बालों से छुटकारा पाने और बाल काला करने की बेहतरीन दवा हैं|

Best Herbal Oil For White Hair – पिसी मेहंदी को नारियल तेल में डालकर कुछ दिन धूप में रखें। ऐसा करने से तेल गहरे हरे रंग का हो जाएगा। इस तेल को प्रतिदिन बालों में लगायें | यह “Ayurvedic Hair Dye” की तरह काम करता है और सफेद बालों से छुटकारा दिलाता है |

सफेद बाल (White hair) को काला करने की दवा- एक चम्मच चाय की पत्ती को एक कप पानी में डालकर उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो छान लें। इस पानी में एक चम्मच पिसा हुआ आंवला, एक चम्मच मेहंदी व कॉफी पाउडर मिला लें। इस मिश्रण का बालों में लेप करें। एक घंटे बाद सिर धो लें। यदि यह मिश्रण लोहे के बर्तन में रखा जाए तो और बेहतर परिणाम देगा |

Control White Hair Naturally – मीठे नीम अर्थात कढ़ी पत्ते (Curry Leaves) को पीस लें। छाछ में मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। बीस मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें, फिर धो लें। सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करें, दो कप पानी में चार चम्मच चाय की पत्ती डालकर उबाल लें। चाय का रंग गहरा होने तक उबलने दें। अब इसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। छानकर ठंडा करके बालों की जड़ों में एक घंटे तक लगाकर रखें और फिर धो लें। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए यह एक अच्छा घरेलू उपाय हैं |

सफेद बालों से छुटकारा
Home remedies for white hair treatment
  • सफेद बालों से छुटकारा पाने और उन्हें रेशमी बनाने के लिए आंवला, भृंगराज तेल में अनार के छिलके का पाउडर को मेहंदी पाउडर से चौथाई मात्रा लेकर मिलाएं और रात में लौहे की कड़ाही में भिगो दें। सुबह सिर में लगाकर सादे पानी से धो लें। बालों को सुखाने के बाद सिर में भृंगराज तेल लगाएं और तीन-चार घंटे बाद किसी अच्छे प्रोटीनयुक्त शैम्पू (protein shampoo) से धो लें।
  • Amla Powder For White Hair Treatment – एक चम्मच मेहंदी पाउडर, एक चम्मच आंवला पाउडर , एक चम्मच रीठा पाउडर, और एक चम्मच शिकाकाई पाउडर लेकर सबको मिला लें। लोहे की कड़ाही में दो लीटर पानी लें। इसमें सारे पाउडर को डालकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इस पानी से बालों को अच्छी प्रकार से धो लें। इसके बाद सिर पर तौलिया लपेट लें। दो घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। मेहंदी, आवला, रीठा, शिकाकाई में पाए जाने वाले तत्व बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं। यह विधि एक सप्ताह तक नियमित करें। इसके बाद पंद्रह दिन तक रोक दें, फिर एक सप्ताह तक करें। ऐसा तीन माह तक करें। इससे बाल सफेद होना, पूरी तरह से रुक जायेंगे। और आप सफेद बालों से छुटकारा पाएँगे |
  • मुल्तानी मिट्टी व काली मिट्टी से बाल धोने से बालों में चमक, कालापन और घनापन सदैव बना रहता है। मुल्तानी मिट्टी बाल काला करने की दवा तरह काम करती है |
  • प्याज को पीसकर लेप करने से भी बाल काले होते हैं। और सफेद बालों से छुटकारा मिलता है |
  • सप्ताह में एक बार अंडा फेंटकर लगाया जाए तो भी बालों में कालापन बना रहता है।
  • आधा कप दही में 10 पिसी काली मिर्च और एक नींबू निचोड़कर मिला लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगा लें। बीस मिनट बाद सिर धो लें। (White hair) सफेद बालों से छुटकारा पाने का यह अच्छा नुस्खा है|
  • रात-भर एक कटोरी काली उड़द भिगोकर, उन्हें प्रात: पीसकर सिर में यदि एक घंटे लगायें तो यह सफेद बाल को काला करने की दवा की तरह काम करता है |
  • अगर आपके बालों में सफेदी का कारण जुकाम और नजला है तो सुबह खाली पेट एवं शाम को 10-10 काली मिर्च चबाकर निगल लें। इससे कफ दूर होगा और बाल भी काले हो जायेंगे|
  • तिल के तेल में काली मिर्च मिलाकर लगाने से भी सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं|
  • आंवला, यष्टी, तिल को शहद के साथ पीसकर लेप करने से भी सफेद बालों का उपचार किया जा सकता है | यह भी पढ़ें –शहद के फायदे और इसके 35 घरेलू नुस्खे |
  • सिर में आंवले का तेल नियमित रूप से लगाएं। रात-भर आंवले भिगोकर सुबह इन्हें पीसकर सिर में लगाएं या आंवले उबालकर उसके पानी को ठंडा करके भी सिर धोना चाहिए, एक माह तक यह उपाय आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।और सफेद बालों से भी छुटकारा मिलेगा |
  • लौकी को कद्दूकस करके उसका रस सिर में लगाया जाए तो सफेद बाल को काला करने की दवा की तरह काम करता है |
  • बथुए को उबालकर उसके पानी को ठंडा करके उससे बाल धोए जाएं तो बाल कुछ ही दिनों में काले, नरम व मुलायम हो जाएंगे। यह सफेद बालों के लिए एक अच्छा उपचार हैं |
  • Herbal Hair Oil To Prevent White Hair तुरई (या तोरी, Ridge Gourd) के टुकड़ों को छांव में सुखाकर मोटा पीस लें। इसमें इतना नारियल तेल डालें कि ये डूब जाएं। चार दिन भीगने दें। फिर उबालकर, छानकर बोतल में भर लें। इस तेल से सिर की मालिश करें। और सफेद बालों से छुटकारा पाएं |
  • एक चम्मच नींबू (Lemon) के रस में दो चम्मच Glycerin मिलाकर फेंटें। अब इसे रात-भर बालों की जड़ों में लगाकर सुबह सिर धो लें। इससे सफेद बालों के उपचार में मदद मिलेगी |
  • एक कप दही में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर खूब फेंटें और बालों की जड़ों में लगाएं। दो घंटे बाद सिर धो लें, बाल काले व चमकीले हो जाएंगे।
  • समान मात्रा में नींबू और आंवले का रस मिलाकर सिर में लगाया जाए तो बाल काले और मजबूत होते हैं।
  • कच्चे नारियल का दूध बालों में लगाने से नेचुरल तरीके से सफेद बाल को काला करने में मदद मिलेगी |
  • चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच दही मिलाकर सिर धोया जाए तो न केवल बाल खूबसूरत होंगे, बल्कि (White hair) सफ़ेद बालों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
  • तिल के पत्तों को पीसकर उस पेस्ट से यदि सिर धोया जाए तो सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा तथा बाल मजबूत होंगे|
  • बेर के पत्तों को पीसकर यदि बालों में लगाया जाए तो बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं।
  • जामुन की गुठलियां सुखाकर पीस लें। रात-भर सिर में लगाकर प्रातः सिर धो लें । सफेद बालो को काला करने का यह एक सरल उपाय है |
  • ककड़ी का रस यदि बालों में लगाया जाए तो बाल शीघ्र ही काले होते हैं।
  • इंद्रायण के बीजों का तेल बालों पर नियमित रूप से लगाने से 4-5 माह बाद सफेद बाल भी काले होना शुरू हो जाएंगे।
  • नींबू के रस में त्रिफला चूर्ण मिलाकर सिर में लेप किया जाए तो बाल कभी सफ़ेद नहीं होंगें |

Few More Home Remedies For White hair problem solution / सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कुछ और घरेलु उपाय |

  • नित्य-प्रति काले तिल का सेवन भी बालों को काला बनाता है।
  • समुद्री झाग (समुद्र फेन पाउडर ) को पानी में मिलाकर सप्ताह में दो-तीन बार बालों में लगाएं, लगभग 20 मिनट बाद बाल धो लें। कुछ ही दिनों में सफेद बालों से छुटकारा मिल जायेगा |
  • कलौंजी (Black Seed Nigella Seeds) को पानी में पीसकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाकर एक घंटे बाद धो लें। सफेद बालों को काला करने का अच्छा उपाय है |
  • एक सेब का पेस्ट बनाकर यदि उसे सिर में लगाकर सिर धोया जाए तो भी कुछ ही दिनों में सफेद बालों से छुटकारा मिल जायेगा |
  • Safed Baal Solution मेहंदी के पत्ते ,आंवला (Amla) और थोड़ी-से दूध में पीस लें, इसे बालों में लगाएं। एक-दो घंटे बाद धो लें। इसके लगातार उपयोग से थोड़े ही दिनों में आपके बाल काले हो जाएंगे।
  • सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए ताजे आंवले को कूटकर व रस निचोड़कर तिल के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं, पानी सूख जाने पर उतारें व ठंडा करके एक बोतल में भर लें। रोजाना यह तेल लगाएं।
  • Aloe vera यानी ग्वारपाठे के रस को फेंटकर सिर में लगाया जाए तो बाल काले भी हो जाएंगे, साथ ही रूसी व सफेदी से भी छुटकारा मिलेगा।
  • काले बेर की पत्तियों की सेंककर फिर उनका चूर्ण बनाकर नारियल के तेल में उबालकर छान लें। इस तेल को सिर में प्रयोग करने से बाल असमय पकते नहीं और काले हो जाते हैं।

सफेद बालों से छुटकारा पाने के नींबू नुस्खे 

  • नींबू के रस में पिसा हुआ सूखा आंवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करें। धीरे-धीरे बालों में कालापन आ जाएगा।
  • प्रतिदिन एक नींबू सिर में रगड़कर एक घंटे बाद धो लें। लगभग दो माह बाद अच्छे परिणाम आपके सामने होंगे।
  • सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए त्रिफला और लौह चूर्ण (iron powder) को सिरके के साथ पीसकर सिर पर लेप करने से बाल काले होते हैं।
  • आंवला व आम की गुठली की गिरी को जल के साथ पीसकर सिर पर लेप करने से बाल लंबे और काले होते हैं। जाने आंवले के बेहतरीन औषधीय गुण |
  • हरड़ का चूर्ण, नीम के पत्ते , आम की छाल, अनार की कलियां और मेहंदी के पत्तों का लेप बालों में लगाने से बहुत लाभ होता है।
  • सिर को त्रिफला पाउडर में मिले पानी से धोना चाहिए, इससे बाल प्राकृतिक रूप से घने और काले होते हैं। और (White hair) से मुक्ति मिलती है| यह भी पढ़ें –असमय बाल सफेद होने के कारण और बचाव के उपाय |
  • छह माह तक, सप्ताह में एक बार बालों में मेहंदी लगाने से बालों का सफेद होना रुक जाता है। मेहंदी बाल काला करने की दवा की तरह होती हैं क्योंकि इसमें पाए जाने वाले तत्व गॉलिक एसिड, म्यूजिलेज लासेन, टेनिन बालों को सफेद होने से रोकते हैं। मेहंदी रक्त शोधक भी होती है तथा बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाती है और सफ़ेद बालों से भी छुटकारा दिलाती है। यह भी जरुर पढ़ें – सफेद बालों को काला करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय तथा बालों की अन्य समस्याओ का समाधान |
  • सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला पाउडर पानी के साथ ले लें। इससे भी बालों की जड़ें मजबूत और जड़े काली होती है।

अन्य सम्बंधित लेख 

New-Feed

Leave a Comment