ऑयली स्किन फेस पैक -[तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक]

ऑयली स्किन फेस पैक – सभी लोगो की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है। किसी की सामान्य, तो किसी की सूखी, ऑयली या सेंसेटिव स्किन। त्वचा तैलीय होने का मतलब यह नहीं है की आपकी त्वचा में वसा ज्यादा है। त्वचा का प्रकार पानी, वसा, त्वचा की संवेदनशीलता और हार्मोन पर निर्भर करता हैं | तैलीय त्वचा (oily skin) में पोर्स यानि त्वचा में पाए जाने वाले छिद्र बड़े-बड़े होते हैं |ऑयली स्किन में बैक्टीरियल इन्फेक्शन फैलने की वजह से अकसर कील और मुंहासे भी हो जाते हैं। और गर्मियों में , ऑयली स्किन होने पर चेहरा और भी ज्यादा चिपचिपा हो जाता हैं, ऊपर से पसीना इस प्रोब्लम को और भी बढ़ा देता है, इसकी वजह से मेकअप भी चेहरे पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता हैं | लेकिन आप ऑयली स्किन फेस पैक और अन्य उपाय जानकर इस समस्या को काफी हद तक काबू कर सकते है |

तैलीय त्वचा के लिए हर्बल फेस पैक :

face pack for oily skin in hindi ऑयली स्किन फेस पैक- तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक
Best Herbal Face Packs for Oily Skin

Best face pack for oily skin.

  • सेब को उबालकर मैश कर लें। इस गूदे में अंगूर, जो अम्लीय (acidic) है, को मिलाकर चेहरे पर रखें और टिशु पेपर से ढक दें। इस ऑयली स्किन फेस पैक से त्वचा का सही पोषण होता है। चिपचिपाहट भी दूर होती है |
  • दाल से ऐसे बनाए ऑयली स्किन फेस पैक- चने की दाल को दूध में भिगो दें। दाल को पीस लें। उसमें बराबर मात्रा में चावल का आटा मिलायें और चेहरे पर लगायें ।
  • मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन – मुलतानी मिट्टी में लाल चंदन और गुलाबजल मिलायें। इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छी होती है। यह त्वचा से तेल को खींच लेती है और त्वचा को सिल्की बनाती है।
  • एक चम्मच पुदीना और एक चम्मच तुलसी के पाउडर को दो चम्मच मुलतानी मिट्टी में मिलाकर लगायें।
  • बेसन का ऑयली स्किन फेस पैक – बेसन, हल्दी, चुटकी-भर मुलैठी (liquorice) पाउडर की ताजे नीम की पत्तियों के रस में मिलाकर लगायें। इससे ऑयली स्किन संतुलित रहेगी।
  • Dead Skin को हटाने के लिए मुलतानी मिट्टी और देसी कपूर को गुलाब की पिसी हुई पत्तियों में मिलाकर फेस पैक की तरह लगायें। यह ऑयली स्किन फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है |
  • संतरे से बनाए ऑयली स्किन फेस पैक – नींबू के सूखे छिलकों और सन्तरे के सूखे छिलकों का पाउडर बना लें। पाउडर को कच्चे आलू के गूदे में मिलाकर ब्लीच की तरह प्रयोग करें।
  • मुलतानी मिट्टी में अम्लीय (acidic) फ़लों के रस को मिलाकर नियमित इस्तेमाल करें।
  • चंदन से बना ऑयली स्किन फेस पैक – चंदन की लकड़ी और जायफ़ल (nutmeg) को घिस कर चेहरे पर दो तीन घंटे लगायें। अंत में ठंडे दूध से चेहरे को अच्छी तरह धोयें।
  • सेब से बनाए ऑयली स्किन फेस पैक – सेब के रस को नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगायें और एक घंटा छोड़ दें। यदि त्वचा ज़्यादा तैलीय है तो मेकअप से पहले गुलाबजल की बर्फ़ लगायें।
  • ग्लीसरीन से बना ऑयली स्किन फेस पैक- नींबू, ग्लीसरीन, गुलाबजल की बराबर मात्रा मिलाकर पूरी रात चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। याद रखें त्वचा में निखार रात भर लगा कर रखने से ही आता है |
  • चिरोंजी से बना ऑयली स्किन फेस पैक- चिरोंजी (chironji nuts) और गुलाब की पत्तियों को एक साथ पीसें और कच्चे दूध में मिलाकर रोज़ चेहरे पर लगायें।
  • एलोवेरा से बना ऑयली स्किन फेस पैक – एलोवेरा का गूदा, चंदन पाउडर और ज़रा-सी कालीमिर्च मिलाकर दस मिनट त्वचा पर लगा कर रखें।

ऑयली स्किन फेस पैक के अतिरिक्त ये उपाय भी आजमायें

  • ऑयली स्किन को निखारने के लिए दूध में मौसमी का रस मिलाकर चेहरे की सफ़ाई करें।
  • खीरे तथा नींबू के रस में दूध की बराबर मात्रा मिलाकर लगायें।
  • पपीते के गूदे में टमाटर का रस व शहद मिलाकर दस मिनट तक चेहरे का मसाज करें। आप चाहे तो इसे भी पपीते से बने फेस पैक की तरह लगा कर रख सकती है |
  • तैलीय त्वचा पर खीरे व संतरे के रस की बर्फ़ बनाकर रोज मसाज करें ।
  • ऑयली स्किन होने पर नारियल के पानी से बनी बर्फ़ का चेहरे पर ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करें।
  • चंदन पाउडर में शहद व नींबू मिलाकर लगायें।
  • दिन में कई बार पानी से चेहरा धोते रहें समय समय पर त्वचा की क्लींजिंग अवश्य करें |
  • ऑयली स्किन वाले लोगों को खूब फल और सब्जियां खानी चाहिए और तरल खानपान जैसे ग्रीन टी, जूस और पानी लेना चाहिए।
  • चेहरे पर पसीना आने पर रूमाल की जगह पेपर नेपकीन, या टिशू पेपर का प्रयोग करें | और अधिक नुस्खे जानने के लिए पढ़ें यह पोस्ट – ऑइली स्किन से छुटकारा पाने के16 घरेलु उपाय |

रंग रूप निखरे ऐसे :

  • बेसन में हल्दी, दूध, मूली और संतरे का रस मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़े।
  • जौ का आटा खट्टी दही में मिलाकर लगायें।
  • टमाटर, खीरा, ककडी व नींबू का रस जितना उपयोग करें उतना ही अच्छा होगा।
  • चार चम्मच कच्चे दूध में आघा चम्मच बादाम का पाउडर और एक चुटकी केसर मिलाकर आघा घंटा छोड़ दें। फ़िर इसे चेहरे पर लगायें।  जाने 9 प्रकार के फेशियल- चमकता चेहरा पाने के लिए
  • साँवली त्वचा पर शहद, हल्दी व नींबू का उपयोग जितना ज्यादा करें, उतना अच्छा होगा।
  • उड़द की दाल और बादाम पीसकर दूध में घोलें और उबटन की तरह लगायें।
  • कच्चे आलू को घिसकर उसमें मुलैठी मिलाकर ब्लीच की तरह उपयोंग करें। यह हर्बल ब्लीच है।
  • नीम के ताज़े रस की चोकर में मिलाकर चेहरे की सफ़ाई करें। नींबू से कील-मुंहासे हटाने के 10 बेहतरीन उपाय
  • आलू को घिसकर उसमें पपीते का गूदा और हल्दी मिलायें। इसे आधा घंटा चेहरे पर रखें। फिर रगड़कर धो लें।
  • पपीते का गूदा और शहद में ताज़ी तुलसी की पत्तियाँ डालकर, हर हफ़्ते चेहरे व गर्दन का फेशियल करें।
  • दूध, दही और शहद में हल्दी मिलाकर एक घंटे के लिए चेहरे पर लगायें।
  • मुलतानी मिट्टी में देसी गुलाब का फूल मसलकर भीगे रहने दें। उसे साबुन की तरह पूरे शरीर पर लगायें।
  • नीम के पेड़ की छाल और ग्वारपाठे का गूदा समान मात्रा में मिलाकर लगायें।
  • ग्वारपाठे के गूदे में ग्लीसरीन व चोकर मिलाकर हफ्ते में दो बार लगायें।
  • सर्दियों में नारियल तेल में एलोवेरा का रस मिलाकर लगायें। बॉडी स्पा के फायदे और घर पर करने का तरीका
  • ऑयली स्किन की समस्या से बचने के लिए एलोवेरा का गूदा बेसन और हल्दी को हल्का-सा गर्म करके उबटन की तरह चेहरे पर लगायें।

सभी प्रकार की त्वचा के लिए टॉनिक – फलों का फेशियल

(Fruit Facial)

  • सबसे पहले चेहरे को फटे दूध से दो मिनट मसाज करके साफ़ करें।
  • इसके बाद पिसा आलू और एलोवेरा के गूदे को बराबर मात्रा में मिलाकर मालिश करें।
  • पपीते के गूदे में मुलैठी (liquorice) पीसकर चेहरे पर रखें। दस मिनट बाद हाथों में संतरे का रस लें और अच्छी तरह चेहरे का मसाज करें।
  • चेहरे को साफ़ करके उस पर पिसी हुई लाल मसूर की दाल, चिरौजी और बादाम का पेस्ट लगायें। फ़िर बीस मिनट तक चेहरे का हल्के हाथों से मसाज करें।
  • आइब्रो और आँखों की मालिश बादाम के तेल से करें।
  • ऐलोवेरा और पत्तागोभी के रस को मिलाकर उससे गर्दन की मालिश ऊपर की तरफ करें।
  • फेशियल के बाद – घिसा हुआ चंदन और मुलतानी मिट्टी में सभी बचे हुये फ़लों को मिलायें और उस पैक को दस मिनट तक रखें। फ़िर पाँच मिनट इसी पैक से ऊपर की ओर मसाज करें। बाद में गुलाबजल की बर्फ़ बनाकर चेहरे पर घिसे।

त्वचा में निखार के लिए आसान हर्बल उपाय :

A Complete Herbal Treatment for Skin.

रात को सोते वक्त नींबू, ग्लीसरीन, गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिलाकर पूरी रात चेहरे पर रखें। अगले दिन सुबह दूध से चेहरा घोयें। इस दौरान साबुन का प्रयोग पूरी तरह से बन्द कर दें।

जब आपने अपनी चाय बनाई तो उसी समय दूध का प्रयोग अपने लिये कर लिया। अब आप जब सब्जी बनाने किचन में आई तो एक कच्चा आलू अपने लिए निकाल लिया और उसे घिसकर चेहरे पर पांच मिनट के लिए लगा दिया।

नाश्ते में जब फल काटे तो उसी में से थोड़ा पपीता और सेब का टुकड़ा अपने लिए निकाल लिया और घिसकर आधे घन्टे लगा लिया।

इस तरह से चलते फिरते अपने कोई भी काम बिना रोके जब आप लगातार 21 दिन बिताती हैं तो सुखद एहसास आपको जरुर होगा। जिसमें, पैसे व समय दोनों की बचत है और लोग आपसे कहेंगे कि आपकी त्वचा से तो आपकी उम्र का पता ही नहीं चलता।

इसी तरह से बालों में नारियल का तेल और कैस्टर तेल रात में लगाती हैं। अगले दिन हर्बल शैम्पू के बाद हर्बल हिना लगाती है। इसके बाद फ़िर पानी से हिना घोकर, बालों के सूखने पर सरसों के तेल में दही व शहद मिलाकर लगाती हैं। यह फार्मुला लगातार 21 दिन करने के बाद जो बदलाव महसूस होगा वह आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देगा।

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

4 thoughts on “ऑयली स्किन फेस पैक -[तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक]”

Leave a Reply to ankit chourasiya Cancel reply