टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू : आयुर्वेदिक शैम्पू इन इंडिया

इस लेख में हम टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू के बारे में जानेगें जो आजकल बाज़ार में काफी पोपुलर है | जैसा की आप जानते ही है की बालों का झड़ना और टूटना ज्यादातर लोगो के लिए एक आम समस्या बन चुकी है। हमारे व्यस्त ज़िन्दगी में हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हम घरेलू उपचार की मदद से बालों का टूटना रोक सके। बालों का कमज़ोर होना, बालों की ग्रोथ में कमी आना, हार्मोन्स में बदलाव, सही डाइट की कमी या हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल इनमें से आपके बालों के झड़ने का कारण कोई भी हो सकता है | बाज़ार में कई शैम्पू बालों का टूटना कम करने का दावा करते है कुछ में प्राकृतिक सामग्री होती है, जबकि कुछ में रासायनिक उत्पाद होते है। सभी शैंपू सब लोगो को सूट नहीं करते इसलिए कई बार आपके गलत चुनाव से फायदे के बजाए उल्टा नुक्सान हो जाता है | सबसे अच्छा उपाय यह होता है की आप कोई हर्बल उत्पाद चुने क्योंकि इनके साइड इफ़ेक्ट ना के बराबर होते है | हर्बल उत्पाद किसी अच्छे निर्माता के चुनने चाहिए क्योंकि बाज़ार में रासायनिक उत्पादों को भी हर्बल बताकर धोखधड़ी की जाती है |

जड़ी बूटियों और अन्य प्राकृतिक अवयवों से बने पर्सनल केयर उत्पादों का उपयोग करने के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है। बालों के अच्छे स्वस्थ्य के लिए उपलब्ध उत्पादों में हर्बल शैम्पू का एक महत्वपूर्ण स्थान है। शुरू- शुरू में हर्बल शैम्पू का उपयोग उच्च एवं उच्च मध्यम वर्ग के शहरी परिवारों तक ही सीमित था लेकिन जागरूकता बढ़ने के साथ ही हर्बल शैम्पू का उपयोग अब ग्रामीण घरों तक में अपनी जगह बना चुका है। हर्बल शैम्पू का उपयोग बालों को स्वस्थ, चमकदार, मुलायम काले एवं मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। हर्बल शैम्पू बनाने के लिए सभी सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसलिए यदि आप चाहे तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते है इसको बनाने की विधि के लिए आर्टिकल का लिंक सबसे नीचे दिया गया है | यदि आप बना बनाया शैम्पू खरीदना चाहते है लेकिन थोडा कंफ्यूज है तो आइये आपकी इस समस्या को सुलझाते है और जानते है –

टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू जो आपके बालों को दे नेचुरल टच

पतंजलि का केश कांति हेयर क्लीन्ज़र

Patanjali Kesh Kanti Hair Cleanser With Milk Protein

टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू Best anti hair loss herbal shampoo india hindi

 

टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू की इस लिस्ट में भारत की प्रमुख आयुर्वेदिक उत्पादों को बनाने वाली कंपनी का प्रोडक्ट शामिल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता | पतंजलि के केश कांति हेयर क्लीन्ज़र विद मिल्क प्रोटीन से बालों के झड़ने पर अंकुश लगाने के साथ ही सूखापन और रूसी का इलाज करने में मदद मिलती है। इस बनाने में भृंगराज, मेहंदी, शिकाकाई, रीठा, आंवला  मिरोबलन, नीम, भारतीय वेलेरियन, हल्दी, और बाकुची जैसी हर्बल सामग्रियां शामिल की गई हैं जो आपके बालों को कीटाणु रहित करने और बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम एक साथ करते हैं। यह समय से पहले बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।

इस हर्बल शैम्पू के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है :

  • हर्बल उत्पादों की बड़ी कंपनी द्वारा निर्मित है
  • कम बजट में ही उपलब्ध है।
  • आपके बालों को अधिक सूखा नहीं करता है।
  • किसी भी तरह के रसायन शामिल नहीं है।
  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त है।
  • हल्की खुशबू है।

इमामी केश किंग आयुर्वेदिक औषधीय शैम्पू

Emami Kesh King Ayurvedic Medicinal Shampoo Anti-Hair fall

 

इमामी के केश किंग आयुर्वेदिक औषधीय शैम्पू में एलोवेरा के गुण है जो फंगल संक्रमण और रूसी को रोकने में मदद करता है तथा टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू की श्रेणी में यह भी शामिल है | यह शैम्पू आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के साथ ही बालों में नमी भी बनाए रखता है। यह हर्बल शैम्पू बालों के झड़ने को रोकता है, साथ ही यह पूरा दिन आपके बालों में हल्की खुशबु भी बनाये रखता है।

इस हर्बल शैम्पू के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है :

  • जल्दी असर दिखाता है |
  • बालों का गिरना रोकता है |
  • बालों को सूखा नहीं करता है।
  • इसमें हानिकारक रसायन नहीं होते हैं। हालाँकि इसकी महक तेज होती है जो कुछ लोगो को पसंद नहीं आती है |

खादी का आंवला और भृंगराज शैम्पू

Khadi Amla And Bhringraj Shampoo

खादी के आंवला और भृंगराज शैम्पू से रूसी और बालों का झड़ना कम होने का दावा किया जाता है। भृंगराज और आंवला, जो इस शैम्पू में मुख्य रूप से होते हैं इनमे बालों के लिए बेहतरीन टॉनिक जैसे गुण होते हैं जो आपके बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। शैम्पू में रीठा भी होता है जो एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र है इसलिए ये सभी गुण इसे टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू की श्रेणी में शामिल करते है |

इस हर्बल शैम्पू के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है :

  • आसानी से उपलब्ध।
  • इसमें प्राकृतिक तत्व होते हैं।
  • प्रभावी रूप से बालों को साफ करता है।
  • बालों का गिरना रोकता है |
  • सल्फेट्स और पैराबेंस जैसे रसायनों से मुक्त होता है |
  • यह हर्बल शैम्पू तैलीय बालों के लिए उपयुक्त है सूखे बालों वाले लोगो को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए |

हिमालय हर्बल्स का एंटी-हेयर फॉल शैम्पू

Himalaya Herbals Anti-Hair Fall Shampoo

टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू Best anti hair loss herbal shampoo india hindi

 

हिमालय हर्बल्स के एंटी-हेयर फॉल शैम्पू में 2-इन -1 फॉर्मूला होने का दावा किया गया है जो आपके बालों को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है। यह नमी संतुलन बनाए रखने में मदद करता है जो टूटने के कारण बालों के झड़ने को रोकता है। शैम्पू में भृंगराज और ब्यूटिया फ्रोंडोसा होता है जो आपके बालों के रोम कूपो को मजबूत और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

इस हर्बल शैम्पू के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है :

  • अच्छी खुशबू है।
  • अच्छी पैकेजिंग है।
  • बजट के अनुकूल है।
  • सिलिकोन, पैराबेंस या अन्य रसायनों का प्रयोग नहीं किया गया है।हालाँकि इसमें सल्फेट होता है |

वादी हर्बल का आंवला शिकाकाई शैम्पू

Vaadi Herbals Amla-Shikakai Shampoo

टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू की इस लिस्ट में हमने वादी कंपनी के शैम्पू को भी शामिल किया है | डैंड्रफ और हेयर फॉल कंट्रोल के लिए वादी का आंवला-शिकाकाई शैम्पू एक ट्रिपल-एक्शन फॉर्मूला है जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हुए और आपके बालों को गहराई से कंडीशनिंग करते हुए सिर की त्वचा को स्वस्थ करता है। इसमें मौजूद शिकाकाई और रीठा प्राकृतिक क्लीन्ज़र हैं जो आपकी खोपड़ी को संक्रमण से मुक्त रखेंगे। शैम्पू में आंवला बालों की जड़ो को मजबूत रखता है तथा बालों को बढ़ाने में मदद करता है। यह बालों के झड़ने को रोकने और स्वस्थ बालों को बढ़ावा देता है।

इस हर्बल शैम्पू के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है :

  • बालों को साफ करता है।
  • बालों का गिरना रोकता है |
  • यह आपके बालों को अधिक रूखा सुखा बना सकता है |

जोवीस हेना और जिंसेंग एंटी हेयर लोस शैंपू 

Jovees Henna and Ginseng Anti Hair Loss Shampoo

यह अशोक के पेड़ से बनाया जाता है। इसमें मेहंदी और जिन्सेंग के गुण भी होते है। यह सिर को साफ करता है और सारी धूल और गंदगी निकालता है। बाजार में उपलब्ध टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू में से यह भी एक अच्छा विकल्प उभर कर सामने आया है |

सही शैंपू का चुनाव

  • जिस तरह से हम अपनी त्वचा के अनुरूप सौंदर्य प्रसाधनों का चुनाव करते हैं, ठीक उसी तरह यह भी ज़रूरी है कि हम अपने वालों के टेक्सचर के हिसाब से ही सही शैंपू का चुनाव करें। सिर्फ बाल धोने के नाम पर किसी भी शैंपू का इस्तेमाल बिलकुल न करें। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है। इसलिए वह भी ज़रूरी नहीं कि अगर सामने वाले को उसका शैंपू सूट करता है तो आपको भी वही शैंपू सूट करे। अगर आप तैलीय बालों के लिए शैंपू का चुनाव कर रहे हैं तो ऐसा शैंपू चुनें जिसमें हिना, नीबू और टी ट्री ऑयल जैसे पदार्थ मौजूद हों, ताकि आपके तैलीय वालों को पूरा पोषण मिल सके। लेमन और टी ट्री ऑयल के प्रयोग से आपके बाल बनेंगे मजबूत, डेंड्रफ फ्री और रेशम जैसे मुलायम रूखे व बेजान बालों के लिए भी नैचरल शैंपू का प्रयोग करें।

शैंपू करने का सही तरीका

  • शैंपू करने से पहले बालों को अच्छी तरह गीला कर लें। फिर थोड़ा सा शैंपू हाथों में लेकर दोनों हाथों के सहारे से सिर पर अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रखों कि बालों को कसकर न रगड़े कसकर रगड़ने से आपके बाल टूट सकते हैं। इसलिए हलके हाथों से बालों में दो मिनट तक मसाज करें। फिर शैंपू से अच्छी तरह से साफ़ कर लें। अगर जरूरत हो तभी दोबारा शैंपू करें। शैम्पू और कंडिशनर करने के सही तरीको के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर जाकर पूरा आर्टिकल पढ़ें | उम्मीद करते है की हमारे इस प्रयास से आपको अपने टूटते झड़ते बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू को चुनने में अब आपको काफी सहूलियत होगी |

Keywords (best herbal ayurvedik shampoo india, top 5 shmpoo, hair fall shampoo, best shampoo for hair fall and hair growth in india ) 

New-Feed

Leave a Comment