एलोवेरा से हटाएं चेहरे की झुर्रियाँ, पिम्पल

एलोवेरा (ग्वारपाठा) त्वचा पर जादू की तरह काम करता है इसीलिए कॉस्मेटिक्स या सौन्दर्य उत्पादों में एलोवेरा का इस्तमाल बहुत बड़ी मात्र में किया जाता है क्योंकि एलोवेरा में पाए जाने वाले दो रासायनिक तत्व Polysaccharides और Lignin त्वचा की तीनो परतो में जाकर बैक्टीरिया और फालतू ऑइल को त्वचा से बाहर निकाल देता है जिससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते है, इसके अलावा एलोवेरा म्रत त्वचा (डेड स्किन सेल्स) को हटाकर नई त्वचा सेल्स को बनाता है जिससे त्वचा सुंदर तथा स्वस्थ हो जाती है | एलोवेरा को सिर्फ नेचुरल रूप में इस्तमाल करने से ही त्वचा की बहुत सारी बीमारियाँ दूर हो जाती है जैसे एलोवेरा के गूदे और रस से चेहरा साफ़ करने से चेहरा कोमल और चमकीला हो जाता है |

एलोवेरा जेल बनाने का तरीका (Make Aloe Vera Gel At Home) – सबसे पहले Aloe Veraकी ऊपरी  सतह को काटें अंदर से एक पानी जैसा चिपचिपा गाढ़ा पदार्थ निकलेगा जो स्वाद में कड़वा होता है इसे किसी एयर टाइट बोतल में बंद करके फ्रिज में रखे बस एलोवेरा जेल उपयोग के लिए तैयार है | इसको हर रोज चेहरे पर लगाने से त्वचा चमक उठेगी और त्वचा में कसावट भी आयेगी | आप चाहे तो इसको सारे शरीर पर मल सकते है इससे त्वचा साफ़, सुंदर ,बेदाग और कोमल हो जाएगी|

Aloe Vera For Freckled, Acne, Wrinkles / एलोवेरा से चेहरे की झुर्रियां हटाने का उपचार

 

aloe vera for pimples marks एलोवेरा
gwarpatha aleo vera for face skin
  • Aloe Vera का गूदा (Pulp) और बेसन मिलाकर चेहरे पर रात को लेप करें तो झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
  • नीबू के छिलकों को पीसकर एलोवेरा के गूदे के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
  • मुँह पर कहीं भी काले दाग या चकते हों तो टमाटर के साथ एलोवेरा के गूदे को मिलाकर लेप करें, काली झाइयाँ एवं पुरानी झुर्रियाँ भी दूर हो जाती हैं।
  • Aloe Vera के गूदे में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर चेहरे पर मलें तो झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
  • Aloe Veraके गूदे में चिरौजी को पीसकर लेप करें तो त्वचा की सलवटें मिट जाती हैं।
  • चंदन का बुरादा, जायफल तथा कालीमिर्च समान भाग में लेकर एलोवेरा के गूदे के साथ पीसकर लेप बनाएँ। इस लेप को चेहरे पर लगाने से झाइयाँ, मुँहासे मिट जाते हैं।
  • मंजीठ का पाउडर  1 चम्मच, ग्वारपाठे के पत्तों का गूदा 4 चम्मच लेकर आधा चम्मच भर हल्दी मिलाकर, नहाने से पहले  चेहरे की त्वचा पर लेप करें तो कुछ ही दिनों में चेहरे की त्वचा सामान्य हो जाती है।
  • नीबू (Lemon) के छिलकों को पीसकर देसी घी में मिलाकर Aloe Vera के रस के साथ गरम करके उबटन की तरह प्रतिदिन मलें तो झुर्रियाँ जाती रहती हैं।

How to use Aloe Vera on face for Pimples and Dark Spots /एलोवेरा से चेहरे की कील मुहासे हटाने का उपचार

  • नीम के पेड़ की छाल का रस Aloe Vera के गूदे के साथ मिलाकर गरम करें एवं चेहरे पर लगाएँ, मुँहासे एवं काले तिल के निशान भी साफ हो जाते हैं। यह भी पढ़ें – झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय 
  • दही, चोकर और एलोवेरा का गूदा मिलाकर मुँहासों पर लगाने से वे शीघ्र सूखने लग जाते हैं।
  • देशी पान की जड़ और एलोवेरा का रस गरम करके नहाने से पहले चेहरे पर लगा लें, दो सप्ताह में मुँहासे हमेशा के लिए निकलना बंद हो जाते हैं।
  • अजवायन, तुलसी के पते, शहद (Honey) और Aloe Vera का गूदा मिलाकर चेहरे पर मलें, रंग गोरा होकर चेहरा चमकदार हो जाता है। एलोवेरा के बेहतरीन नुस्खे : दाद, खुजली, घाव, फोड़े-फुंसियों और जली त्वचा के इलाज के लिए
  • गाय का दूध, अरारोट और एलोवेरा का गूदा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। बाहर जाते समय मेकअप के तौर पर इसे लगाएँ। चेहरे पर चमक बढ़कर सुंदरता आ जाती है।
  • ग्वारपाठे के गूदे में पिसा हुआ नमक मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का फटना ठीक हो जाता है।
  • खीरे के टुकडो को पीसकर रस निकालें-इस रस के समान मात्रा में एलोवेरा के गूदे का रस लेकर फटी त्वचा पर मलें तो त्वचा का रूखापन चला जाता है। जानें गर्मी में मेकअप करने के विधि-Summer Makeup
  • नाभि पर रात को ग्वारपाठे का गूदा सरसों के तेल में पका कर लगाने से चेहरे पर दाग कम हो जाते हैं।
  • बेसन में पिसी हुई हल्दी मिलाकर उसमें ग्वारपाठे का रस गरम करके डालें और तैयार लेप या उबटन को तैलीय त्वचा पर मसले तो चेहरे का तैलीयपन ठीक हो जाता है। चेहरे पर बार-बार पसीने की शिकायत भी दूर हो जाती है। पिंपल्स हटाने के लिए घरेलू उपाय
  • ग्वारपाठे का लेप चेहरे पर लगाने बाद जैसे जैसे वह सूखेगा तब त्वचा में तनाव और खिचाव महसूस होगा इसके लिए आप लेप धोने के बाद एलोवेरा क्रीम या दूध की मलाई या फिर अन्य कोई चिकनाई लगायें इससे खिंचाव बंद हो जायेगा |
  • वैसे तो ऑर्गेनिक एलोवेरा का प्रयोग करना बेहतर होता है परंतु किसी कारणवश अगर यह आपके पास उपलब्ध नही हो तो आप पतंजलि एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते है| सबसे पहले पहले चेहरे को स्वच्छ पानी से धोकर साफ कर लें, और फिर थोडा सा जेल हथेली पर लेकर इसे क्रीम की तरह चेहरे पर लगाये , अगर आप चाहें तो इसे फेसपैक में भी मिला कर लगा सकते हैं |

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

12 thoughts on “एलोवेरा से हटाएं चेहरे की झुर्रियाँ, पिम्पल”

    • अवधेश जी ,
      इस पोस्ट में बताए गये नुस्खे अजमाए जरुर पिंपल्स जरुर ठीक हो जायेंगे | या फिर पढ़ें यह पोस्ट —>> पिंपल्स हटाने के लिए घरेलू उपाय http://healthbeautytips.co.in/pimples-on-face-treatment-at-home-hindi/

      धन्यवाद !!
      सीमा गौतम
      हेल्थ ब्यूटी नुस्खे

    • mere chehre par bhi bohat pimples hai isliye main alovera bhi lagana chalu kiya hai to kya aap muze bata sakte hai ke isse kam honge ya nahi..???

  1. mere chehre par bhi bohat pimples hai isliye main alovera bhi lagana chalu kiya hai to kya aap muze bata sakte hai ke isse kam honge ya nahi..???

    Reply
    • साहिल जी आप अपने चेहरे पर नियमित रूप से भाप लें, कम-से-कम सप्ताह में एक बार। यह त्वचा को साफ़ करती है और ग्रंथियों को खोलती है, जिससे त्वचा से अतिरिक्त तेल /वसा निकल जाती है और मुंहासे उत्पन्न नहीं होते। और ये घरेलू नुस्खे आजमायें http://healthbeautytips.co.in/keel-muhaso-ka-nimbu-se-ghrelu-upchar/

Leave a Reply to Santosh Rathaur Cancel reply