साबुन का इस्तेमाल करें पर जरा संभलकर-Bath Soap

जानिए साबुन के नुकसान और अपनी त्वचा के अनुसार सही साबुन कैसे चुने ? क्या नेचुरल चीजे साबुन से बेहतर विकल्प हो सकती हैं ?  त्वचा के सौंदर्य और उसकी सफाई करने में साबुन का प्रयोग प्राय सभी करते है। यदि आपकी त्वचा पहले से ही स्वस्थ, कोमल और कांतिमय है, तो फिर आपका रूप बिना मेकअप किए भी आकर्षक लगेगा। फिर भी शरीर की बाहरी त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए उसकी सफाई करना जरूरी होता है। शरीर की गंदगी और मिट्टी, धूल, मैल व पसीने को धोने में साबुन का प्रयोग करना जरुरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की सही प्रकार का साबुन का प्रयोग ना करने से त्वचा को उलटे नुकसान भी हो सकता हैं ? इन्ही सब शंकाओ का निवारण इस लेख में किया गया हैं |

साबुन के प्रकार :

सबसे पहले कपड़े धोने के साबुन को बनाया गया था, फिर उसमें सुधार करके नहाने और शेविंग करने  का साबुन बनाया गया था। आजकल कीटाणुनाशक साबुन, ग्लिसरीन वाले पारदर्शक साबुन, नीम के सत्व से बना साबुन, चंदन, गुलाब, मोगरा, चमेली आदि की खुशबू से युक्त साबुन, लिक्विड साबुन भी मिलने लगा है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि कपड़े धोने का साबुन शरीर की सफाई करने के लिए प्रयोग में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में सोडा होने के कारण यह त्वचा पर जलन, खुजली, दरारे पैदा कर सकता है। कपड़े धोने के साबुन में सोडा और चिकनाई का अनुपात एक और पांच का होता है। अच्छे साबुन में निम्न चार विशेषताएं होती हैं- 1. उनमें स्वतंत्र क्षार (Free alkalis) नहीं होते, 2. इस्तेमाल के समय चटकते नहीं हैं 3. अल्कोहल में पूरी तरह घुल जाने वाले होते हैं 4. नमी की मात्रा 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होती।

साबुन का त्वचा पर नुकसान : 

साबुन का नुकसान side effects of soap
Choose right soap for your skin.
  • जब हम शरीर पर साबुन को लगाते हैं, तो पानी से तैयार साबुन का घोल हमारे शरीर से धूल, मैल, अनेक प्रकार के जीवाणुओं को बहाकर नष्ट कर देता है। मगर बार-बार साबुन लगाते रहने से त्वचा की स्वाभाविक चिकनाई और अम्लता भी साबुन में मिले केमिकल के कारण कम होती रहती है, ध्यान रहे चिकनाई त्वचा को फटने से और अम्लता बहुत से रोगों के कीटाणुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोकती है।
  • साबुन बनाने में इस्तमाल होने वाले तेज़ रसायनों की महक को दबाने के लिए उसमे ज्यादा तेज़ खुशबू का प्रयोग किया जाता हैं |
  • Sulfates नाम के केमिकल को ज्यादा झाग बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है sodium lauryl sulfate से त्वचा का कुदरती तेल निकल जाता हैं |

समान्यत साबुन 5 प्रकार के होते हैं :

  • रसायन वाले साबुन – अगर आपकी स्किन सामन्य हैं तो अक्सर सभी लोग बिना किसी खास पड़ताल के ज्यादातर इन्ही साबुनों का प्रयोग करते है जो लगभग सभी ब्रांड बनाते है | इन साबुनों में सुगंध, डिटर्जेंट या अन्य रसायनों होते हैं जो हमारी त्वचा को साफ कर सकते हैं लेकिन ये त्वचा से नमी भी कम कर देते हैं।
  • ग्लिसरीन: ग्लिसरीन साबुन बनाने की प्रक्रिया का एक उप-उत्पाद है जो निर्माताओं द्वारा लोशन जैसी अन्य उत्पादों को बनाने के लिए निकाला जाता है। ग्लिसरीन साबुन आम तौर पर पारदर्शी (आर-पार दिखने वाले ) होते हैं और आपकी त्वचा की नरम बनाये रखने में मदद करते हैं । जिन लोगों के एलर्जी , सफेद दाग या सेंसेटिव स्किन होती है उनके लिए ग्लिसरीन युक्त साबुन अच्छा होता है।
  • हल्के रसायनों से बने साबुन (हर्बल साबुन ): इस प्रकार के साबुन में मॉइस्चराइजिंग क्लीनर्स होते हैं जो त्वचा की नमी को हटाए बिना त्वचा को साफ करते हैं। अक्सर ये हर्बल या आयुर्वेदिक कम्पनियों द्वारा बनाये जाते है और इनमे ‘दूध’,मलाई, हल्दी से बना होने का दावा किया जाता हैं। ये नियमित साबुन से ज्यादा महंगे होते हैं लेकिन संवेदनशील या शुष्क त्वचा वाले लोगों के लिए अच्छे होते है |
  • एंटी बैक्टीरियल साबुन: एंटी बैक्टीरिया साबुन में टीरिक्लोसैन की ज्यादा मात्रा होती है जो कि शरीर पर कई दुष्प्रभावों के लिए जाना जाता है। ये साबुन त्वचा को ज्यादा सुखा देते हैं | लेकिन जब व्यक्ति किसी संक्रमण से पीड़ित हो या किसी बीमारी में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। सामान्य अवस्था में इनका उपयोग नहीं करना चाहिए |
  • अरोमाथैरेपी वाला साबुन- यह साबुन एसेंशियल ऑयल और सुगंधित फूलों के अर्क से तैयार किये जाते हैं। इनका प्रयोग करने से शरीर को आराम मिलता हैं और दिमाग को शांति भी मिलती हैं | अधिक जानकारी के लिए पढ़ें यह पोस्ट जानिए क्या है Aromatherapy और घर पर इसे कैसे करते हैं ?

साबुन कैसा हो? करें साबुन का चुनाव अपनी त्वचा के अनुसार : 

साबुन वही प्रयोग में लें, जो त्वचा पर सूट करे और उस पर कोई री-एक्शन या दुष्प्रभाव पैदा न करता हो। जैसी त्वचा हो, उसी के अनुसार साबुन का प्रयोग अच्छा रहता है।

  • खुश्क त्वचा पर साबुन का प्रयोग कम ही करें। ऐसी त्वचा के लिए पारदर्शक ग्लिसरीन युक्त साबुन लाभदायक है। तैलीय त्वचा वाले इस साबुन का प्रयोग ना करें |
  • रूखी अथवा तैलीय त्वचा पर सौंदर्य निखार के लिए बेवजह अधिक साबुन का इस्तेमाल करना हानिकारक होता है। अत: जहां तक हो सके साबुन का कम से कम प्रयोग करें और उत्तम क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें।
  • साबुन से त्वचा ड्राई हो जाती है इसलिए अगर आप साबुन की जगह दही का उपयोग करें तो इससे त्वचा में निखर के साथ साथ नमी भी बनी रहेगी | दही से सवारें त्वचा और बालों को 22 टिप्स
  • चेहरे को भी कभी साबुन से ना धो कर हमेशा हल्‍का फेस वॉश ही इस्‍तमाल करना चाहिये।
  • साबुन के केमिकल त्वचा पर मौजूद ख़राब जीवाणुओं की साथ साथ अच्छे जीवाणुओं को भी मार देते है | साथ ही ज्यादा साबुन से त्वचा में विटामिन डी की भी कमी हो जाती हैं |
  • दिन में बार- बार साबुन से मुंह ना धोएं |
  • साबुन का एक बार प्रयोग करने के बाद उसे धोकर जरुर रखें और किसी और का साबुन इस्तमाल ना करें |
  • नहाने वाले साबुन को कपड़े धोने वाले साबुन के आस पास या एक दुसरे के उपर ना रखें इससे हानिकारक रसायन नहाने वाले साबुन में मिलकर आपकी त्वचा को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकते हैं |

प्राकृतिक चीजों से पायें सौंदर्य ये हो सकते हैं साबुन का अच्छा विकल्प :

  • बहुत पहले जब साबुन नहीं था, तो उस प्राकृतिक चीजें, जैसे आंवला, रीठा, गुलाब, दूध, दही व बेसन आदि चीजो से ही त्वचा की कोमलता और स्निग्धता को बनाए रखा जाता था।
  • इन प्राकृतिक चीजों में त्वचा की पुष्टता के लिए विटामिन्स, कैल्शियम और चिकनाई विद्यमान रहते हैं। इन्हीं वस्तुओं को मिलाकर उबटन बनाया जाता था। इसके प्रयोग से चेहरे की सफाई भी हो जाती है और साथ-साथ मालिश भी।
  • त्वचा की सफाई के लिए साबुन की जगह उबटन का प्रयोग करें। पढ़ें यह पोस्ट – 25 बेहतरीन घरेलू उबटन चेहरे पर निखार लाने के लिए |
  • सबसे आसानी से बनने वाला साबुन का विल्कप : आधी कटोरी बेसन, एक चम्मच तेल, आधा चम्मच पिसी हल्दी, एक चम्मच दूध और आधा चम्मच गुलाबजल चाहे तो खुशबु के लिए परफ्यूम या इत्र लेकर इन सभी को मिला लें। इसमें आवश्यक मात्रा में पानी मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें। शरीर को गीला करके साबुन की जगह इस लेप को सारे शरीर पर मलें और नहा लें। सर्दियों में सरसों का तेल और दुसरे मौसम में नारियल, मूंगफली या जैतून का तेल उबटन में डालें । मुलतानी मिट्टी लगाकर नहाना भी लाभदायक है।
  • पतंजलि साबुन – पतंजलि द्वारा निर्मित कुछ पोपुलर हर्बल साबुन हैं , पतंजलि मुल्तानी मिट्टी साबुन पतंजलि नीम कांति और पतंजलि एलोवेरा कांति साबुन | इनमे से मुल्तानी मिट्टी साबुन त्वचा में खुश्की पैदा नहीं करता है यह हलके पीले रंग का मोगरे की हल्की महक वाला होता है और यह तैलीय त्वचा के लिए भी उपयोगी है | इसके आलावा कई अन्य कंपनी भी हर्बल साबुन बनती है इनमे से जो भी आपकी त्वचा पर सूट करें आप उसका प्रयोग कर सकते हैं |

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

Leave a Comment