सांवली त्वचा के लिए मेकअप करने की विधि

सांवली त्वचा का मेकअप कैसे किया जाये ? अक्सर यह सवाल पूछा जाता है | साथ ही सांवले रंग वाली स्त्रियों को इस गलतफहमी के कारण अक्सर हीन भावना का शिकार भी होना पड़ता है की वह मेकअप से अपनी त्वचा की रंगत को गोरी त्वचा के मुकाबले अच्छे से नहीं निखार सकती है | अपनी इस मनोस्थिति से निकलने के लिए नए-नए सौन्दर्य उत्पाद ट्राई करती है पर ज्यादातर संतुष्टि नहीं मिलती हर समय मन में शंका बनी रहती है |

वैसे यह सब सिर्फ एक वहम के कारण होता है जो बहुत पहले से लोगो के दिमाग में बैठ गया है| रंग का सांवला या गोरा होना तो कुदरती है, जिसे बदला नहीं जा सकता। लेकिन हां ! सांवले रंग में कुछ मेकअप सम्बंधी टिप्स जानकर उसमे निखार अवश्य लाया जा सकता है। यहां हम ऐसे ही कुछ टिप्स दे रहे हैं , जिनसे सांवली त्वचा पर भी बढ़िया मेकअप किया जा सकता है | दरअसल अब वो समय अब चला गया है जब सिर्फ गोरी त्वचा के लिए मार्केट ने ढेर सारे प्रोडक्ट मौजूद होते थे परन्तु अब सांवली त्वचा के लिए भी विभिन्न विकल्प बाजार में आसानी से मिल जाते है |

सांवली त्वचा का मेकअप / Best makeup Tips for Indian dusky skin Women

  • सांवली त्वचा के लिए Makeup Foundation सौ प्रतिशत त्वचा से मेल खाता हुआ होना चाहिए या फिर एक शेड गहरा खरीद सकती हैं। अगर आपने त्वचा के रंग से हल्के रंग का Makeup Foundation इस्तेमाल किया हो तो इसका रंग चेहरे पर अलग से नजर आएगा।
  • चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए Makeup Foundation से पहले केसीलर का प्रयोग करें। ज्यादातर केसीलर सफेद या गुलाबी रंगों में मिलते हैं इसलिए केसीलर खरीदते समय ध्यान दें कि यह आपकी त्वचा से मेल खाता हो वरना धब्बों के रूप में दिखाई देगा।
  • Makeup Foundation चेहरे के साथ गले पर भी लगाएं।
  • सांवली त्वचा पर स्मूथ फिनिश का प्रयास करना चाहिए। फाउंडेशन लगाने से त्वचा मुलायम तथा सुन्दर हो जाती है। सांवली त्वचा के लिए सही रंग के फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए कई ऐसे फाउंडेशन भी होते हैं, जो त्वचा को बेजान बना देते हैं।
  • त्वचा के रंग में निखार लाने के लिए हलके रंग से त्वचा को हाईलाइट करें। ऐसे कई फाउंडेशन हैं जिनका बेस क्रीम का होता है। उनका प्रयोग करें |
  • सांवली त्वचा पर कॉम्पेक्ट के बजाय इरिडिसेंट पाउडर से मेकअप सेट करें।
सांवली त्वचा sanwali twacha dusky skin makeup tips
Sanwali Twacha Makeup tips
  • सांवली त्वचा पर कॉपर ब्राउन , चॉकलेट ब्राउन रंग के मेकअप सामानों का उपयोग ज्यादा करें |
  • अगर यह उपलब्ध न हो तो गोल्डन रंग में शाइनिंग पाउडर को प्राकृतिक रंग के ब्लशर में मिक्स करें और ब्रश की सहायता से चेहरे पर इसका हल्का कोट लगाएं और फिनिशिंग टच दें।
  • जरूरत हो तो आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को आकार दें।
  • कपड़ों के रंग से मेल खाता हल्के रंग का शाइनी आईशैडो लगाएं। सांवले रंग के साथ हल्के रंगों के आईशैडो अच्छे लगते हैं।
  • सांवली त्वचा का मेकअप करते समय दिन के मेकअप में हाइलाइटर इस्तेमाल न करें। ईवनिंग पार्टी में आईब्रो के नीचे हाइलाइटर का हल्का-सा स्पर्श करें।
  • काजल का उपयोग करें , क्योंकि काजल गोरी महिलाओ की अपेक्षा सांवली त्वचा पर ज्यादा आकर्षक लगता है। काजल की पतली रेखा से आँखों को डिफाइन करें। पलकों के ऊपर भी पेंसिल आइलाइनर से काजल की पतली रेखा खींचें ।अब पलकों पर मस्कारे के दो कोट लगाए।
  • हल्के रंग की लिप पेंसिल से होंठों को आकार दें। अब हल्के रंग की फ्रॉस्टी लिपस्टिक को ब्रश की सहायता से होंठों पर लगाएं।
  • सांवली त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए हल्का शाइनी मेकअप करें।
  • वाइन आरेंज या कोरल रंगो से चेहरे को ब्लश करना चाहिए है। इससे सांवली त्वचा में निखार आता है। देखें – नींबू से कील-मुंहासे हटाने के 10 बेहतरीन उपाय |
  • लाल और मैरून बेस की लिपस्टिक के बजाय सॉफ्ट रंगों का इस्तेमाल करें।
  • परंपरागत परिधान के साथ मैच करते रंगों से लगाई गई कलात्मक बिंदी बहुत आकर्षक लगती है। ये बाजार में उपलब्ध हैं।

सांवली स्त्रियों के लिए ड्रेस और वेशभूषा सम्बंधी टिप्स / Dress Related Tips for dusky skin women.

  • अपने परिधान के लिए हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करें, जैसे आसमानी, गुलाबी, क्रीम, लाइट ब्राउन आदि, परंतु यदि लाल रंग पहनना पसंद हो तो ब्रिक रेड रंग का चुनाव करें।
  • टू पीस वेस्टर्न ड्रेसेज में लाइट ब्राउन रंग के ट्राउजर या स्कर्ट के साथ क्रीम रंग का टॉप चुनें।
  • मस्टर्ड रंगों की पूरी ड्रेस या फिर मस्टर्ड के साथ सफेद या ब्रिक रेड का मेल भी सांवले रंग पर अच्छा लगता है।
  • हल्के रंगों की सिल्क की सलवार-कमीज के साथ मैचिंग तांबई और सुनहरे रंगों के फिगरेटिव प्रिंट्स के डिजाइन वाला भारी दुपट्टा व्यक्तित्व को अलग ही आकर्षण देगा ।
  • कॉटन के हल्के रंगों के सलवार-सूट के साथ थोड़े गहरे रंग की मैचिंग एक रंग की लेसवाली चुन्नी सांवली रंगत को सूट करेगी।
  • हलके जामुनी ,हलका गुलाबी, मैरून, आसमानी, आदि रंग अधिक पहनें | विभिन्न टेक्सचर और रंगो के कपडे पहनने से बचें |
  • सांवली त्वचा वाले लोगो पर नीला, हरा और पीला रंग थोडा कम जंचता है इसलिए इनको एवोइड करने की कोशिश करें |
  • साड़ियों में चमकदार कपड़े न चुनकर, मैट फिनिश के कपड़े खरीदें। साटन सिल्क के बजाय प्योर सिल्क या क्रेप की साड़ियां सांवली-सलोनी रंगत पर ज्यादा अच्छी लगती हैं।
  • भारी बॉर्डर या पल्लू की साड़ियां सभी पर अच्छी लगती हैं। बस इतना ध्यान रखें कि साड़ियों का बेस रंग हल्का व बॉर्डर का रंग गहरा हो |
  • किसी खास मौके पर चमकदार सुनहरी जरी के बजाय तांबई सुनहरी रंग के या फिर ग्रेइश सिल्वर रंग के जरी के कपड़े खरीदें। सलीके से पहनी गई हर ड्रेस व्यक्तित्व में निखार लाएगी।   आंखों के मेकअप की विधि- खूबसूरत आंखों के लिए

सांवली त्वचा के लिए आभूषण सम्बंधी टिप्स / Jewelery and craftsvilla jewellery Tips for dusky skin women.

  • सोने के गहनों पर तांबे जैसी पॉलिश करवाने पर हल्की लाली लिए आभूषण सांवली रंगत पर खूब फबते हैं।
  • सांवली त्वचा पर प्लेन चांदी के गहने कम ही जंचते हैं, अगर आपको चांदी के गहनों का शौक है तो ऑक्सीडाइज्ड चांदी के गहने पहनें।

एक नजर इस पोस्ट पर भी – आँखों का मेकअप -Mascara लगाने की विधि

  • परंपरागत राजस्थानी गहनों में मीनाकारी के आभूषण, जो परिधान से मैच कर रहे हों, सांवली त्वचा पर खूब फबते हैं। इसी तरह लाख के जयपुरी आभूषण जो मैरुन, लाल, नीले रंगों में उपलब्ध हैं और जिन पर छोटे-छोटे नग जड़े होते हैं, खूबसूरत लगते हैं। यह भी पढ़ें – जानें गर्मी में मेकअप करने के विधि
  • दिन के वक्त कानों में मोती के हल्के टॉप्स के साथ एक लड़ी की मोती की माला पहनें । सांवले रंग पर मोती की आभा मोहक लगती है।
इसके अलावा सांवली त्वचा और अन्य सभी प्रकार की त्वचा की स्वाभाविक चमक बरकरार रखने के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी अन्य  बेहतरीन टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप पढ़ें और अमल में लाएं।

अन्य सम्बंधित लेख 

 

 

New-Feed

Leave a Comment