कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय – Rid Of Dark Knees

कोहनी हाथों का वह हिस्सा है, जहां सभी की नजर पड़ती है। खूबसूरत, साफ कोहनियां सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसके विपरीत सख्त बदसूरत, काली कोहनियां देखने में बहुत भद्दी लगती हैं। शरीर के सभी अंगों की भांति कोहनी की ओर भी पूर्ण ध्यान दें। कोहनी की देखभाल में प्रतिदिन 5 मिनट अवश्य लगाएं। इससे आपकी कोहनियां और भी सुंदर हो जाएंगी। इस पोस्ट में हम कोहनी का कालापन दूर करने के लिए आसान घरेलू नुस्खे बतायेंगे जिनकी सहायता से आप घर बैठे पा सकती है गोरी और आकर्षक कोहनियाँ |

कोहनी का कालापन दूर करने के 21 घरेलू उपाय

Top 21 Home Remedies for Dark Elbows and Knees.

कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय – Rid Of Dark Knees
Rid Of Dark Knees
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए नींबू के टुकड़े पर हल्की-सी फिटकरी बुरक लें और उसे अच्छी तरह कोहनियों पर मलें, 2-3 घंटे के बाद रगड़कर धो लें, कोहनियां साफ हो जाएंगी।
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए दो चार करी पत्ती को पीसकर उसके पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी और बेसन या फिर आटे में मिलाकर लगाये |
  • प्याज का रस लगाने से भी कालापन दूर होता है।
  • कच्चा पनीर रगड़ने से भी कोहनी नर्म, मुलायम व गोरी हो जाती है।
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए बेसन और दही का पेस्ट बीस मिनट तक लगा कर रखें हफ्ते में तीन चार बार इसका प्रयोग करने से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे |
  • दो चम्मच ओट मील का आटा लेकर उसमे दो चम्मच मलाई मिलाकर इस पेस्ट से कोहनियों की चार पांच मिनटों तक मसाज करें फिर पानी से धो लें |
  • कोहनी पर हल्दी का लेप लगाकर सूखने दें। थोड़ी देर बाद धो लें।
  • नींबू और मलाई का उबटन लगाकर रगड़ें। धीरे-धीरे कोहनी का कोहनी का कालापन दूर हो जायेगा |
  • एक चम्मच विटामिन इ के तेल में आधा चम्मच चीनी मिलाकर इस पेस्ट को दस मिनटों तक रख दें | अब इस पेस्ट से कोहनियों की मसाज करें, कोहनी का कालापन दूर करने का यह भी बेहतरीन उपाय होता है |
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए जैतून का तेल (Olive Oil) हल्का गर्म करके कोहनियों की नियमित मालिश करें |
  • हल्दी दूध और शहद को मिलाकर इसका पेस्ट कोहनी और घुटनों पर लगाएं तो एक हफ्ते में ही कोहनी का कालापन दूर हो जायेगा | हल्दी और दूध ब्लीचिंग के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। और शहद रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज रखने का काम करता है।
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए पहले एलोवेरा जेल लगाएं और सूख जाने पर धो दें। बाद में एक चम्मच बेकिंग सोडा में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और धीरे-धीरे हल्के हाथ से मसाज करें । अंत में रगड़ने के बाद पानी से धो लें।
  • नींबू व संतरे के छिलके रगड़ने से भी कोहनी की त्वचा गोरी हो जाती है।
  • टमाटर के छिलकों से यदि कोहनी को रगड़ा जाए तो जमा मैल साफ हो जाएगा ।
  • कोहनी अक्सर धूल जमने से रूखी हो जाती हैं और इनका रंग भी काला हो जाता है, कोहनी का कालापन दूर करने के लिए कच्चा आलू रगड़ें। यह भी पढ़ें – गर्दन का कालापन दूर करने के 18 प्रभावी घरेलू नुस्खे |
  • कोहनी पर यदि खीरे के टुकड़े मलें तो भी इनकी त्वचा साफ हो जाएगी।
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए खीरे के टुकड़े को काट कर कोहनी और घुटने पर नियमित रूप से रगड़ें। आपको फर्क नजर आने लगेगा। आँखों के नीचे काले घेरे खत्म करने के लिए पढ़ें यह लेख – डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे
  • जैतून के तेल में एक चम्मच चीनी को मिक्स कर लें और उसे कोहनियों पर लगा लें।
  • कोहनी का कालापन दूर करने के लिए चीनी को बेकिंग सोडा के साथ मिक्स कर के पेस्ट बना कर चार मिनट के लिये कोहनियों पर रगडे इसके बाद इसे 15 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड दें और अंत में पानी से धो कर बॉडी लोशन लगा लें।
  • दही एक ब्लीचिंग एजेंट होता है, जिसको आप सिरके के साथ मिला कर घुटनों और कोहनी का कालापन दूर करने के लिए लगा सकते हैं। एक नजर इस पोस्ट पर भी – हाथों को गोरा करने के 20 घरेलू उपाय
  • इन सबके अलवा कोहनी का कालापन दूर करने के लिए आप नारियल के तेल में नींबू का थोडा सा रस मिलाकर भी लगा सकते है |

कोहनी को सुंदर बनाने के लिए टिप्स 

  • अपनी कोहनी को टिकाकर बैठने की आदत न डालें।
  • तेज धूप में हमेशा पूरी बाजू के कपड़े ही पहनें।
  • कोहनी पर सनस्क्रीन लोशन लगाना भी लाभप्रद रहता है ।
  • कोहनी पर नींबू, ग्लिसरीन लगाएं। प्रतिदिन के उपयोग से कोहनी नरम हो जाएगी और मृत त्वचा भी निकल जाएगी।
  • कोहनी का कालापन दूर करने और इन्हें सुंदर कोमल बनाने के लिए , कोहनियों की प्रतिदिन साफ करें। इससे उन पर कालापन नहीं आता तथा वे सदैव सुंदर बनी रहती हैं।

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

 

New-Feed

2 thoughts on “कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय – Rid Of Dark Knees”

Leave a Comment