16 घरेलू फेस पैक सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए

Winter Face pack सर्दियों के मौसम में त्वचा की नियमित देखभाल बहुत जरूरी होती है। स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए घरेलू सौन्दर्य उपायों में फेस पैक बहुत लाभकारी होते है| खासकर सर्दियों के मौसम में क्योंकि इस मौसम में ठंड के कारण त्वचा रुखी सूखी और बेजान होने लगती है | सप्ताह में दो बार नीचे दिए गए फेस पैक लगाएं। ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं।

Homemade Winter Face Pack for Normal Skin / सर्दियों के लिए घरेलू फेस पैक बनाने की विधिसामान्य त्वचा के लिए

 

Homemade face pack for glowing skin in winter /Winter Face pack
Homemade face pack for glowing skin in winter
  • सबसे पहले एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें बादाम रोगन की डालें फिर दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। चेहरा साफ कर इसे बीस मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो दें। इससे सर्दियों में चेहरे ही त्वचा खिल उठती है |
  • Oats Face Pack For Fairness in Winter – एक चम्मच ओटमील, कुछ बूंद नींबू का रस और तीन चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। पंद्रह मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें।
  • एक चम्मच ओटमील, एक अंडे की जर्दी और एक चम्मच जैतून का तेल लें। इन्हें मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। चेहरे पर लगाकर सुखाएं। सूखने पर मलकर धो दें।
  • एक अंडे की जर्दी (egg yolk), एक चम्मच दूध का पाउडर, एक चम्मच सूजी, एक चम्मच शहद और थोड़ी सी दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर सुखाएं, फिर मलकर धो लें।
  • संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इसके दो चम्मच पाउडर में मलाई या दही डालकर फेंटें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो दें।
  • एक चम्मच शहद में एक चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं। चेहरे एवं गले की त्वचा पर लगाएं। अंत में सूखने पर धो दें।
  • नोट –फेस पैक हटाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। जाने 9 प्रकार के फेशियल- चमकता चेहरा पाने के लिए

सर्दियों में सूखी त्वचा की लिए फेस पैक / Homemade Face pack for dry skin in winter

  • सर्दियों में त्वचा का रूखापन खत्म करने के लिए गुलाब जल में ब्रेड (डबल रोटी) मिलाकर गाढ़ा पेस्ट लगाएं, मास्क को चेहरे पर पूरी तरह सूखने के बाद धो लें।
  • Winter Face pack –Eggएक चम्मच अंडे की सफेदी और एक बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर लगाने के तीस मिनट बाद धो लें। इससे आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में सुंदर और कोमल हो जाएगी, इस प्रयोग को सप्ताह में कम-से-कम दो बार करें।
  • अगर आपकी त्वचा शुष्क ( Dry Skin) है तो नहाने से पहले उबटन जरुर लगा लेना चाहिए। अंडे की जर्दी या जैतून का तेल, छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और उसमें गुलाब जल मिलाकर चिकना पेस्ट बनाएं |फिर हल्के गर्म पानी से मुंह को अच्छी तरह धोकर इस पेस्ट को तीस मिनट तक सप्ताह में दो बार लगाने से आपकी त्वचा सर्दियों में भी मुलायम और चिकनी हो जाएगी।
  • Winter Face pack – Milk रूखी त्वचा के लिए दूध से बना फेस – एक कप गुनगुने दूध में एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन, एक चौथाई छोटा चम्मच खाने वाला सोडा और एक चौथाई छोटा चम्मच बोरेक्स मिला लें। इस लोशन को चेहरे व गर्दन पर दस मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • रूखी त्वचा को कोमल व कांतिमय बनाने के लिए यह मॉइस्चराइजर घर पर ही बनाएं–  लगभग 12 चम्मच गुलाबजल में एक चौथाई छोटा चम्मच ग्लिसरीन, 1 छोटा चम्मच सिरका और एक चौथाई छोटा चम्मच शहद मिलाकर किसी कांच की बोतल में भरकर रख लें। इसे नियमित रूप से त्वचा पर क्लीजिंग करने के बाद लगाएं।
  • त्वचा अधिक खुश्क (Dry) हो तो फेस पैक लगाने से पहले चेहरे पर कुछ बूंद बादाम के तेल की जरुर लगा लेनी चाहिए|

सर्दियों में तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक  / Winter Face Pack For Oily Skin

Multani Mitti Face Pack for winter -सर्दियों में (Oily Skin) तैलीय त्वचा और ज्यादा चमकदार नजर आती है, इसके लिए क्लीजिंग स्क्रब का इस्तेमाल करें।

  • एक चौथाई कप मुल्तानी मिट्टी में एक चौथाई कप सूखे संतरे के छिलके का पाउडर और बड़ी चम्मच चंदन पाउडर या ओटमील मिलाकर इस मिश्रण को किसी डब्बे में रख लें। नहाने से पहले पानी में एक छोटा चम्मच मिश्रण मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा हर दूसरे दिन नियमित रूप से करें।
  • Winter Face pack – Glycerin – एक बड़ी चम्मच मिल्क क्रीम में कुछ बूंद ग्लिसरीन, एक चौथाई चम्मच कैस्टर ऑयल और कुछ बूंद गुलाबजल अच्छी तरह मिलाएं। इसे रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे, गर्दन व हाथों में लगाएं और रात-भर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • Homemade Honey Face Pack for Winter:- एक चौथाई कप दही, एक छोटा चम्मच शहद, एक बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर एक साथ मिला लें और चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें।

सर्दियों में त्वचा को चमकदार और गोरा बनाने के लिए फेस पैक / Homemade Face Pack For Fairness

  • सर्दियों में त्वचा का गोरापन बनाए रखने के लिए – एक अंडे की जर्दी, एक बड़ा चम्मच सिरका, एक चौथाई सरसों का तेल, इन सबके मिश्रण को जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए, चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। कुछ दिनों बाद आपकी त्वचा पर रौनक आ जाएगी।
  • एक चौथाई कप दूध में एक बड़ी चम्मच मसूर की दाल का पाउडर, छोटा चम्मच गुलाबजल, एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, आधा छोटा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। इससे त्वचा में चमक तो आती ही है, मृत कोशिकाए (Dead Skin Cells) भी निकल जाते हैं।

इन सब बेहतरीन फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा सर्दी के मौसम में भी कोमल कांतिमय और स्वस्थ बनी रहेगी ।

एज़्टेक सीक्रेट इंडियन हीलिंग क्ले डीप पोर क्लींजिंग मास्क

Aztec Secret Indian Healing Clay
Healing Clay Face Mask

Aztec Secret Indian Healing Clay त्वचा के पोर्स को अंदर तक साफ़ करता है | यह क्ले मिट्टी का मास्क कैल्शियम बेंटोनाइट मिटटी से बनाया गया है जो एक प्राकृतिक मेटेरिअल है | इस क्ले मिटटी मास्क को आप facials, body wraps, clay baths, foot soaks, chilled clay knee packs, hair masks की तरह इस्तमाल कर सकते है | इस फेस मास्क पाउडर की एक चम्मच मात्रा में सेब के सिरके को 2 चमच्च मिलाकर फेस पैक बना लें और 10 से 15 मिनटों तक लगा कर रखें फिर साफ़ पानी से धो लें | इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तमाल करें | ऑयली स्किन के लिए क्ले मिटटी का पैक सबसे अच्छा होता है हालंकि त्वचा के रोम छिद्रों की सफाई के लिए किसी भी तरह की त्वचा वाले इसका प्रयोग कर सकते है | इसके प्रयोग से त्वचा में चमक बनी रहती है, त्वचा कसी रहती है और सबसे जरुरी त्वचा के पोर्स साफ़ होते है जो मुंहासे और दाग धब्बे बनाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते है | इस फेस मास्क का प्राइस और बाकि जानकारियों के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लीक करें और अमेजन कंपनी की वेबसाइट पर देखें |

Health Tips:- जब भी आप कोई नया फेस पैक या फेस मास्क लगायें तो सबसे पहले हाथ या पैर की सख्त त्वचा पर लगाकर एलर्जी टेस्ट जरुर कर ले | चेहरे की कोमल त्वचा पर कोई भी नई क्रीम या  कॉस्मेटिक्स लगाने से पहले यह चैक करना बहुत जरुरी है की कहीं आपको उससे एलर्जी तो नहीं है |

अन्य संबंधित लेख 

New-Feed

4 thoughts on “16 घरेलू फेस पैक सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए”

Leave a Reply to HBT-Research-Team Cancel reply