Beauty Cosmetics के रख-रखाव से सम्बंधित टिप्स

Beauty Cosmetics (सौन्दर्य प्रसाधन) जिस तरह खूबसूरत दिखने में आपकी मदद करते हैं, उसी तरह इन प्रॉडक्ट्स की देखभाल करना भी बहुत जरुरी है। क्योंकि उचित देखभाल के आभाव के कारण अगर ये खराब हो गए तो पैसों की बरबादी तो होती ही है साथ ही इनका इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान भी पहुंचता है।

सौन्दर्य प्रसाधनों का उचित रख-रखाव और इस्तमाल के दौरान सावधानियां / Beauty Cosmetics Care & Precautionary Tips

 

  • Beauty Cosmetics का प्रयोग करने से पहले हाथ जरुर धो लेने चाहिए यदि गंदे हाथ से क्रीम आदि का इस्तेमाल करेंगे तो चेहरा तो खराब होगा ही साथ ही हाथों में चिपके कीटाणु क्रीम या लोशन के डब्बे में भी जा सकते है ऐसे में अगली बार अगर आप हाथ धोकर भी इनका इस्तमाल करेंगे तब भी कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उसमे कीटाणु पहले से मौजूद रहेंगे ।
  • Beauty Cosmetics में कभी पानी न मिलाएं। कई बार क्रीम या लोशन को पतला करने के लिए पानी मिला दिया जाता हैं। पानी मिलाने से Beauty Cosmetics के फॉर्मूले का बैलेंस बिगड़ ही जाता है और साथ ही सौंदर्य प्रसाधन के रंग और महक पर भी असर पड़ता है।
  • Beauty Cosmetics पर दिए गए निर्देशों का हमेशा पालन करें। उन्हें नजरअंदाज न करें।
  • लिपस्टिक को हमेशा ठंडी जगह पर रखें। अगर आपने अपने Cosmetics बाथरूम में रखने हैं तो ध्यान रहे कि उन्हें किसी बंद कैबिनेट में ही रखें।
Beauty cosmetics
essential-beauty-cosmetics-products-care-tips
  • किसी भी उत्पाद को खरीदते समय उसकी बन ने की तारिख और एक्सपायरी डेट अवश्य चेक कर लें | कई बार एक्सपायरी डेट में कम समय होता है जैसे दो माह या तीन माह , उसको न ही खरीदे तो बेहतर होगा क्योंकि इतनी जल्दी अक्सर क्रीम खत्म नहीं होती है इस स्थिति में आप छोटा पैक खरीद सकते है |
  • क्रीम्स और लोशन आदि को हमेशा रेफ्रिजरेटर में ही रखें। इन्हें खरीदते समय भी ध्यान दें कि बॉक्स का ढक्कन या ओपनिंग छोटी हो। छेद बड़ा होगा तो Cosmetic के अंदर गंदगी आसानी से जा सकती है।
  • Beauty Cosmetics को हमेशा तेज धूप और गर्मी से बचाना चाहिए |
  • उन सौंदर्य प्रसाधनों को कभी इस्तमाल नहीं करना चाहिए , जिनकी खुशबू में कुछ बदलाव महसूस हो या रंग हल्का और बदल गया हो। खुशबू उड़ जाना इस बात का संकेत है कि वह Beauty Cosmetics जैसे क्रीम, लोशन आदि खराब हो चुके है।
  • कभी-कभार क्रीम पतली हो जाती है या फिर कुछ गाढ़ी हो जाती है, उसी तरह किसी Cosmetic का रंग उड़ चुका होता है। ऐसे Beauty Cosmetics को फेंक देना चाहिए|
  • आमतौर पर Eye Shadow को छ: से बारह महीने के बाद इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मस्कारे की उम्र भी काफी कम होती है। कितनी ही अच्छी ब्रांड का मस्कारा क्यों न हो, छ: से आठ महीने के बाद प्रयोग में लेन से बचना चाहिए । एक बार सूखने के बाद पानी मिला कर इस्तमाल ना करें |
  • लिपस्टिक भी एक साल बाद प्रयोग नहीं करनी चाहिए।
  • पेंसिल को इस्तमाल करने के बाद उसको वापिस शार्प करके रख दे |
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी भी अपने Beauty Cosmetics को किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, चाहे वह आपकी सबसे करीबी दोस्त या रिश्तेदार ही क्यों न हो।

ब्यूटी पार्लर से बीमारी न लेकर आयें / Health & Hygiene Tips Before Go To Beauty Parlor

 

  • ब्यूटी पार्लर में Creams, Cosmetics, Gel, Hair Spray, Perfume आदि का प्रयोग किया जाता है। अगर पार्लर में इन सब Beauty Cosmetics का ठीक से रख रखाव नहीं किया है और समय या धन बचाने के लिए प्रसाधनो की देखरेख को अनदेखा किया है तो हो सकता है आप कई तरह की घातक बीमारियों को घर लेकर आए। पार्लरों से संक्रमण और बीमारियां लेकर ना आएं उनके लिए निम्न बातो का ध्यान रखें |
  • हमेशा ऐसे पार्लर का चुनाव करें जो साफ-सुथरा व प्रकाशयुक्त हों।
  • पार्लर में काम करते समय Beautician द्वारा हाथों पर दस्ताने का उपयोग करने से संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है।
  • बच्चों व संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं को बाल कटवाने के बाद Antiseptic Lotion का उपयोग करना चाहिए या मेडिकेटेड शैम्पू से बाल धो लेने चाहिए, ताकि किसी प्रकार की एलर्जी व संक्रमण न हो।
  • अगर आपको कोई एलर्जी, जुकाम व संक्रमण की बीमारी है तो ब्यूटी पार्लर जाते समय अपने खुद के Beauty Cosmetics सामान साथ लेकर जाना चाहिए। जानिए Cosmetics का गलत इस्तमाल क्यों है खतरनाक
  • पार्लर जाते समय जहां तक संभव हो सके, अपनी ही कंघी , ब्रश, पिन, नेल कटर, तौलिया, नैपकिन व गाउन लेकर जाना चाहिए।
  • मेकअप का सामान जैसे Eyeliner, Lipstick, Face Powder भी अपना ही इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।
  • ब्राइडल मेकअप के दौरान अपनी सौंदर्य सामग्री अपने साथ ले जाएं।

अन्य सम्बन्धित पोस्ट 

New-Feed

2 thoughts on “Beauty Cosmetics के रख-रखाव से सम्बंधित टिप्स”

Leave a Reply to sheeja paulos Cancel reply