कंडीशनर का उपयोग कैसे करे -Hair Conditioner Tips

कंडीशनर का उपयोग बालों के स्वास्थ्य के लिए एक जरुरत बन गया है क्योंकि प्रदूषण, दूषित पानी गर्मी, सर्दी, तेज धूप, हवा, धूल आदि कारणों से बालों की स्वाभाविक चमक खो जाती है। कंडीशनर के उपयोग से वह चमक लौटाई जा सकती है। कंडीशनिंग बालों की ऊपरी सतह क्यूटिकल्स को स्वस्थ रखती है। इससे बालों में चमक व चिकनाई बनी रहती है। हमारे बालों में सीबम (sebum) नामक पदार्थ पाया जाता है, जो बालों के लिए जरूरी है। समय के साथ यह सीबम कम होता जाता है। कंडीशनर के उपयोग से इस खोए हुए सीबम को वापस लाना है। इसके अलावा कंडीशनर बालों को सीधा भी करता है। अच्छी तरह से कडीशनिंग किए गए बाल आसानी से सुलझे रहते हैं। बाजार में अच्छी कंपनी के Herbal Conditioner खूब आसानी से मिलते हैं। अगर आप चाहे तो घर पर भी अच्छे कंडीशनर बना सकते है | देखें हमारा यह लेख – जाने घरेलू Hair Conditioner बनाने की विधि | हम बाजार में मौजूद और घरेलू कंडीशनर, दोनों ही के प्रयोग के बारे में यहां टिप्स दे रहे हैं |

कंडीशनर का उपयोग करने की सही विधि / Hair Conditioner Applying Tips.

  • लंबे बालों को स्वस्थ और चमकीला बनाने के लिए उन्हें नियमित रूप से कंडीशनर का उपयोग करना आवश्यक है।
  • बालों की जड़ों में कंडीशनर का उपयोग ना करें इससे रूसी होने की संभावना रहती है।
  • शैम्पू से बाल धोने के बाद बीयर मिले पानी से निथार लें। सुखाकर बालों की अपनी इच्छा के अनुसार सैट कर लें।
  • कंडीशनर का उपयोग हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करना चाहिए। इसकी आदत न डालें। यदि घर पर अपने आप ही कंडीशनर तैयार करना हो तो कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, उनका पालन करें।
  • कंडीशनर लगाने से पहले अपने बालों से अधिक पानी को सुखा लें। वरना कंडीशनर पतला और कम असरदार हो जाएगा !
  • बालों को धोने के बाद यदि बाल रूखे-रूखे लगें तो उन्हें अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। धोने के बाद बालों में कंडीशनर अवश्य लगाएं।
  • बालों को धोने के बाद गीले बालों में ही कंडीशनर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से सिर धो लें।
  • कंडीशनर बालों के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है। यह बालों को धूप, धूल, शुष्क हवाओं से बचाता है।
  • कंडीशनर पूरे बालों में अच्छी तरह लग जाए, इसके लिए मोटे दांते वाली कंघी का प्रयोग करें।
  • सिर धोने के बाद बालों की लंबाई के अनुसार एक या दो ढक्कन कंडीशनर लेकर उगलियों के पोरों की मदद से बालों पर लगाएं। फिर दस मिनट के बाद सिर धो लें।
कंडीशनर का उपयोग
कंडीशनर का उपयोग

अपने बालों के अनुसार करें सही हेयर कंडीशनर का उपयोग / Choosing the Right Conditioner for Your Hair Type.

  • प्रोटीन कंडीशनर का उपयोग (Protein Conditioner) : प्रोटीन युक्त यह कंडीशनर धुलाई के दौरान आपके बालों को चिकना करता है। हालांकि इसमें मौजूद प्रोटीन आपके सिर के भीतर नहीं जा पाता, लेकिन यह अस्थायी तौर पर आपके बालों में घनापन तो लाता ही है।
  • डीप कंडीशनर का उपयोग (Deep Conditioner) : इसमें तुरंत कंडीशनिंग करने के तमाम तत्व मौजूद होते हैं। यह कसंट्रेटेड फॉर्म में होते हैं। डीप कंडीशनर का मतलब है आपके बालों में लंबे समय तक कंडीशनर का रहना। यह अवधि तकरीबन 20 मिनट की होती है। डीप कडीशनिंग के दौरान हीट का प्रयोग भी कई बार होता है। डेमेज्ड बालों में डीप कंडीशनर काफी फायदेमंद साबित होता है। विशेषज्ञों की राय में ऐसे बालों में महीने में एक बार इस कंडीशनर का उपयोग अवश्य होना चाहिए।
  • लीव इन कंडीशनर का उपयोग (Leave-In Conditioner) : इसमें ब्लो डाइंग लोशन, बालों की चमक और घनेपन जैसी जरूरतों के लिए आवश्यक चीजें होती हैं। इन कडीशनर्स का प्रयोग हल्के सूखे शैम्पू किए गए बालों पर किया जाता है। यह बालों में तब तक लगा रहता है जब तक कि अगली बार सिर नहीं धोते। कंडीशनर बालों की चमक तो बढ़ाता है, लेकिन दो मुंहे बालों की समस्या के लिए कुछ नहीं कर पाता। Leave-In Conditioner- लगाने के बाद बालों को धोना आवश्यक नहीं होता | आप सीधे ही ट्यूब से बालों में लगा सकती हैं। बालों को मोटे दांतों वाली कंघी से फैला लें और सुखाकर मनचाहा स्टाइल बनाएं। दो मुहें बालों को ठीक करने के लिए देखें हमारा यह लेख – दो मुंहे बालों की रोकथाम के लिए सुझाव
  • इंस्टेंट कंडीशनर का उपयोग (Instant Conditioner) : यह बोतल या पैक से सीधे शैम्पू किए बालों में लगाया जाता है। इंस्टेंट कंडीशनर में प्राय: हर्बल चीजें-एलोवेरा, विटामिन, बाल्सम और लेनोलिन आदि मिले होते हैं। यह माइल्ड कंडीशनर होते हैं, जो बालों में चमक लाते है। इस कंडीशनर का उपयोग करने से पहले तौलिया लपेटकर बालों का अतिरिक्त पानी सुखा लेना चाहिए। बालों के लिए नीबू, दही सबसे बेहतर कंडीशनर होते हैं। देखें यह पोस्ट – दही से सवारें त्वचा और बालों को 22 टिप्स |
  • एक्सपायरी डेट शैंपू कंडीशनर लगाने से क्या होता है ? – expiry date शैंपू या कंडीशनर लगाने से इस ज्यादा प्रभावकारी असर नहीं छोड़ता है तथा कुछ मामलो में ये हो सकता है की ऐसे शैम्पू या कंडीशनर एलर्जीकारक भी हो जाएँ जिससे सफ़ेद बाल, बालों का झड़ना जैसी समस्या पैदा हो जाएँ |
  • क्या dove कंडीशनर के साथ किसी भी कंपनी का शैम्पू का यूज़ कर सकते है ? – आप ऐसा कर सकते है लेकिन सबसे अच्छा उपाय ये होता है की आप शैम्पू और कंडीशनर एक ही कंपनी का इस्तमाल करें |

अन्य सम्बंधित लेख 

New-Feed

5 thoughts on “कंडीशनर का उपयोग कैसे करे -Hair Conditioner Tips”

    • गोविन्द जी,
      यदि आपके बाल अधिक रूखे सूखे नहीं है तो एक दिन के बाद तेल लगायें क्योंकि conditioner में बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए पहले से ही कुछ तैलीय अंश मिलाये जाते है अधिक जानकारी के लिए पढ़ें यह आर्टिकल – http://bit.ly/2JYgK6R

Leave a Comment