48 ब्यूटी टिप्स मिनटों में ख़ूबसूरती पाने के लिए

ब्यूटी टिप्स – सभी की इच्छा रहती है कि वे सबसे अलग दिखें तथा आकर्षक लगें। इसके लिए सभी अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए ब्यूटी कास्मेटिक्स, अच्छे कपड़ो का प्रयोग करने के साथ-साथ सभी जरूरी उपाय करते हैं। एक दिन में कोई भी सुंदर नहीं बन सकता। इसके लिए नियमित देखभाल आवश्यक होती है। आपको आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए यहां कुछ ब्यूटी टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपके सौंदर्य में चार चांद लगा देंगे।

अजमाए ये ब्यूटी टिप्स बेहतर सौंदर्य पाने के लिए

48 ब्यूटी टिप्स मिनटों में ख़ूबसूरती पाने के लिए
Beauty Tips
  • मेकअप करने से पहले अपना चेहरा व गर्दन ठंडे पानी से धोएं, ताकि मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहे।
  • कन्सीलर का प्रयोग अपने चेहरे के दागों तथा कालेपन को छिपाने के लिए करें।
  • कन्सीलर चेहरे के रंग से एक शेड हल्का होना चाहिए
  • फाउंडेशन के स्थान पर अपनी त्वचा से मेल खाता पैन-स्टिक जो कि वाटर प्रूफ हो, इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ब्लश ऑन क्रीम वाला ही प्रयोग करें |
  • होंठों पर कोल्ड क्रीम लगाकर ही लिप ब्रश से आउटलाइन बनाएं। गहरे शेड की लिपस्टिक का प्रयोग उचित रहता है।
  • आई शैडो, लिपस्टिक व ड्रेस के रंगों में तालमेल व मैचिंग वाला रहना चाहिए। जैसे—गुलाबी ड्रेस हो तो गुलाबी, सिंदूरी, लाल व मैरून शेड खूब जंचते हैं। हां, हाइलाइटर अवश्य ही सुनहरा या चमकीला होना चाहिए।
  • बालो के स्टाइल को बनाए रखने में हेयर-स्प्रे प्रयोग में लाएं।
  • जेवरों को एक लय में ही पहनें यानी सोने के हार के साथ मोती के झुमके न पहनें, सोने के झुमके ही पहनें।
  • साड़ी, लहंगा व चुनरी पर विशेष ध्यान दें, इन्हें पिन-अप करें।
  • हमेशा टिश्यू पेपर, पाउडर व पफ तथा लिपस्टिक अपने पास रखें।
  • यदि गर्मियों के मौसम में हाथ-पैरों में जलन हो तो पके हुए पपीते को पीसकर हाथ-पैरों पर लगाने से जलन शीघ्र दूर हो जाती है।
  • चेहरे की थकान व तनाव दूर करने के लिए एक औस एस्ट्रिजेंट (astringent) में एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर बाद धो लें।
  • पांच चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच आइथल अल्कोहल, सभी को एक शीशी में डालकर हिलाएं और फ्रिज में ठंडा करने के बाद सुबह उठकर चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें।
  • हाथों की कोहनियों के कालेपन की दूर करने के लिए आधे नीबू को दस मिनट तक रगड़ें। खुरदरे हाथों पर मालिश ऑयल लगाने से वे आकर्षक और नर्म बने रहेंगे।
  • एड़ी को मुलायम बनाने के लिए ऐप्सम साल्ट को 700 मिली पानी में मिलाकर एड़ी उसमें डालकर धोएं।
  • गाढ़े रंग का फाउंडेशन मेकअप बिगाड़ देता है। आई-शैडो का चुनाव करते समय लाल और हल्के रंग का चुनाव करें क्योंकि इसे किसी भी शेड के साथ लगाया जा सकता है।
  • दांतों की चमक बढ़ाने के लिए गुलाबी, लाल या मैरून रंग की लिपस्टिक सही रहती है। आई शैडो देर तक टिका रहे, इसके लिए एप्लीकेटर को पहले पानी में डुबोकर फिर शैडो लगाएं।
  • पाउडर ब्लशर लगाने से पहले पेट्रोलियम जैली का एक पतला कोट लगाएं, इससे ब्लशर देर तक टिकेगा।
  • चेहरे के उभरे हुए स्पॉट पर रुई से गाढ़ा ब्लशर लगाएं। चेहरे की उभरी नसों पर रंग वाला लैवेंडर लगाएं।
  • फाउंडेशन दिन-भर टिका रहे, इसके लिए बिना तेल वाला मॉइस्चराइजर लगाए।
  • झाई या दाग मिटाने के लिए रात में कैलेमाइन लॉशन लगाकर सोएं।
  • गर्दन व चेहरे पर एक चम्मच नीबू और एक चम्मच नमक का घोल बनाकर रुई से लगाकर 10 मिनट तक लगा कर रखें |
  • दांतों पर यदि नीबू रगड़ा जाए तो दांत सफेद व मजबूत हो जाते हैं। यदि मेकअप उतारना हो तो रिमूवर क्रीम आंखों को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर रुकें और रुई से पोंछ दें, फिर ठंडे या कुनकुने पानी से चेहरा अच्छी तरह पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • काले और ब्राउन बालों में चमक लाने के लिए एक भाग नीबू का रस और चार भाग पानी मिलाकर शैपू करने के बाद बालों की जड़ों में लगाकर कुछ देर बाद धो लें।
  • बालों का धुंघरालापन दूर करने के लिए थोड़ा-सा मसाज ऑयल लेकर दोनों हाथों से बालों में ऊपर से नीचे की ओर रगड़ें।

आँखों के लिए ब्यूटी टिप्स

  • आई-ब्रो बनाने से पहले आई-ब्रो पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ें। इससे दर्द कम होगा।
  • आई-ब्रो बनाने से पहले प्लकर पर सैंड पेपर रगड़ें, इससे बाल निकालने में आसानी होगी।
  • उभरी हुई आंखों पर गीला रूमाल रखें और चम्मच के उल्टी ओर से धीरे-धीरे दबाएं।
  • चेहरे की सुंदरता दांतों से भी होती है, अतः दांतों को नरम ब्रश से गोलाई में घुमाकर साफ करें।
  • आई-ब्रो पेंसिल व लिपस्टिक लगाने से पहले उसकी क्वालिटी व रंग परखने के लिए हथेली के उल्टी ओर लगाकर देखें। यदि आंखों के नीचे काले घेरे हों तो ब्राउन व ग्रे रंग का आई शैडो कभी न लगाए ।
  • आंखों को बड़ा और सुंदर बनाने के लिए पहले हल्का शेड Eyelash के किनारे पर लगाएं, फिर गहरा शेड लगाएं। दोबारा हल्का शेड Eyelash पर लगाएं।
  • आंखों पर उभरे हुए छोटे-छोटे दाग को ब्राउन या काली आई पेंसिल लगाकर छिपाएं।
  • बरौनियों (Eyelash) को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए मस्कारा लगाने से पहले हल्का-सा फेस पाउडर लगाएं। यदि Eyelash पर सीधी और पतली लाइन न लग पाए तो Eyelash के किनारों पर छोटी-छोटी बिंदी लगाएं, फिर रुई से उसे आंख के एक किनारे से दूसरे किनारे पर हल्के से फैला दें।
  • यदि Eyelash पर मस्कारा ज्यादा लग गया हो तो उसे हटाने के लिए रुई में थोड़ा-सा कॉर्नेल ऑयल लगाकर साफ करें। मस्कारा लगाते समय ब्रश की गोलाई में घुमाएं, यदि ब्रश स्थिर रहेगा तो मस्कारा कहीं कम कहीं ज्यादा लगेगा। आंखें बड़ी, साफ व सुंदर लगें, इसके लिए पलकों के किनारे पर नीले रंग का आई लाइनर लगाएं।
  • निचली Eyelash पर सफेद आई-पेंसिल लगाने से भी छोटी आंख बड़ी दिखाई देती है। आंखों पर मेकअप करते समय यदि मेकअप थोड़ा भी बाहर निकले तो उसे तुरंत रिमूवर रुई से पोंछकर, दोबारा मेकअप करना चाहिए।
  • आंखों को धूप से बचाने के लिए गांगल्स (चश्मा) लगाएं, परंतु गॉगल्स का आकार आँखों के मेकअप को न ढके तथा उसका रंग भी आप पर जंचे |
  • आई-ब्रो के किनारे की ओर ऑफ-व्हाइट या हल्के हाइलाइटर लगाएं, इससे आंखें सुंदर और बड़ी लगेंगी। आईब्रो को घना बनाने के उपाय |

नाखूनों के लिए ब्यूटी टिप्स

  • नाखूनों की चमकीला बनाने के लिए नीबू का छिलका रगड़ें।
  • नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के बाद उंगलियों को बर्फ के पानी में डुबोकर रखें, इससे नेलपॉलिश की चमक भी बढ़ेगी और वह टिकाऊ भी रहेगी।
  • नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के लिए पहले बीच से नीचे की ओर लगाएं, फिर दोनों तरफ किनारे से नीचे की ओर लगाएं। इससे नेल पॉलिश बाहर नहीं आएगी।
  • त्वचा पर नेल पॉलिश लगाने के लिए पहले बीच से नीचे की ओर लगाएं, फिर दोनों किनारे से नीचे की ओर लगाएं। इससे नेल पॉलिश बाहर नहीं आएगी। त्वचा की सिल्की बनाने के लिए पूरे मेकअप के बाद हल्का-सा पाउडर लगाएं। नाखूनों की देखभाल के लिए टिप्स

होठों के लिए ब्यूटी टिप्स

  • लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों से बाहर न निकले, इसके लिए टोनिंग लिप-लाइनर लगाएं। लिप लाइन ठीक है या नहीं, यह जानने के लिए होंठों को दांतों पर रगड़ें। लिपस्टिक देर तक टिकी रहे, इसके लिए होंठों पर पहले लिक्विड फाउंडेशन लगाएं, थोड़ी देर बाद हल्का-सा पाउडर भी लगाएं तब लिपस्टिक लगाएं।
  • फटे और खुरदरे होंठों पर रात को दूध की मलाई रगड़ें।
  • लिपस्टिक देर तक टिकी रहे, इसके लिए होंठों पर पहले कॉनसेलरस्टिक लगाएं, बाद में लिपस्टिक लगाएं।
  • लिपस्टिक लगाने के बाद टीनिंग लिप लाइनर लगाएं
  • बाहर जाने पर चेहरे पर यदि ज्यादा चमक हो तो फ्रेशनर को रुई से चमक वाली जगह पर लगाएं, फिर उस जगह पाउडर लगाएं।
  • इनमें से किसी भी उपाय को करने में मुश्किल से 2-3 मिनट लग सकते हैं, परंतु ऐसा करने से आपका सौंदर्य खिला-खिला रहेगा।  होठों की देखभाल के लिए 24 जरुरी टिप्स |

अन्य सम्बंधित पोस्ट 

New-Feed

Leave a Comment